बिहार में सर्वाधिक आम का उत्पादन होता है-
A) सारण
B) मुजफ्फरपुर
C) पटना
D) वैशाली
Answer : B
Description :
बिहार में सर्वाधिक अमरुद का रोहतास, अन्नानास का किशनगंज, केला का मुजफ्फरपुर, नारियल का पूर्णिया, नींबू का पं चंपारण एवं लीची का सर्वाधिक उत्पादक जिला मुजफ्फरपुर है। बिहार में आम क्षेत्रफल एवं उत्पादन दोनों ही मामलों में सर्वाधिक महत्वपूर्ण फल है। देश में अमरुद उत्पादन में सबसे बड़ा राज्य बिहार है। मुजफ्परपुर में लीची सहित आम का सर्वाधिक उत्पादन होता है। देश में बिहार अन्नानास का तीसरा बड़ा तथा आम का चौथा बड़ा उत्पादक राज्य है।
Related Questions - 1
बिहार में सर्वाधिक शाखा किस बैंक की है?
A) पंजाब नेशनल बैंक
B) सैंट्रल बैंक
C) बैंक ऑफ इंडिया
D) भारतीय स्टेट बैंक
Related Questions - 2
महात्मा गांधी चम्पारण किसके निमंत्रण पर गए थे?
A) राजेन्द्र प्रसाद
B) जयप्रकाश नारायण
C) राजकुमार शुक्ल
D) अब्दुल बारी
Related Questions - 3
भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में गया के कुर्था थाने पर झंडा लहराने की कोशिश में कौन मारे गए थे?
A) कुलानंद वैदिक
B) जगलाल चौधरी
C) कपिलमुनि
D) श्याम बिहारी लाल
Related Questions - 4
भारत में सब्जी उत्पादन राज्यों में बिहार का स्थान है-
A) चौथा
B) पाँचवां
C) तीसरा
D) दूसरा
Related Questions - 5
भोजपुरी भाषा बोलने वाले प्रमुख जिलों में कौन-सा जिला शामिल नहीं हैं?
A) आरा
B) सारण
C) पू. चम्पारण
D) पटना