Question :

बिहार में सर्वाधिक आम का उत्पादन होता है-


A) सारण
B) मुजफ्फरपुर
C) पटना
D) वैशाली

Answer : B

Description :


बिहार में सर्वाधिक अमरुद का रोहतास, अन्नानास का किशनगंज, केला का मुजफ्फरपुर, नारियल का पूर्णिया, नींबू का पं चंपारण एवं लीची का सर्वाधिक उत्पादक जिला मुजफ्फरपुर है। बिहार में आम क्षेत्रफल एवं उत्पादन दोनों ही मामलों में सर्वाधिक महत्वपूर्ण फल है। देश में अमरुद उत्पादन में सबसे बड़ा राज्य बिहार है। मुजफ्परपुर में लीची सहित आम का सर्वाधिक उत्पादन होता है। देश में बिहार अन्नानास का तीसरा बड़ा तथा आम का चौथा बड़ा उत्पादक राज्य है।


Related Questions - 1


'आजाद दस्ता' नामक संगठन का गठन किस उद्देश्य से किया गया था ?


A) भारत को स्वतन्त्र कराने के लिए
B) अंग्रेजों के विरुद्ध आतंकवादी कार्रवाई के लिए
C) सरकार को युद्ध कार्य में सहयोग पहुँचाने के लिए
D) अंग्रेजों की हत्या करने के लिए

View Answer

Related Questions - 2


मगध साम्राज्य में कलिंग का विलय सर्वप्रथम किसने किया था ?


A) चन्द्रगुप्त मौर्य ने
B) बिम्बिसार ने
C) अशोक ने
D) महापद्मनंद ने

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में भवानी मन्दिर क्रान्तिकारी संस्था की स्थापना किसने की थी ?


A) रामप्रसाद बिस्मिल
B) बजरंग सहाय
C) भूपेन्द्र नाथ दत्त
D) शचीन्द्रनाथ सान्याल

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में डी. एम. जी. कृष्णैया हत्याकाण्ड की घटना कब घटी थी?


A) दिसम्बर 1991 में
B) दिसम्बर 1992 में
C) दिसम्बर 1993 में
D) दिसम्बर 1994 में

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में समेकित ग्राम विकास कार्यक्रम एक सबसीडी (Subsidy) आधारित योजना है जिसमें भागीदारी होती है।


A) नाबार्ड एवं केंद्र सरकार की
B) केंद्र सरकार, राज्य सरकार एवं राष्ट्रीयकृत बैंक की
C) योजना आयोग, रिजर्व बैंक एवें विश्व बैंक की
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer