Question :

बिहार में सर्वाधिक आम का उत्पादन होता है-


A) सारण
B) मुजफ्फरपुर
C) पटना
D) वैशाली

Answer : B

Description :


बिहार में सर्वाधिक अमरुद का रोहतास, अन्नानास का किशनगंज, केला का मुजफ्फरपुर, नारियल का पूर्णिया, नींबू का पं चंपारण एवं लीची का सर्वाधिक उत्पादक जिला मुजफ्फरपुर है। बिहार में आम क्षेत्रफल एवं उत्पादन दोनों ही मामलों में सर्वाधिक महत्वपूर्ण फल है। देश में अमरुद उत्पादन में सबसे बड़ा राज्य बिहार है। मुजफ्परपुर में लीची सहित आम का सर्वाधिक उत्पादन होता है। देश में बिहार अन्नानास का तीसरा बड़ा तथा आम का चौथा बड़ा उत्पादक राज्य है।


Related Questions - 1


मुंगेर का बड़हिया ताल विरोध का मुख्य उद्देश्य क्या था?


A) बकाश्त भूमि की वापसी की मांग
B) मुस्लिम किसानों का शोषण बंद हो
C) जमींदारी प्रथा की समाप्ति
D) वर्ग युद्ध को शुरुआत करना

View Answer

Related Questions - 2


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में ग्रामीण पुरुषों की संख्या है-


A) 37,594,994
B) 37,694,995
C) 48,073,850
D) 37,794,991

View Answer

Related Questions - 3


बिहार सचिवालय गोलीकाण्ड (11 अगस्त, 1942) में मारे गए सात छात्रों में कौन शामिल नहीं था?


A) उमाकान्त सिन्हा
B) रामानन्द सिन्हा
C) गजेन्द्र सिंह
D) देवीपद चौधरी

View Answer

Related Questions - 4


किस जैविक उद्यान/अभ्यारण्य का प्रमुख आकर्षण सांपों का घर हैं?  


A) बक्सर पक्षी अभयारण्य
B) भीम बांध अभयारण्य
C) गोगेबिल पक्षी विहार
D) संजय गाँधी जैविक अद्यान

View Answer

Related Questions - 5


महागोविन्द नामक वास्तुकार जो बिम्बिसार के दरबार में था, उसने किसका निर्माण किया था?


A) चम्पा राजधानी
B) राजगृह राजधानी
C) पाटलिपुत्र राजधानी
D) वैशाली राजधानी

View Answer