Question :

बिहार में सर्वाधिक आम का उत्पादन होता है-


A) सारण
B) मुजफ्फरपुर
C) पटना
D) वैशाली

Answer : B

Description :


बिहार में सर्वाधिक अमरुद का रोहतास, अन्नानास का किशनगंज, केला का मुजफ्फरपुर, नारियल का पूर्णिया, नींबू का पं चंपारण एवं लीची का सर्वाधिक उत्पादक जिला मुजफ्फरपुर है। बिहार में आम क्षेत्रफल एवं उत्पादन दोनों ही मामलों में सर्वाधिक महत्वपूर्ण फल है। देश में अमरुद उत्पादन में सबसे बड़ा राज्य बिहार है। मुजफ्परपुर में लीची सहित आम का सर्वाधिक उत्पादन होता है। देश में बिहार अन्नानास का तीसरा बड़ा तथा आम का चौथा बड़ा उत्पादक राज्य है।


Related Questions - 1


बिहार के कौन-कौन से व्यक्ति है जो भारत सरकार के रेल मंत्री रह चुके हैं?


A) ललित नारायण मिश्र, राम विलास पासवान, लालू प्रसाद, जगजीवन राम
B) राम विलास पासवान, नीतिश कुमार, लालू प्रसाद, जार्ज फर्नाडीस
C) केवल (2) सत्य है
D) (1) एवं (2) दोनों सत्य है

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में संवैधानिक शासन कब प्रारंभ हुआ था?


A) 1937 ईᵒ में
B) 1947 ईᵒ में
C) 1949 ईᵒ में
D) 1950 ईᵒ में

View Answer

Related Questions - 3


चाँद एवं मुण्ड जो चण्डेश्वरी एवं मुण्डेश्वरी नामक मंदिरों से जुड़े हैं। ये संबंधित है ?


A) शाहाबाद के चेरो से
B) भोजपुर के उज्जैनी से
C) मुंगेर के पाल से
D) तिरहुत के कर्नाट से

View Answer

Related Questions - 4


मगध महाजनपद की राजधानी कौन थी ?


A) सासाराम
B) वैशाली
C) राजगृह
D) नालन्दा

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में कोसी नदी की लंबाई कितनी है?


A) 110 किलोमीटर
B) 120 किलोमीटर
C) 125 किलोमीटर
D) 140 किलोमीटर

View Answer