Question :

बिहार में सर्वाधिक आम का उत्पादन होता है-


A) सारण
B) मुजफ्फरपुर
C) पटना
D) वैशाली

Answer : B

Description :


बिहार में सर्वाधिक अमरुद का रोहतास, अन्नानास का किशनगंज, केला का मुजफ्फरपुर, नारियल का पूर्णिया, नींबू का पं चंपारण एवं लीची का सर्वाधिक उत्पादक जिला मुजफ्फरपुर है। बिहार में आम क्षेत्रफल एवं उत्पादन दोनों ही मामलों में सर्वाधिक महत्वपूर्ण फल है। देश में अमरुद उत्पादन में सबसे बड़ा राज्य बिहार है। मुजफ्परपुर में लीची सहित आम का सर्वाधिक उत्पादन होता है। देश में बिहार अन्नानास का तीसरा बड़ा तथा आम का चौथा बड़ा उत्पादक राज्य है।


Related Questions - 1


बिहार के जिलों में घटते क्रम में बनों का विस्तार का सही क्रम कौन-सा है?


A) कैमूर-गया-नवादा-पश्चिमी चम्पारण
B) कैमूर-पश्चिमी चम्पारण-गया-नवादा
C) पश्चिमी चम्पारण-कैमूर-गया-नवादा
D) पश्चिमी चम्पारण-कैमूर-नवादा-गया

View Answer

Related Questions - 2


गंगा का उत्तरी मैदान बिहार के कितने क्षेत्रफल पर विस्तृत है?


A) 55,760 वर्ग किमीᵒ
B) 56,980 वर्ग किमीᵒ
C) 66,670 वर्ग किमीᵒ
D) 59,980 वर्ग किमीᵒ

View Answer

Related Questions - 3


बिहार सरकार द्वारा लड़कियों के शिक्षा में सुधार के लिए योजना शुरु की गई है-


A) मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना
B) मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना
C) मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


किस शासन ने मलिक अलाउद्दीन जानी को बिहार में दिल्ली के प्रथम प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया था ?


A) बलबन
B) बाबर
C) इल्तुतमिश
D) अकबर

View Answer

Related Questions - 5


सिकंदर लोदी ने 1495-96 में किसे बिहार का प्रभारी नियुक्त किया ?


A) इब्राहिम लोदी
B) हसन खाँ
C) बहार खाँ नूहानी
D) दरिया खाँ नूहानी

View Answer