कौटिल्य की पुस्तक अर्थशास्त्र किस विषय पर आधारित है?
A) आर्थिक संबंध
B) शासनकला के सिद्धांत और अभ्यास
C) विदेश नीति
D) धन संचय
Answer : B
Description :
अर्थशास्त्र, कौटिल्य द्वारा लिखित शासन कला, आर्थिक नीति और सैन्य रणनीति पर एक प्राचीन भारतीय ग्रंथ है। यह मूल रूप से राज्य और प्रशासनिक प्रणाली की एक पुस्तक है और सरकार और राजनीति की कला से संबंधित है। यह एक व्यापक पुस्तिका है कि कैसे एक राज्य को राजा और उसके प्रशासन द्वारा शासित और प्रशासित किया जाना चाहिए। अर्थशास्त्र में 15 अधिकरण तथा 180 प्रकरण है। इसमें श्लोकों की संख्या 4000 है।
Related Questions - 1
जयप्रकश नारायण की पत्नी का नाम क्या था?
A) प्रभावती देवी
B) सरिता देवी
C) रामप्यारी देवी
D) भागवती देवी
Related Questions - 2
वर्तमान में बिहार को प्रति व्यक्ति आय सम्पूर्ण भारत के राज्यों में कौन-सा स्थान रखता है।
A) पंद्रहवाँ
B) सोलहवाँ
C) 23वाँ
D) 29वाँ
Related Questions - 3
कुण्डग्राम (वैशाली के समीप) में जैन तीर्थकर भगवान महावीर का जन्म कब हुआ था?
A) 540 ई. पू.
B) 440 ई. पू.
C) 640 ई. पू.
D) 563 ई. पू.
Related Questions - 4
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार कौन-से पद पर रह चुके हैं??
A) भारत के रेलमंत्री
B) भारत के पथ एवं परिवहन मंत्री
C) भारत के कृषि राज्य मंत्री
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
किस गवर्नर जनरल ने 1884 में शेष बचे वहाबी कैदियों की रिहाई करवाया था?
A) लार्ड लिट्टन
B) लार्ड डफरिन
C) लार्ड कार्नवालिस
D) लार्ड रिपन