कौटिल्य की पुस्तक अर्थशास्त्र किस विषय पर आधारित है?
A) आर्थिक संबंध
B) शासनकला के सिद्धांत और अभ्यास
C) विदेश नीति
D) धन संचय
Answer : B
Description :
अर्थशास्त्र, कौटिल्य द्वारा लिखित शासन कला, आर्थिक नीति और सैन्य रणनीति पर एक प्राचीन भारतीय ग्रंथ है। यह मूल रूप से राज्य और प्रशासनिक प्रणाली की एक पुस्तक है और सरकार और राजनीति की कला से संबंधित है। यह एक व्यापक पुस्तिका है कि कैसे एक राज्य को राजा और उसके प्रशासन द्वारा शासित और प्रशासित किया जाना चाहिए। अर्थशास्त्र में 15 अधिकरण तथा 180 प्रकरण है। इसमें श्लोकों की संख्या 4000 है।
Related Questions - 1
बिहार में पहली बार महिलाओं के लिए जेण्डर बजट प्रस्तुत कब किया गया था?
A) 27 अप्रैल 2008 को
B) 27 मार्च 2008 को
C) 26 मार्च 2008 को
D) 28 मार्च 2008 को
Related Questions - 2
अशोक ने अपने धम्म यात्रा के अन्तर्गत बोध गया की यात्रा राज्याभिषेक के किस वर्ष में की थी ?
A) आठवें वर्ष
B) दसवें वर्ष
C) ग्यारहवें वर्ष
D) तेरहवें वर्ष
Related Questions - 3
शेरशाह द्वारा अफगान राज्य की पुर्नस्थापना किस युद्ध के उपरांत हुई ?
A) कन्नौज या बिलग्राम का युद्ध
B) सूरजगढ़ा का युद्ध
C) पानीपत का युद्ध
D) दौरा का युद्ध
Related Questions - 4
बिहार में गंगा की दक्षिणी सहायक नदियाँ कौन-सी हैं?
A) सोन-पुनपुन-दामोदर-मयूराक्षी
B) सोन-पुनपुन-किऊल-चंदन
C) सोन-कोसी-अजय-गंडक
D) गंडक-कोसी-घाघरा-महानंदा
Related Questions - 5
संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार बिहार में द्विसदनात्मक विधानमंडल की व्यवस्था की गई है?
A) 167
B) 168
C) 169
D) 170