कौटिल्य की पुस्तक अर्थशास्त्र किस विषय पर आधारित है?
A) आर्थिक संबंध
B) शासनकला के सिद्धांत और अभ्यास
C) विदेश नीति
D) धन संचय
Answer : B
Description :
अर्थशास्त्र, कौटिल्य द्वारा लिखित शासन कला, आर्थिक नीति और सैन्य रणनीति पर एक प्राचीन भारतीय ग्रंथ है। यह मूल रूप से राज्य और प्रशासनिक प्रणाली की एक पुस्तक है और सरकार और राजनीति की कला से संबंधित है। यह एक व्यापक पुस्तिका है कि कैसे एक राज्य को राजा और उसके प्रशासन द्वारा शासित और प्रशासित किया जाना चाहिए। अर्थशास्त्र में 15 अधिकरण तथा 180 प्रकरण है। इसमें श्लोकों की संख्या 4000 है।
Related Questions - 1
बिहार में वाल्मीकि नगर के निकट निकाली गई नहर का नाम क्या है?
A) गंडक परियोजना नहर
B) पूर्वी कोसी नहर
C) सोन नहर
D) मयूराक्षी नहर
Related Questions - 2
बिहार के प्राचीन व नवीन नगरों के युग्मों में कौन-सा युग्म असत्य है?
A) पाटलिपुत्र (पटना)
B) बज्रासन (बोधगया)
C) वैशाली (भागलपुर)
D) उदन्तपुर (बिहारशरीफ)
Related Questions - 3
अशोक ने अपने धम्म यात्रा के अन्तर्गत बोध गया की यात्रा राज्याभिषेक के किस वर्ष में की थी ?
A) आठवें वर्ष
B) दसवें वर्ष
C) ग्यारहवें वर्ष
D) तेरहवें वर्ष
Related Questions - 4
बिहार के किन क्षेत्रों में अंग महाजनपद स्थित था?
A) पटना एवं गया
B) मुजफ्फरपुर एवं वैशाली
C) भागलपुर एवं मुंगेर
D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Related Questions - 5
जयप्रकाश नारायण का सम्बन्ध किस आन्दोलन से उनके जीवन के अन्तिम चरण में तक रहा था?
A) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
B) समाजवादी आन्दोलन
C) वामपंथी आन्दोलन
D) सर्वोदय आन्दोलन