Question :

भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में गया के कुर्था थाने पर झंडा लहराने की कोशिश में कौन मारे गए थे?


A) कुलानंद वैदिक
B) जगलाल चौधरी
C) कपिलमुनि
D) श्याम बिहारी लाल

Answer : D

Description :


भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में गया के कुर्था थाने पर झंडा लहराने की कोशिश में श्याम बिहारी लाल मारे गए थे। भारत छोड़ो आंदोलन (1942) के दौरान डुमराँव, गया, सिवान, कटिहार थानों पर झण्डा लगाने की कोशिश में क्रमशः कपिलमुनि, श्यामबिहारी लाल, फुलेना प्रसाद श्रीवास्तव तथा ध्रुव कुमार को पुलिस की गोलियों का शिकार होना पड़ा।


Related Questions - 1


बिहार में औसत वर्षा कितनी है?


A) 180 सेमीᵒ
B) 127 सेमीᵒ
C) 350 सेमीᵒ
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा कार्य शेरशाह द्वारा नहीं किए गए?


A) देश की भूमि का सर्वेक्षण
B) ग्रैंडट्रंक रोड (सड़क-ए-आजम)
C) इबादत खाना का निर्माण
D) किसानों को पट्टा देने तथा कबूलियत की प्रथा का आरंभ

View Answer

Related Questions - 3


पटना में अंग्रेजों द्वारा फैक्ट्री स्थापित कहाँ की गई थी?


A) 1851 ई.
B) 1751 ई.
C) 1641 ई.
D) 1651 ई.

View Answer

Related Questions - 4


वैशाली का मेला, जो चैत्रशुल्क के त्रयोदशी को आयोजित की जाती है किस धर्म से संबंधित है?


A) बौद्ध धर्मावलम्बी से
B) जैन धर्मावलम्बी से
C) वैष्णव धर्म से
D) ईसाई धर्म से

View Answer

Related Questions - 5


इल्तुतमिश ने 1225 के लगभग किसे पराजित कर बिहार पर अधिकार किया था ?


A) मलिक अलाउद्दीन जानी
B) दौलतशाह खिलजी
C) हस्मुद्दीन इवाज खिलजी
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer