Question :

भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में गया के कुर्था थाने पर झंडा लहराने की कोशिश में कौन मारे गए थे?


A) कुलानंद वैदिक
B) जगलाल चौधरी
C) कपिलमुनि
D) श्याम बिहारी लाल

Answer : D

Description :


भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में गया के कुर्था थाने पर झंडा लहराने की कोशिश में श्याम बिहारी लाल मारे गए थे। भारत छोड़ो आंदोलन (1942) के दौरान डुमराँव, गया, सिवान, कटिहार थानों पर झण्डा लगाने की कोशिश में क्रमशः कपिलमुनि, श्यामबिहारी लाल, फुलेना प्रसाद श्रीवास्तव तथा ध्रुव कुमार को पुलिस की गोलियों का शिकार होना पड़ा।


Related Questions - 1


बंगाल के किस नवाब ने मुंगेर को अपनी राजधानी बनाया था?


A) अलीवर्दी खाँ
B) सिराजुद्दौला
C) मीर जाफर
D) मीर कासिम

View Answer

Related Questions - 2


जय प्रकाश नारायण को राष्ट्रीय स्तर के नेता की पहचान किस संदर्भ में मिली थी?


A) भारत छोड़ो आंदोलन
B) कांग्रेस समाजवादी दल की स्थापना
C) भूदान आंदोलन
D) कांग्रेस कार्यकारिणी समिति का सदस्य बनाया जाना

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में कोसी परियोजना कब बनकर तैयार हुई?


A) 1948 ईᵒ में
B) 1959 ईᵒ में
C) 1960 ईᵒ में
D) 1965 ईᵒ में

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में जूट उद्योग क्षेत्र कहाँ केंद्रित है?


A) उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र
B) उत्तर-पूर्वी क्षेत्र
C) दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र
D) मध्यवर्ती मैदान

View Answer

Related Questions - 5


किसके शासनकाल में मिस्त्र के राजा फिलाडेल्फस (टालमी द्वितीय) ने 'डायोनिसस' नामक राजदूत को पाटलिपुत्र भेजा था ?


A) अशोक
B) बिंदुसार
C) चन्द्रगुप्त
D) समुद्रगुप्त

View Answer