Question :

भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में गया के कुर्था थाने पर झंडा लहराने की कोशिश में कौन मारे गए थे?


A) कुलानंद वैदिक
B) जगलाल चौधरी
C) कपिलमुनि
D) श्याम बिहारी लाल

Answer : D

Description :


भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में गया के कुर्था थाने पर झंडा लहराने की कोशिश में श्याम बिहारी लाल मारे गए थे। भारत छोड़ो आंदोलन (1942) के दौरान डुमराँव, गया, सिवान, कटिहार थानों पर झण्डा लगाने की कोशिश में क्रमशः कपिलमुनि, श्यामबिहारी लाल, फुलेना प्रसाद श्रीवास्तव तथा ध्रुव कुमार को पुलिस की गोलियों का शिकार होना पड़ा।


Related Questions - 1


मुगल सम्राट अकबर के काल में किस मुगल सेनानायक ने बिहार पर अधिकार कर व्यवस्था स्थापित की थी?


A) टोडरमल
B) आजम खाँ
C) मानसिंह
D) मुनीम खाँ

View Answer

Related Questions - 2


पाटलिपुत्र में स्थित चंद्रगुप्त का महल किसका बना था ?


A) ईंटों का
B) पत्थर का
C) लकड़ी का
D) मिट्टी का

View Answer

Related Questions - 3


सचिन्द्र नाथ सान्याल ने कहाँ अनुशीलन मिति की शाखा स्थापित की थी?


A) मुजफ्फरपुर
B) पटना
C) गया
D) दरभंगा

View Answer

Related Questions - 4


बराबर की गुफाओं का उपयोग किसने आश्रयगृह के रूप में किया था ?


A) आजीवकों ने
B) थारूओं ने
C) जैनों ने
D) तान्त्रिकों ने

View Answer

Related Questions - 5


तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन कब हुआ था ?


A) 251 ई. पू.
B) 269 ई. पू.
C) 234 ई. पू.
D) 267 ई. पू.

View Answer