Question :

वर्ष 2011 की जनगणना ऑकड़ों के अनुसार बिहार राज्य जनसंख्या की दृष्टि से भारतीय राज्यों में स्थान है-


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

Answer : C

Description :


तृतीय-बिहार (104,099,452)

द्वितीय–महाराष्ट्र (112,374,333)

प्रथम-उत्तर प्रदेश (199,812,341)

चतुर्थ-पश्चिम बंगाल (91,276,115)


Related Questions - 1


बिहार की नदियों व उनके अन्य नदियों से मिलने के जोड़े प्रस्तुत हैं। गलत जोड़ा इंगित करें-

 

   सूची-।                                       सूची-।।

(मुख्य नदी)                         (जिसमें यह नदी मिलती है।)


A) सरयू गंगा
B) कमला कोसी
C) पुनपुन दामोदर
D) उत्तरी कोयल सोन

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में मुगल स्थापत्य कला का उदाहरण


A) पटना स्थित सांगी मस्जिद
B) मनेर स्थित शाह दौलत का मकबरा
C) पटना में स्थित सैफ खां का मकबरा
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


किस प्रकार की भूमि को 'अप्रहत' कहा जाता था?


A) बिना जोती हुई जंगली भूमि
B) सिंचित भूमि
C) घने जंगल वाली भूमि
D) जोती हुई भूमि

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में किस भाग को भांगर मिट्टी का क्षेत्र कहते हैं?


A) बक्सर, भोजपुर, सहरसा व छपरा का क्षेत्र
B) गया, नालंदा, बोधगया, व सासाराम का क्षेत्र
C) पटना, नालंदा, बाढ़, आरा का क्षेत्र
D) पूर्णिया, सहरसा, दरभंगा और मुजफ्फरपुर का क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में आदिमानव के उपस्थिति के आरंभिक साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुई है?


A) चंपारण एवं मुजफ्फरपुर से
B) मुंगेर एवं नालंदा से
C) गया एवं सारण से
D) चंपारण एवं मुंगेर से

View Answer