Question :

वर्ष 2011 की जनगणना ऑकड़ों के अनुसार बिहार राज्य जनसंख्या की दृष्टि से भारतीय राज्यों में स्थान है-


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

Answer : C

Description :


तृतीय-बिहार (104,099,452)

द्वितीय–महाराष्ट्र (112,374,333)

प्रथम-उत्तर प्रदेश (199,812,341)

चतुर्थ-पश्चिम बंगाल (91,276,115)


Related Questions - 1


'सर्चलाइट' अखबार निकालना किसने प्रारंभ किया था?


A) अली इमाम मजहरुल हक ने
B) सच्चिदानंद सिन्हा एवं हसन इमाम ने
C) राजेन्द्र प्रसाद एवं मजहरुल हक ने
D) बाबू ब्रजकिशोर प्रसाद एवं महेन्द्र प्रसाद ने

View Answer

Related Questions - 2


जनगणना 2011 के आधार पर सर्वभारत की तुलना में बिहार की जनसंख्या का दशकीय वृद्धि दर है-


A) भारत के लगभग बराबर
B) भारत के तुलना में कम
C) भारत के तुलना में अधिक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में ग्रेनाइट के कुल भंडारों की संख्या कितनी है?


A) 20
B) 25
C) 30
D) 35

View Answer

Related Questions - 4


वह नदियाँ जो बिहार के पश्चिमी भाग से पूर्व की ओर प्रवाहित होते हुए गंगा नदी में मिलती है, सही क्रम दर्शाती है-


A) गंडक-सरयू-बूढ़ी गंडक-बागमती
B) सरयू-गंडक-बूढ़ी गंडक-बागमती
C) सरयू-बूढ़ी गंडक-गंडक-बागमती
D) बागमती-बूढ़ी गंडक-गंडक-कोसी

View Answer

Related Questions - 5


अशोक की राजधानी कहाँ थी ?


A) पाटलिपुत्र
B) वाराणसी
C) सांची
D) उज्जयिनी

View Answer