Question :

कौन-सी मिट्टी बिहार में गंगा के उत्तरी मैदान में पायी जाती है?


A) करैल-कैवाल
B) बल सुंदरी
C) बलधर
D) टाल

Answer : C

Description :


यह भांगर मिट्टी का ही एक प्रकार है इसका विस्तर भागर क्षेत्र के बाद पूर्णिया के दक्षिणी भाग से आरंभ होकर सहरसा, दरभंगा और मुजफ्फरपुर के दक्षिण भाग, सारण जिला तथा चंपारण दक्षिण-पश्चिम भाग टोंक है। यह मिट्टी मक्का, धान, गेहूँ, तंबाकू की फसलों के साथ लीची, आम के पौधो को लिए उपयुक्त है।


Related Questions - 1


बिहार में ताल के नाम से विख्यात गंगा के दक्षिणी तट पर मिट्टी का विस्तार है-


A) 8 से 12 किमीᵒ चौड़ी पट्टी में
B) 8 से 14 किमीᵒ चौड़ी पट्टी में
C) 8 से 10 किमीᵒ चौड़ी पट्टी में
D) 6 से 15 किमीᵒ चौड़ी पट्टी में

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के लिए सर्वाधिक प्राचीन साहित्यिक स्रोत कौन-सा है?


A) अथर्ववेद
B) पंचतंत्र
C) शतपथ ब्राह्मण
D) सामवेद

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के मोकामा शहर में प्रमुख उद्योग किसका है?


A) शराब
B) जूता
C) मालगाड़ी का डिब्बा
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में जननी एवं बाल सुरक्षा योजना का शुभारंभ कब से किया गया है?


A) 1 जुलाई 2006
B) 1 जुलाई 2007
C) 1 जुलाई 2008
D) 2 अक्टूबर 2006

View Answer

Related Questions - 5


'आजाद दस्ता' नामक संगठन का गठन किस उद्देश्य से किया गया था ?


A) भारत को स्वतन्त्र कराने के लिए
B) अंग्रेजों के विरुद्ध आतंकवादी कार्रवाई के लिए
C) सरकार को युद्ध कार्य में सहयोग पहुँचाने के लिए
D) अंग्रेजों की हत्या करने के लिए

View Answer