Question :

कौन-सी मिट्टी बिहार में गंगा के उत्तरी मैदान में पायी जाती है?


A) करैल-कैवाल
B) बल सुंदरी
C) बलधर
D) टाल

Answer : C

Description :


यह भांगर मिट्टी का ही एक प्रकार है इसका विस्तर भागर क्षेत्र के बाद पूर्णिया के दक्षिणी भाग से आरंभ होकर सहरसा, दरभंगा और मुजफ्फरपुर के दक्षिण भाग, सारण जिला तथा चंपारण दक्षिण-पश्चिम भाग टोंक है। यह मिट्टी मक्का, धान, गेहूँ, तंबाकू की फसलों के साथ लीची, आम के पौधो को लिए उपयुक्त है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन एक ठीक सुमेलित है?


A) जयप्रकाश नारायण - सिताबदियरा
B) राजेन्द्र प्रसाद - दरभंगा
C) चुनचुन पांडेय - पाटलिपुत्र
D) कौटिल्य - राजगीर

View Answer

Related Questions - 2


शुंग कला के उत्कृष्ट नमूने बिहार के किस स्थान से प्राप्त होते हैं ?


A) वैशाली
B) समस्तीपुर
C) बोध गया
D) पटना

View Answer

Related Questions - 3


बिहारी स्टूडेंट्स कॉन्फ्रेंस कब स्थापित हुई थी।


A) 1906
B) 1905
C) 1907
D) 1908

View Answer

Related Questions - 4


बिहार प्रदेश का सर्वाधिक सिंचित जिले का सही समुह क्रम (घटते क्रम में) है-


A) मुंगेर-पटना-रोतास-नालंदा
B) शेखपुरा-रोतास-नालंदा-भोजपुर
C) रोहता-भोजपुर-शेखपुरा-नालंदा
D) भोजपुर-नालंदा-गया-रोहतास

View Answer

Related Questions - 5


दरभंगा में बिहारी छात्र सम्मेलन का आयोजन कब हुआ था ?


A) अप्रैल, 1940
B) अप्रैल, 1941
C) अप्रैल, 1942
D) अप्रैल, 1949

View Answer