Question :
A) करैल-कैवाल
B) बल सुंदरी
C) बलधर
D) टाल
Answer : C
कौन-सी मिट्टी बिहार में गंगा के उत्तरी मैदान में पायी जाती है?
A) करैल-कैवाल
B) बल सुंदरी
C) बलधर
D) टाल
Answer : C
Description :
यह भांगर मिट्टी का ही एक प्रकार है इसका विस्तर भागर क्षेत्र के बाद पूर्णिया के दक्षिणी भाग से आरंभ होकर सहरसा, दरभंगा और मुजफ्फरपुर के दक्षिण भाग, सारण जिला तथा चंपारण दक्षिण-पश्चिम भाग टोंक है। यह मिट्टी मक्का, धान, गेहूँ, तंबाकू की फसलों के साथ लीची, आम के पौधो को लिए उपयुक्त है।
Related Questions - 1
बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की स्थापना कब की गई थी?
A) 1952 ईᵒ
B) 1956 ईᵒ
C) 1962 ईᵒ
D) 1968 ईᵒ
Related Questions - 2
मगध साम्राज्य में कलिंग का विलय सर्वप्रथम किसने किया था ?
A) अशोक ने
B) चन्द्रगुप्त मौर्य ने
C) बिम्बिसार ने
D) महापद्मनन्द ने
Related Questions - 3
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में ग्रामीण जनसंख्या का घनत्व है।
A) 519 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.
B) 324.0 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.
C) 497 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.
D) उपर्युक्त सभी गलत
Related Questions - 4
बिहार कांग्रेस मंत्रिमंडल (1937-39) द्वारा कौन से कार्य किए गए थे?
A) हरिजनों की शिक्षा एवं उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार सम्बन्धी कार्य
B) बिहार टेनेन्सी अमेण्डमेंट एक्ट (1938)
C) बंदियों को रिहाई, कई पुस्तकों एवं प्रकाशनों पर से प्रतिबन्ध की समाप्ति एवं के.टी. शाह की अध्यक्षता में शिक्षा पुनर्गठन समिति की स्थापना
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
बिहार में 1929 में किसान सभा आंदोलन का आरम्भ किसने किया?
A) राज कुमार शुक्ला
B) बैकुंठ शुक्ला
C) स्वामी सहजानंद सरस्वती
D) आचार्य कृपलानी