Question :

कौन-सी मिट्टी बिहार में गंगा के उत्तरी मैदान में पायी जाती है?


A) करैल-कैवाल
B) बल सुंदरी
C) बलधर
D) टाल

Answer : C

Description :


यह भांगर मिट्टी का ही एक प्रकार है इसका विस्तर भागर क्षेत्र के बाद पूर्णिया के दक्षिणी भाग से आरंभ होकर सहरसा, दरभंगा और मुजफ्फरपुर के दक्षिण भाग, सारण जिला तथा चंपारण दक्षिण-पश्चिम भाग टोंक है। यह मिट्टी मक्का, धान, गेहूँ, तंबाकू की फसलों के साथ लीची, आम के पौधो को लिए उपयुक्त है।


Related Questions - 1


2001-2011 के बीच बिहार की जनसंख्या वृद्धि दर रही-


A) 25.42%
B) 26.34%
C) 23.54%
D) 25.34%

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के स्वराज्य पार्टी की स्थापना कब हुई थी?


A) फरवरी 1920 में
B) फरवरी 1922 में
C) फरवरी 1921 में
D) फरवरी 1923 में

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में सर्वाधिक क्षेत्र पर बोयी जानेवाली फसल है-


A) धान
B) गेहूँ
C) मक्का
D) रागी

View Answer

Related Questions - 4


भूगर्भिक काल में गंगा का मैदान एक सागर था, उसका नाम क्या है?


A) अरब सागर
B) टेथिस सागर
C) हिमालय सागर
D) सोमेश्वर सागर

View Answer

Related Questions - 5


किस अंग्रेज अधिकारी ने कुँवर सिंह को मिलने के लिए पटना आमंत्रित किया था?


A) सैमूयल्स
B) आयर
C) टेलर
D) लुगार्ड

View Answer