कौन-सी मिट्टी बिहार में गंगा के उत्तरी मैदान में पायी जाती है?
A) करैल-कैवाल
B) बल सुंदरी
C) बलधर
D) टाल
Answer : C
Description :
यह भांगर मिट्टी का ही एक प्रकार है इसका विस्तर भागर क्षेत्र के बाद पूर्णिया के दक्षिणी भाग से आरंभ होकर सहरसा, दरभंगा और मुजफ्फरपुर के दक्षिण भाग, सारण जिला तथा चंपारण दक्षिण-पश्चिम भाग टोंक है। यह मिट्टी मक्का, धान, गेहूँ, तंबाकू की फसलों के साथ लीची, आम के पौधो को लिए उपयुक्त है।
Related Questions - 1
किसके शासनकाल में मिस्त्र के राजा फिलाडेल्फस (टालमी द्वितीय) ने 'डायोनिसस' नामक राजदूत को पाटलिपुत्र भेजा था ?
A) अशोक
B) बिंदुसार
C) चन्द्रगुप्त
D) समुद्रगुप्त
Related Questions - 2
तिब्बती इतिहासकार धर्मस्वामी तिरहुत कब आया था ?
A) 1142 ई. में
B) 1234 ई. में
C) 1321 ई. में
D) 1134 ई. में
Related Questions - 3
सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को 5 जुलाई, 1930 को कहाँ से गिरफ्तार किया गया था?
A) पटना
B) मुंगेर
C) छपरा
D) गया
Related Questions - 4
प्राचीन पाटलिपुत्र के खण्डहर के रुप में प्रसिद्ध कुम्हरार बिहार में कहाँ पर स्थित है?
A) पटना में
B) आरा में
C) गया में
D) वैशाली में
Related Questions - 5
वाल्मीकि बांध संरक्षण क्षेत्र बिहार राज्य के किस जिले में स्थित हैं?
A) मुंगेर
B) पूर्वी चम्पारण
C) पश्चमी चम्पारण
D) पूर्णिया