Question :

बिहार में आदिमानव के उपस्थिति के आरंभिक साक्ष्य किस युग के हैं ?


A) पूर्व प्रस्तर युग
B) मध्य प्रस्तर युग
C) नव प्रस्तर युग
D) हड़प्पा युग

Answer : A

Description :


बिहार में आदिमानव के आरंभिक साक्ष्य पूर्व-प्रस्तर युग के है। इस काल के अवशेष मुंगेर तथा नालंदा से मिले गणी हैं। इस युग के आदि मानव पत्थर की कुल्हाड़ियों, चाकू और खूखी का प्रयोग करते थे। मध्यवर्ती प्रस्तर युग के अवशेष मुंगेर से प्राप्त हुए हैं तथा नव-प्रस्तर युग के अवशेष चिरांद और चेचर से प्राप्त हुए हैं।


Related Questions - 1


कौन-सी मिट्टी बिहार में गंगा के उत्तरी मैदान में पायी जाती है?


A) करैल-कैवाल
B) बल सुंदरी
C) बलधर
D) टाल

View Answer

Related Questions - 2


बिहार की चर्चित महिलाएँ कुसुम कुमारी देवी एवं सुश्री गौरी दास निम्नलिखित में से क्या थी?


A) समाज सुधारक
B) क्रांतिकारी
C) लोकगायिका
D) साहित्यकार

View Answer

Related Questions - 3


गंगा में मिलने से पूर्व कौन-सी नदी स्वयं डेल्टा का निर्माण करती है?


A) कमला
B) कोसी
C) सोन
D) गण्डक

View Answer

Related Questions - 4


शिवालिक श्रेणी का निर्माण किस काल में हुआ था?


A) पेलियोजोइक में
B) इयोजोइक में
C) मेसोजोइक में
D) केनोजोइक में

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2010 के बिहार विधान सभा चुनाव में निर्वाचित महिलाओं की संख्या कितनी है?


A) 34
B) 44
C) 32
D) 41

View Answer