Question :

बिहार में आदिमानव के उपस्थिति के आरंभिक साक्ष्य किस युग के हैं ?


A) पूर्व प्रस्तर युग
B) मध्य प्रस्तर युग
C) नव प्रस्तर युग
D) हड़प्पा युग

Answer : A

Description :


बिहार में आदिमानव के आरंभिक साक्ष्य पूर्व-प्रस्तर युग के है। इस काल के अवशेष मुंगेर तथा नालंदा से मिले गणी हैं। इस युग के आदि मानव पत्थर की कुल्हाड़ियों, चाकू और खूखी का प्रयोग करते थे। मध्यवर्ती प्रस्तर युग के अवशेष मुंगेर से प्राप्त हुए हैं तथा नव-प्रस्तर युग के अवशेष चिरांद और चेचर से प्राप्त हुए हैं।


Related Questions - 1


कांग्रेस की गया अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी ?


A) सी.आर. दास
B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
C) जवाहरलाल नेहरू
D) जे. बी. कृपलानी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य की औसत ऊँचाई समुद्र तल से कितनी है?


A) 40 मीटर
B) 53 मीटर
C) 60 मीटर
D) 58 मीटर

View Answer

Related Questions - 3


प्राचीन बिहार में महात्मा बुद्ध के समय गायिकाओं एवं नर्तकियों की उपस्थिति के साक्ष्य कहाँ से मिले हैं?


A) पटना
B) वैशाली
C) अंग
D) सारण

View Answer

Related Questions - 4


पटना लॉन का गाँधी मैदान के रूप में नामकरण कब किया गया?


A) भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान
B) साइमन आयोग-विरोधी रैली के दौरान
C) चम्पारण सत्याग्रह के दौरान
D) भारत के स्वतंत्रता के अवसर पर

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में किस भाग को भांगर मिट्टी का क्षेत्र कहते हैं?


A) बक्सर, भोजपुर, सहरसा व छपरा का क्षेत्र
B) गया, नालंदा, बोधगया, व सासाराम का क्षेत्र
C) पटना, नालंदा, बाढ़, आरा का क्षेत्र
D) पूर्णिया, सहरसा, दरभंगा और मुजफ्फरपुर का क्षेत्र

View Answer