Question :

बिहार में आदिमानव के उपस्थिति के आरंभिक साक्ष्य किस युग के हैं ?


A) पूर्व प्रस्तर युग
B) मध्य प्रस्तर युग
C) नव प्रस्तर युग
D) हड़प्पा युग

Answer : A

Description :


बिहार में आदिमानव के आरंभिक साक्ष्य पूर्व-प्रस्तर युग के है। इस काल के अवशेष मुंगेर तथा नालंदा से मिले गणी हैं। इस युग के आदि मानव पत्थर की कुल्हाड़ियों, चाकू और खूखी का प्रयोग करते थे। मध्यवर्ती प्रस्तर युग के अवशेष मुंगेर से प्राप्त हुए हैं तथा नव-प्रस्तर युग के अवशेष चिरांद और चेचर से प्राप्त हुए हैं।


Related Questions - 1


बिहार कांग्रेस मंत्रिमंडल (1937-39) द्वारा कौन से कार्य किए गए थे?


A) हरिजनों की शिक्षा एवं उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार सम्बन्धी कार्य
B) बिहार टेनेन्सी अमेण्डमेंट एक्ट (1938)
C) बंदियों को रिहाई, कई पुस्तकों एवं प्रकाशनों पर से प्रतिबन्ध की समाप्ति एवं के.टी. शाह की अध्यक्षता में शिक्षा पुनर्गठन समिति की स्थापना
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार का कौन-सा स्थान गांधीजी के शब्दों में 'तीर्थस्थान' था?


A) मधुबनी
B) जीरादेई
C) मोतिहारी
D) पटना

View Answer

Related Questions - 3


हर्षवर्द्धन के समय में बिहार राज्य में कौन-सा विश्वविद्यालय प्रसिद्ध था ?


A) चंपारण
B) गया
C) पटना
D) नालंदा

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत कितने किमी राष्ट्रीय उच्च पक्ष के सड़कों को फोर लेन में परिवर्तित किया जा रहा है?


A) 1600 किमी
B) 10206 किमी
C) 990 किमी
D) 1121 किमी

View Answer

Related Questions - 5


प्रसिद्ध चिकित्सक जीवक किसके दरबार में रहता था ?


A) बिन्दुसार
B) अशोक
C) बिम्बिसार
D) चन्द्रगुप्त मौर्य

View Answer