Question :

बिहार में आदिमानव के उपस्थिति के आरंभिक साक्ष्य किस युग के हैं ?


A) पूर्व प्रस्तर युग
B) मध्य प्रस्तर युग
C) नव प्रस्तर युग
D) हड़प्पा युग

Answer : A

Description :


बिहार में आदिमानव के आरंभिक साक्ष्य पूर्व-प्रस्तर युग के है। इस काल के अवशेष मुंगेर तथा नालंदा से मिले गणी हैं। इस युग के आदि मानव पत्थर की कुल्हाड़ियों, चाकू और खूखी का प्रयोग करते थे। मध्यवर्ती प्रस्तर युग के अवशेष मुंगेर से प्राप्त हुए हैं तथा नव-प्रस्तर युग के अवशेष चिरांद और चेचर से प्राप्त हुए हैं।


Related Questions - 1


भारत देश का सबसे कम नगरीकृत राज्यों में बिहार का स्थान है-


A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) छठा

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में टिन कहाँ पाया जाता है?


A) छपरा
B) गया
C) सहरसा
D) आरा

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के औद्योगिक क्षेत्र में 10वीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत विकास दर कितनी थी?


A) 9.80%
B) 10.40%
C) 7.89%
D) 11.21%

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में बहुचर्चित ‘गंगाजल’ की घटना कब घटी थी?


A) 1980 में
B) 1981 में
C) 1982 में
D) 1983 में

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के किस जिले में क्वार्ट्ज सिलिका सैंड पाया जाता है?


A) बांका
B) जमुई
C) मुंगेर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer