Question :

बिहार में आदिमानव के उपस्थिति के आरंभिक साक्ष्य किस युग के हैं ?


A) पूर्व प्रस्तर युग
B) मध्य प्रस्तर युग
C) नव प्रस्तर युग
D) हड़प्पा युग

Answer : A

Description :


बिहार में आदिमानव के आरंभिक साक्ष्य पूर्व-प्रस्तर युग के है। इस काल के अवशेष मुंगेर तथा नालंदा से मिले गणी हैं। इस युग के आदि मानव पत्थर की कुल्हाड़ियों, चाकू और खूखी का प्रयोग करते थे। मध्यवर्ती प्रस्तर युग के अवशेष मुंगेर से प्राप्त हुए हैं तथा नव-प्रस्तर युग के अवशेष चिरांद और चेचर से प्राप्त हुए हैं।


Related Questions - 1


बिहार में चूना पत्थर उत्खनन का प्रमुख क्षेत्र कौन-सा है?


A) रोहतास गढ़-चूनाहट्टन-बंजारी
B) डेहरी आन सोन-चूनाहट्टन-बंजारी
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में कहाँ कल्याणपुर सीमेंट लिमिटेड नामक सीमेंट कारखाना स्थित है?


A) रीगा में
B) हाजीपुर में
C) बंजारी में
D) पंडौल में

View Answer

Related Questions - 3


बिहार प्रदेश में सम्पूर्ण भौगोलिक क्षेत्रफल का कितने प्रतिशत भाग पर वन हैं?


A) 10.11%
B) 8.5%
C) 7.1%
D) 9.5%

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में सीमेंट के कारखाना कहाँ है?


A) भागलपुर
B) डालमियानगर
C) मधेपुरा
D) नालंदा

View Answer

Related Questions - 5


अकबर ने बंगाल तथा बिहार को मुगल साम्राज्य में कब मिलाया था ?


A) 1580 ई.
B) 1575 ई.
C) 1590 ई.
D) 1572 ई.

View Answer