Question :

होमरूल आंदोलन के दौरान श्रीमती एनीबेंसेट पटना कब आई थी?


A) 18 जुलाई एवं 25 अगस्त 1918
B) 18 जनवरी एवं 25 फरवरी 1918
C) 18 एवं 25 मार्च 1918
D) 18 अप्रैल एवं 25 जुलाई 1918

Answer : D

Description :


श्रीमती एनी बेसेंट ने होमरूल लीग के कार्यकलापों के सिलसिले में दो बार (18 अप्रैल, 1918 तथा 25 जुलाई, 1918) पटना का दौरा किया था। ध्यातव्य है कि बिहार में होमरूल आंदोलन के संस्थापक मजहरूल हक थे।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में सबसे अधिक सड़कें किस संस्था के नियंत्रण में है?


A) जिला परिषद्
B) सार्वजनिक निर्माण विभाग
C) राष्ट्रीय मार्ग
D) राजकीय उच्च पथ

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में कौन-सी रेल नहीं चलती है?


A) पूर्वोतर रेलवे
B) उत्तर-पूर्व सीमांत रेलवे
C) उत्तर रेलवे
D) दक्षिणी पूर्वी रेलवे

View Answer

Related Questions - 3


मगध के किस परवर्तीगुप्त शासक को "असंख्य शत्रुओं का विजेता" कहा गया है ?


A) कृष्णगुप्त
B) हर्षगुप्त
C) दामोदरगुप्त
D) रामगुप्त

View Answer

Related Questions - 4


बिहार प्रदेश के उत्तरी मैदान के पश्चिमी भाग की जलवायु कौन-सी है?


A) आर्द्र
B) शुष्क
C) अर्द्ध-शुष्क
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


बिहार की सबसे ऊँची पहाड़ी सोमेश्वर की ऊँचाई कितनी है?


A) 1166 मीटर
B) 1266 मीटर
C) 608.3 मीटर
D) 879.4 मीटर

View Answer