महावंश के अनुसार, बिम्बिसार किस आयु में सिंहासन पर बैठा था?
A) 15 वर्ष
B) 18 वर्ष
C) 20 वर्ष
D) 21 वर्ष
Answer : A
Description :
बिम्बिसार (544 ईसा पूर्व से 491 ईसा पूर्व तक शासन किया) मगध साम्राज्य का राजा था और हर्यक राजवंश का था। बौद्ध ग्रंथ 'महावंश' के अनुसार, बिम्बिसार 15 वर्ष की अवस्था में गद्दी पर बैठा। बिम्बिसार ने अंग राज्य को जीतकर मगध साम्राज्य में शामिल किया। राजवैद्य 'जीवक' बिम्बिसार के दरबार में थे।
Related Questions - 1
हर्षवर्द्धन के समय में बिहार राज्य में कौन-सा विश्वविद्यालय प्रसिद्ध था ?
A) चंपारण
B) गया
C) पटना
D) नालंदा
Related Questions - 2
बिहार में आर्द्र पतझड़ वन किस भाग में पाये जाते हैं?
A) उत्तरी पश्चिमी भाग
B) दक्षिण स्थित पहाड़ियाँ
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
16 नवम्बर 1927 को प्रकाशित 'लीडर्स मैनिफेस्टो' में इनमें से बिहार के किन नेता का हस्ताक्षर नहीं था ?
A) सर अली इमाम
B) नवाब इस्माइल खां
C) सच्चिदानंद सिन्हा
D) मजहरुल हक
Related Questions - 4
महात्मा गांधी तथा उनके सहयोगियों की 1942 में हुई धरपकड़ से बिहार में बहुत दंगे हुए। इसमें रेल सेवा पूर्ण रूप से ठप हो गई, इसमें अधिकतम प्रभावित जिला कौन था?
A) छपरा
B) गया
C) पटना
D) आरा
Related Questions - 5
निम्नलिखित में कौन बिहार का प्राचीन राजवंश नहीं रहा है?
A) शिशुनाग वंश
B) कलिंग वंश
C) हर्यंक वंश
D) मौर्य वंश