बिहार में हसन इमाम के निर्देशन में प्रांतीय लीग की स्थापना कब हुई थी?
A) 1920 में
B) 1921 में
C) 1922 में
D) 1925 में
Answer : B
Description :
1908 ई. में नवाब सरफराज हुसैन खां की अध्यक्षता में बिहार में कांग्रेसियों की एक सभा का आयोजन हुआ। इसमें बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी का गठन हुआ तथा इसका प्रथम अध्यक्ष हसन इमाम को बनाया गया। इसके कोषाध्यक्ष सच्चिदानंद सिन्हा थे। बिहार में हसन इमाम के निर्देशन में प्रांतीय लीग की स्थापना हुई थी। 27 नवम्बर, 1921 में हसन इमाम के निर्देशन में प्रांतीय लीग की स्थापना हुई थी। 27 नवम्बर, 1921 को बिहार प्रांतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा बिहार कौमी सेवक दल का गठन किया गया।
Related Questions - 1
1935 के अधिनियम के अनुसार बिहार विधानसभा के चुनाव कब हुए थे?
A) 22-27 जनवरी 1935 को
B) 22-27 जनवरी 1936 को
C) 22-27 जनवरी 1937 को
D) 22-27 जनवरी 1939 को
Related Questions - 2
मगधी भाषा निम्नलिखित में से किन-किन जिलों में बोली जाती है?
A) गया एवं पटना
B) चम्पारण एवं शिवहर
C) शिवहर एवं सारण
D) दरभंगा एवं भागलपुर
Related Questions - 3
बिहार का जिला जिसकी सीमा उत्तर प्रदेश और झारखंड दोनों को वह स्पर्श (Touch) करती है?
A) बक्सर
B) कैमूर
C) रोहतास
D) औरंगाबाद
Related Questions - 4
राज्य में DPEP के अन्तर्गत प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम के उचित मूल्यांकन एवं मार्गदर्शन हेतु बिहार शिक्षा परियोजना ने गठन कब किया है?
A) राज्य संसाधन समूह (SRG) का
B) राज्य टास्क फोर्स का
C) निगरानी विभाग का
D) रिसर्च काउंसिल का
Related Questions - 5
राजगीर में प्रथम बौद्ध संगीति कहाँ आयोजित हुई थी?
A) 583 ई. पू.
B) 483 ई. पू.
C) 383 ई. पू.
D) 468 ई. पू.