बिहार में हसन इमाम के निर्देशन में प्रांतीय लीग की स्थापना कब हुई थी?
A) 1920 में
B) 1921 में
C) 1922 में
D) 1925 में
Answer : B
Description :
1908 ई. में नवाब सरफराज हुसैन खां की अध्यक्षता में बिहार में कांग्रेसियों की एक सभा का आयोजन हुआ। इसमें बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी का गठन हुआ तथा इसका प्रथम अध्यक्ष हसन इमाम को बनाया गया। इसके कोषाध्यक्ष सच्चिदानंद सिन्हा थे। बिहार में हसन इमाम के निर्देशन में प्रांतीय लीग की स्थापना हुई थी। 27 नवम्बर, 1921 में हसन इमाम के निर्देशन में प्रांतीय लीग की स्थापना हुई थी। 27 नवम्बर, 1921 को बिहार प्रांतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा बिहार कौमी सेवक दल का गठन किया गया।
Related Questions - 1
बिहार राज्य में अनेक जिलों में बाढ़ पीड़ित कार्यक्रम चलाया जाता रहता है। इनमें से प्रमुख जिले कौन से हैं?
A) पटना, गोडा, मुंगेर, भोजपुर
B) दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, सहरसा
C) पᵒ चम्पारण, सीवान, भागलपुर
D) गया, जहानाबाद, सारण, जमशेदपुर
Related Questions - 2
बिहार में सूची-। को सूची-।। से सहसम्बंधित कीजिए सही कूट का प्रयोग कर सही उत्तर दीजिए-
सूची-। (खनिज) |
सूची-।। (प्राप्त स्थल) |
(A) गंधक | (1) मुंगेर |
(B) शोरा | (2) गोपालगंज |
(C) क्वार्ट्ज | (3) भागलपुर |
(D) सीसा | (4) बांका |
कूटः A B C D
A) 1 2 3 4
B) 1 2 4 3
C) 2 1 3 4
D) 2 1 4 3
Related Questions - 3
अथर्ववेद में 'व्रात्य' शब्द का प्रयोग किस राज्य के लोगों के लिए किया गया है ?
A) विदेह
B) मगध
C) वज्जि
D) अंग
Related Questions - 4
बिहार में कृषि साख का मुख्य साधन है-
A) को-ऑपरेटिव बैंक
B) ग्रामीण बैंक
C) साहुकार व महाजन
D) नाबार्ड
Related Questions - 5
बिहार की जनवायु को किस नाम से पुकारते हैं?
A) भूमध्यरेखीय जलवायु
B) उष्ण-अर्द्र जलवायु
C) सवाना जलवायु
D) मानसूनी जलवायु