Question :

मौर्यकालीन पाटलिपुत्र नगर प्रशासन क सम्बन्ध में जानकारी का प्रमुख स्रोत कौन-सा है?


A) अर्थशास्त्र
B) मुद्राराक्षस
C) इण्डिका
D) देवबर्नाक अभिलेख

Answer : C

Description :


मौर्यकालीन पाटलिपुत्र नगर प्रशासन के सम्बन्ध में जानकारी का प्रमुख स्रोत मेगस्थनीज द्वारा लिखी गई पुस्तक 'इण्डिका' है। मेगस्थनीज ने लिखा है कि इस नगर का प्रबन्ध एक नगर परिषद् द्वारा किया जाता था जिसमें पाँच-पाँच सदस्यों की छः समितियाँ काम करती थी।


Related Questions - 1


वर्ष 2001 के भारत रत्न से सम्मानित शहनाई वादक उस्ताद बिस्मल्ला खाँ का जन्म स्थान कहाँ है?


A) डुमरांव
B) आरा
C) वाराणसी
D) पटना

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में नमक सत्याग्रह सर्वप्रथम कहाँ से शुरू हुआ था ?


A) चंपारण एवं पटना
B) चंपारण एवं सारण
C) पटना एवं शाहाबाद
D) सारण एवं भागलपुर

View Answer

Related Questions - 3


वह नदियाँ जो बिहार के पश्चिमी भाग से पूर्व की ओर प्रवाहित होते हुए गंगा नदी में मिलती है, सही क्रम दर्शाती है-


A) गंडक-सरयू-बूढ़ी गंडक-बागमती
B) सरयू-गंडक-बूढ़ी गंडक-बागमती
C) सरयू-बूढ़ी गंडक-गंडक-बागमती
D) बागमती-बूढ़ी गंडक-गंडक-कोसी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के उत्तरी-पूर्वी प्रदेशों में वर्षा किससे प्राप्त होती है?


A) नार्वेस्टर से
B) दक्षिणी-पश्चिमी मानसून से
C) उपर्युक्त दोनों से
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में पटना उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई?


A) 1916 ईᵒ
B) 1917 ईᵒ
C) 1915 ईᵒ
D) 1921 ईᵒ

View Answer