Question :

चम्पारण सत्याग्रह के दौरान गांधीजी पर मुकदमा कहाँ चलाया गया था?


A) पटना
B) मोतिहारी
C) बेतिया
D) छपरा

Answer : B

Description :


चम्पारण सत्याग्रह (1917) के दौरान गांधीजी पर मोतिहारी में मुकद्मा चलाया गया था। कलकत्ता होते हुए 10 अप्रैल, 1917 ई. में गांधीजी पटना पहुँचे। पटना से मुजफ्फरपुर पहुँचने पर आचार्य कृपलानी, श्यामनंदन सहाय, रामदयालु सिंह इत्यादि ने इनका भव्य स्वागत किया फिर यहाँ से गांधी जी दरभंगा पहुँचे। तब तक राजेन्द्र प्रसाद भी आ चुके थे। 15 अप्रैल, 1917 को गांधीजी ने मोतिहारी के लिए प्रस्थान किया। आज्ञा के उल्लंघन के लिए गांधीजी पर मुकद्मा चला, परंतु बाद में गांधीजी पर से मुकद्मा वापस ले लिया गया।


Related Questions - 1


बिहार में सौराठ सभा मेला कहाँ आयोजित होता है?


A) मिथिलांचल
B) छपरा
C) वैशाली
D) भोजपुर

View Answer

Related Questions - 2


गांधीजी ने किस जिले के किसानों का दुःख दूर करने के लिए सत्याग्रह किया था ?


A) बारदोली
B) आणंद
C) चौरा-चौरी
D) चम्पारण

View Answer

Related Questions - 3


भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान फूलेना प्रसाद श्रीवास्तव की मृत्यु झंडा फहराने के क्रम में पुलिस की गोली से कहाँ हुई थी?


A) चम्पारण
B) छपरा
C) सीवान
D) आरा

View Answer

Related Questions - 4


बिहार सोशलिस्ट पार्टी की औपचारिक स्थापना 1934 में कहाँ हुई थी?


A) सदाकत आश्रम, पटना
B) दरभंगा महाराज के महल
C) अंजुमन इस्लामिया हॉल, पटना
D) जयप्रकाश नारायण के घर, सिताबदियरा

View Answer

Related Questions - 5


भारत का प्रथम भारतीय गवर्नर कौन थे?


A) सीᵒ राजगोपालचारी
B) डॉᵒ सच्चिदानंद सिन्हा
C) डॉᵒ राजेन्द्र प्रसाद
D) सत्येन्द्र प्रसाद सिन्हा

View Answer