चम्पारण सत्याग्रह के दौरान गांधीजी पर मुकदमा कहाँ चलाया गया था?
A) पटना
B) मोतिहारी
C) बेतिया
D) छपरा
Answer : B
Description :
चम्पारण सत्याग्रह (1917) के दौरान गांधीजी पर मोतिहारी में मुकद्मा चलाया गया था। कलकत्ता होते हुए 10 अप्रैल, 1917 ई. में गांधीजी पटना पहुँचे। पटना से मुजफ्फरपुर पहुँचने पर आचार्य कृपलानी, श्यामनंदन सहाय, रामदयालु सिंह इत्यादि ने इनका भव्य स्वागत किया फिर यहाँ से गांधी जी दरभंगा पहुँचे। तब तक राजेन्द्र प्रसाद भी आ चुके थे। 15 अप्रैल, 1917 को गांधीजी ने मोतिहारी के लिए प्रस्थान किया। आज्ञा के उल्लंघन के लिए गांधीजी पर मुकद्मा चला, परंतु बाद में गांधीजी पर से मुकद्मा वापस ले लिया गया।
Related Questions - 1
बिहार राज्य की कुल आबादी का कितना प्रतिशत गरीबी रेखा के ऊपर है-
A) 47%
B) 53%
C) 100%
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
बिहार में समान स्कूल प्रणाली आयोग का गठन कब हुआ था?
A) अगस्त 2005 में
B) अगस्त 2006 में
C) नवम्बर 2006 में
D) अप्रैल 2007 में
Related Questions - 3
चीनी यात्री सूंगयूंन' ने भारत यात्रा की थी :
A) 515 ई. से 520 ई.
B) 525 ई. से 529 ई.
C) 545 ई. से 552 ई.
D) 592 ई. से 597 ई.
Related Questions - 4
बिहार में जूय सर्वाधिक कहाँ पैदा किया जाता है?
A) सहरसा
B) पूर्णिया
C) चंपारण
D) मुजफ्फरपुर
Related Questions - 5
कुल क्षेत्रफल की तुलना में बिहार में आकलित चरम सिंचाई क्षमता है-
A) बराबर है
B) काफी कम है
C) अधिक है
D) थोड़ा कम है