Question :

चम्पारण सत्याग्रह के दौरान गांधीजी पर मुकदमा कहाँ चलाया गया था?


A) पटना
B) मोतिहारी
C) बेतिया
D) छपरा

Answer : B

Description :


चम्पारण सत्याग्रह (1917) के दौरान गांधीजी पर मोतिहारी में मुकद्मा चलाया गया था। कलकत्ता होते हुए 10 अप्रैल, 1917 ई. में गांधीजी पटना पहुँचे। पटना से मुजफ्फरपुर पहुँचने पर आचार्य कृपलानी, श्यामनंदन सहाय, रामदयालु सिंह इत्यादि ने इनका भव्य स्वागत किया फिर यहाँ से गांधी जी दरभंगा पहुँचे। तब तक राजेन्द्र प्रसाद भी आ चुके थे। 15 अप्रैल, 1917 को गांधीजी ने मोतिहारी के लिए प्रस्थान किया। आज्ञा के उल्लंघन के लिए गांधीजी पर मुकद्मा चला, परंतु बाद में गांधीजी पर से मुकद्मा वापस ले लिया गया।


Related Questions - 1


किस पर तिरहुत षड्यंत्र केस का मुकदमा चला था?


A) योगेन्द्र शुक्ल
B) बंकिमचंद्र मित्र
C) योगेन्द्र सिन्हा
D) सचिन सान्याल

View Answer

Related Questions - 2


कुँवर सिंह ने किस युद्ध में नाना साहब को सहयोग किया था ?


A) लखनऊ की युद्ध
B) कानपुर की लड़ाई
C) शाहाबाद की लड़ाई
D) झांसी की लड़ाई

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन-सा कथन सत्य है?


A) मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना में गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों में जन्मी बालिकाओं को 2000 रुपये प्रोत्साहन राशि की व्यवस्था है।
B) कन्या विवाह योजना में मैंट्रिक पास वे कन्याएँ जिनके अभिभावक की वार्षिक आय 60,000 रुᵒ से कम है विवाह के अवसर पर 5000 रुᵒ प्रोत्साहन राशि की व्यवस्था है।
C) बिहार में नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की स्थापना हुई है।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


नालन्दा विश्वविद्यालय किसलिए प्रसिद्ध था? 


A) चिकित्सा
B) तर्कशास्त्र
C) बौद्ध धर्म दर्शन
D) रसायन विज्ञान

View Answer

Related Questions - 5


वज्जि संघ में कौन-सा राज्य सम्मिलित नहीं थी?


A) लिच्छवी
B) ज्ञातृक
C) विदेह
D) चेदि

View Answer