चम्पारण सत्याग्रह के दौरान गांधीजी पर मुकदमा कहाँ चलाया गया था?
A) पटना
B) मोतिहारी
C) बेतिया
D) छपरा
Answer : B
Description :
चम्पारण सत्याग्रह (1917) के दौरान गांधीजी पर मोतिहारी में मुकद्मा चलाया गया था। कलकत्ता होते हुए 10 अप्रैल, 1917 ई. में गांधीजी पटना पहुँचे। पटना से मुजफ्फरपुर पहुँचने पर आचार्य कृपलानी, श्यामनंदन सहाय, रामदयालु सिंह इत्यादि ने इनका भव्य स्वागत किया फिर यहाँ से गांधी जी दरभंगा पहुँचे। तब तक राजेन्द्र प्रसाद भी आ चुके थे। 15 अप्रैल, 1917 को गांधीजी ने मोतिहारी के लिए प्रस्थान किया। आज्ञा के उल्लंघन के लिए गांधीजी पर मुकद्मा चला, परंतु बाद में गांधीजी पर से मुकद्मा वापस ले लिया गया।
Related Questions - 1
देश के प्रथम गरीब रथ ट्रेन का परिचालन बिहार में कब प्रारंभ किया गया?
A) सहरसा (बिहार) से दिल्ली तक
B) पटना (बिहार) से दिल्ली तक
C) छपरा (बिहार) से पुणे (मुंबई) तक
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
बिहार में होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट कहाँ स्थित है?
A) पटना
B) भागलपुर
C) दरभंगा
D) मधुबनी
Related Questions - 3
भारत देश का सबसे कम नगरीकृत राज्यों में बिहार का स्थान है-
A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) छठा
Related Questions - 4
कुल क्षेत्रफल की तुलना में बिहार में आकलित चरम सिंचाई क्षमता है-
A) बराबर है
B) काफी कम है
C) अधिक है
D) थोड़ा कम है