चम्पारण सत्याग्रह के दौरान गांधीजी पर मुकदमा कहाँ चलाया गया था?
A) पटना
B) मोतिहारी
C) बेतिया
D) छपरा
Answer : B
Description :
चम्पारण सत्याग्रह (1917) के दौरान गांधीजी पर मोतिहारी में मुकद्मा चलाया गया था। कलकत्ता होते हुए 10 अप्रैल, 1917 ई. में गांधीजी पटना पहुँचे। पटना से मुजफ्फरपुर पहुँचने पर आचार्य कृपलानी, श्यामनंदन सहाय, रामदयालु सिंह इत्यादि ने इनका भव्य स्वागत किया फिर यहाँ से गांधी जी दरभंगा पहुँचे। तब तक राजेन्द्र प्रसाद भी आ चुके थे। 15 अप्रैल, 1917 को गांधीजी ने मोतिहारी के लिए प्रस्थान किया। आज्ञा के उल्लंघन के लिए गांधीजी पर मुकद्मा चला, परंतु बाद में गांधीजी पर से मुकद्मा वापस ले लिया गया।
Related Questions - 1
पावापुरी में स्थित कमलरुपी तालाब के बीच निर्मित ‘जल मंदिर’ का सम्बन्ध किससे है?
A) हिन्दू धर्म
B) बौद्ध धर्म
C) जैन धर्म
D) इसाई धर्म
Related Questions - 2
बिहार राज्य के पूर्वी मध्यवर्ती भाग एवं दक्षिण पश्चिमी पहाड़ी भाग में किस तरह के वन पाये जाते हैं?
A) आर्द्ध पतझड़ वन
B) शुष्क पर्णपाती वन
C) सदावहार वन
D) शुष्क पतझड़ वन
Related Questions - 3
शेरशाह सूरी के पिता हसन सूर का मकबरा कहाँ निर्मित है जो सूखा मकबरा के नाम से चर्चित है?
A) सासाराम
B) राजगीर
C) पटना
D) मुंगेर
Related Questions - 4
बिहार में तुर्क सत्ता की स्थापना कब हुई?
A) 1292 में
B) 1298 में
C) 1194 में
D) 1198 में