Question :

चम्पारण सत्याग्रह के दौरान गांधीजी पर मुकदमा कहाँ चलाया गया था?


A) पटना
B) मोतिहारी
C) बेतिया
D) छपरा

Answer : B

Description :


चम्पारण सत्याग्रह (1917) के दौरान गांधीजी पर मोतिहारी में मुकद्मा चलाया गया था। कलकत्ता होते हुए 10 अप्रैल, 1917 ई. में गांधीजी पटना पहुँचे। पटना से मुजफ्फरपुर पहुँचने पर आचार्य कृपलानी, श्यामनंदन सहाय, रामदयालु सिंह इत्यादि ने इनका भव्य स्वागत किया फिर यहाँ से गांधी जी दरभंगा पहुँचे। तब तक राजेन्द्र प्रसाद भी आ चुके थे। 15 अप्रैल, 1917 को गांधीजी ने मोतिहारी के लिए प्रस्थान किया। आज्ञा के उल्लंघन के लिए गांधीजी पर मुकद्मा चला, परंतु बाद में गांधीजी पर से मुकद्मा वापस ले लिया गया।


Related Questions - 1


किस वर्ष सिकन्दर लोदी से पराजित होकर जौनपुर के सुल्तान हुसैनशाह शर्की ने बिहार में शरण प्राप्त की थी?


A) 1491 ई.
B) 1498 ई.
C) 1495 ई.
D) 1500 ई.

View Answer

Related Questions - 2


मरुआ का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में होता है?


A) दरभंगा
B) सहरसा
C) मुजफ्फरपुर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


बिहार प्रांतीय किसान सभा की स्थापना कब हुई थी?


A) नवम्बर 1930
B) नवम्बर 1929
C) नवम्बर 1928
D) नवम्बर 1928

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के कौन-सा शहर गंगा नदी के किनारे नहीं बसा है?


A) पटना
B) भागलपुर
C) मुंगेर
D) गया

View Answer

Related Questions - 5


जनगणना 2011 के आधार पर बिहार के उस जिला का नाम बताएँ जहाँ सर्वाधिक दशकीय जनंसख्या की वृद्धि हुई है?


A) मधेपुरा
B) किशनगंज
C) अररिया
D) खगड़िया

View Answer