चीनी यात्री सूंगयूंन' ने भारत यात्रा की थी :
A) 515 ई. से 520 ई.
B) 525 ई. से 529 ई.
C) 545 ई. से 552 ई.
D) 592 ई. से 597 ई.
Answer : A
Description :
चीनी यात्री सुंग यूंन 518 ई. में भारत आया था। वह तुन-वांग का निवासी था, लॉ-यांग में अपने प्रवास के दौरान वेइ (wei) राजवंश की साम्राज्ञी ने उसे भारत जाने, वहाँ उसकी ओर से बौद्ध स्थलों पर धार्मिक भेंट चढ़ाने और बौद्ध धर्मग्रंथ चीन में लाने को कहा था। उसकी यात्रा भारत के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र विशेष रूप से स्वात घाटी और गांधार तक सीमित रही। वह 522 ई. में चीन लौट गया और अपनी यात्रा को एक विवरण के रूप में संकलित किया जो अब खो चुकी है (उपेन्द्र ठाकुर द्वारा कृत 'एशियाई इतिहास के कुछ पक्ष और संस्कृति', पेज-73)।
Related Questions - 1
बिहार में पैदा होने वाली जूट की भांति रेशे की फसल निम्नलिखित में से कौन-सी है-
A) पटसन
B) मेरुला
C) सनई
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
बिहार के किस विधानसभा के लिए अक्टूबर-नवम्बर 2010 में चुनाव हुए थे?
A) 17वीं
B) 15वीं
C) 14वीं
D) 16वीं
Related Questions - 3
बोधगया के महाबोधि वृक्ष को क्षति पहुँचाने वाला शासक कौन था ?
A) ग्रहवर्मन
B) हर्षवर्द्धन
C) शशांक
D) राज्यवर्द्धन
Related Questions - 4
Related Questions - 5
बिहार में से कौन-सी नदी सर्वाधिक विषर्पाकार मार्ग बनाती है?
A) गंडक
B) सोन
C) बूढ़ी गंडक
D) कोसी