चीनी यात्री सूंगयूंन' ने भारत यात्रा की थी :
A) 515 ई. से 520 ई.
B) 525 ई. से 529 ई.
C) 545 ई. से 552 ई.
D) 592 ई. से 597 ई.
Answer : A
Description :
चीनी यात्री सुंग यूंन 518 ई. में भारत आया था। वह तुन-वांग का निवासी था, लॉ-यांग में अपने प्रवास के दौरान वेइ (wei) राजवंश की साम्राज्ञी ने उसे भारत जाने, वहाँ उसकी ओर से बौद्ध स्थलों पर धार्मिक भेंट चढ़ाने और बौद्ध धर्मग्रंथ चीन में लाने को कहा था। उसकी यात्रा भारत के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र विशेष रूप से स्वात घाटी और गांधार तक सीमित रही। वह 522 ई. में चीन लौट गया और अपनी यात्रा को एक विवरण के रूप में संकलित किया जो अब खो चुकी है (उपेन्द्र ठाकुर द्वारा कृत 'एशियाई इतिहास के कुछ पक्ष और संस्कृति', पेज-73)।
Related Questions - 1
कुँवर सिंह ने 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किस प्रांत से किया?
A) पंजाब
B) बंगाल
C) बिहार
D) महाराष्ट्र
Related Questions - 2
बिहार में बड़े पैमाने पर उत्खनन कार्य करवाने वाला तथा कई प्राचीन स्थलों की खोज करने वाले पुरातत्ववेत्ता कौन थे?
A) मार्टिमर ह्वीलर
B) दयाराम साहनी
C) विलियम जोंस
D) कनिघम
Related Questions - 3
बिहार में एक अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय कहाँ है?
A) नालंदा में
B) पटना में
C) भागलपुर में
D) गया में
Related Questions - 4
बिहार का कौन-सा क्षेत्र 1770-71 में संन्यासी विद्रोह का केन्द्र था?
A) दरभंगा
B) पूर्णिया
C) गया
D) नालंदा
Related Questions - 5
कौन-सा महाजनपद वर्तमान बिहार के क्षेत्र में स्थित नहीं था ?
A) अंग
B) वज्जि
C) वत्स
D) मगध