Question :

चीनी यात्री सूंगयूंन' ने भारत यात्रा की थी :


A) 515 ई. से 520 ई.
B) 525 ई. से 529 ई.
C) 545 ई. से 552 ई.
D) 592 ई. से 597 ई.

Answer : A

Description :


चीनी यात्री सुंग यूंन 518 ई. में भारत आया था। वह तुन-वांग का निवासी था, लॉ-यांग में अपने प्रवास के दौरान वेइ (wei) राजवंश की साम्राज्ञी ने उसे भारत जाने, वहाँ उसकी ओर से बौद्ध स्थलों पर धार्मिक भेंट चढ़ाने और बौद्ध धर्मग्रंथ चीन में लाने को कहा था। उसकी यात्रा भारत के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र विशेष रूप से स्वात घाटी और गांधार तक सीमित रही। वह 522 ई. में चीन लौट गया और अपनी यात्रा को एक विवरण के रूप में संकलित किया जो अब खो चुकी है (उपेन्द्र ठाकुर द्वारा कृत 'एशियाई इतिहास के कुछ पक्ष और संस्कृति', पेज-73)।


Related Questions - 1


राज्यपाल अपना इस्तीफा किसे सौंपता है?


A) राष्ट्रपति को
B) प्रधानमंत्री को
C) देश मुख्य न्यायाधीश
D) मुख्यमंत्री को

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में तुर्क सत्ता की स्थापना कब हुई?


A) 1292 में
B) 1298 में
C) 1194 में
D) 1198 में

View Answer

Related Questions - 3


अक्टूबर-नवम्बर 2010 के बिहार विधानसभा के चुनाव में दल और उसे प्राप्त सीटों की संख्या को सुमेलित करें-

 

दल प्रात्त सीटें
 (a) राष्ट्रीय जनता दल  1. 115
 (b) लोक जनशक्ति पार्टी  2. 3
 (c) भारतीय जनता पार्टी  3. 91
 (d) जनता दल यूनाइटेड  4. 22

 

 

कूटः A B C D


A) 1 2 4 3
B) 2 3 1 4
C) 4 2 3 1
D) 3 2 4 1

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में 1936 के चुनाव के बाद में पहली सरकार बनाने वाले कौन थे?


A) मुहम्मद यूनूस
B) श्री कृष्ण सिंह
C) युनूस सलीम
D) राजेन्द्र प्रसाद

View Answer

Related Questions - 5


कुण्डग्राम (वैशाली के समीप) में जैन तीर्थकर भगवान महावीर का जन्म कब हुआ था?


A) 540 ई. पू.
B) 440 ई. पू.
C) 640 ई. पू.
D) 563 ई. पू.

View Answer