चीनी यात्री सूंगयूंन' ने भारत यात्रा की थी :
A) 515 ई. से 520 ई.
B) 525 ई. से 529 ई.
C) 545 ई. से 552 ई.
D) 592 ई. से 597 ई.
Answer : A
Description :
चीनी यात्री सुंग यूंन 518 ई. में भारत आया था। वह तुन-वांग का निवासी था, लॉ-यांग में अपने प्रवास के दौरान वेइ (wei) राजवंश की साम्राज्ञी ने उसे भारत जाने, वहाँ उसकी ओर से बौद्ध स्थलों पर धार्मिक भेंट चढ़ाने और बौद्ध धर्मग्रंथ चीन में लाने को कहा था। उसकी यात्रा भारत के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र विशेष रूप से स्वात घाटी और गांधार तक सीमित रही। वह 522 ई. में चीन लौट गया और अपनी यात्रा को एक विवरण के रूप में संकलित किया जो अब खो चुकी है (उपेन्द्र ठाकुर द्वारा कृत 'एशियाई इतिहास के कुछ पक्ष और संस्कृति', पेज-73)।
Related Questions - 1
बिहार के उत्तर पश्चिम में स्थित हरदा नदी की घाटी को क्या कहा जाता है?
A) रामनगर दून
B) दून घाटी
C) सोमेश्वर श्रेणी
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 2
राज्य की राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है?
A) राष्ट्रपति
B) प्रधानमंत्री
C) भारत के गृहमंत्री
D) भारत के मुख्य न्यायाधीश
Related Questions - 3
बौद्ध धर्म की महायान शाखा का ग्रन्थ प्रज्ञापारमिता को किस शैली की चित्रकला के चित्रों का आधार बनाया गया है ?
A) पाल
B) मंजूषा
C) मधुबनी
D) पटना
Related Questions - 4
बिहार की चर्चित महिलाएँ कुसुम कुमारी देवी एवं सुश्री गौरी दास निम्नलिखित में से क्या थी?
A) समाज सुधारक
B) क्रांतिकारी
C) लोकगायिका
D) साहित्यकार
Related Questions - 5
जगतनारायण लाल को किस जेल भेजा गया?
A) बांकीपुर जेल
B) कैम्प जेल
C) भागलपुर जेल
D) हजारीबाग जेल