चीनी यात्री सूंगयूंन' ने भारत यात्रा की थी :
A) 515 ई. से 520 ई.
B) 525 ई. से 529 ई.
C) 545 ई. से 552 ई.
D) 592 ई. से 597 ई.
Answer : A
Description :
चीनी यात्री सुंग यूंन 518 ई. में भारत आया था। वह तुन-वांग का निवासी था, लॉ-यांग में अपने प्रवास के दौरान वेइ (wei) राजवंश की साम्राज्ञी ने उसे भारत जाने, वहाँ उसकी ओर से बौद्ध स्थलों पर धार्मिक भेंट चढ़ाने और बौद्ध धर्मग्रंथ चीन में लाने को कहा था। उसकी यात्रा भारत के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र विशेष रूप से स्वात घाटी और गांधार तक सीमित रही। वह 522 ई. में चीन लौट गया और अपनी यात्रा को एक विवरण के रूप में संकलित किया जो अब खो चुकी है (उपेन्द्र ठाकुर द्वारा कृत 'एशियाई इतिहास के कुछ पक्ष और संस्कृति', पेज-73)।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से किसका सुमेल नहीं है?
A) जीवक - बिम्बिसार
B) वस्सकार - अजातशत्रु
C) वैशाली - शिशुनाग
D) प्रथम बौद्ध संगीति - कालाशोक
Related Questions - 3
बिहार में कहाँ इन्टरनेशनल ट्रैक्टर्स के सहयोग से सोनालिका ट्रैक्टर की नई फैक्ट्री स्थापित की गई है?
A) बिहटा
B) फतुहा
C) हरनौत
D) हाजीपुर
Related Questions - 4
वाल्मीकि बांध संरक्षण क्षेत्र बिहार राज्य के किस जिले में स्थित हैं?
A) मुंगेर
B) पूर्वी चम्पारण
C) पश्चमी चम्पारण
D) पूर्णिया
Related Questions - 5
देश के प्रथम गरीब रथ ट्रेन का परिचालन बिहार में कब प्रारंभ किया गया?
A) सहरसा (बिहार) से दिल्ली तक
B) पटना (बिहार) से दिल्ली तक
C) छपरा (बिहार) से पुणे (मुंबई) तक
D) इनमें से कोई नहीं