चीनी यात्री सूंगयूंन' ने भारत यात्रा की थी :
A) 515 ई. से 520 ई.
B) 525 ई. से 529 ई.
C) 545 ई. से 552 ई.
D) 592 ई. से 597 ई.
Answer : A
Description :
चीनी यात्री सुंग यूंन 518 ई. में भारत आया था। वह तुन-वांग का निवासी था, लॉ-यांग में अपने प्रवास के दौरान वेइ (wei) राजवंश की साम्राज्ञी ने उसे भारत जाने, वहाँ उसकी ओर से बौद्ध स्थलों पर धार्मिक भेंट चढ़ाने और बौद्ध धर्मग्रंथ चीन में लाने को कहा था। उसकी यात्रा भारत के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र विशेष रूप से स्वात घाटी और गांधार तक सीमित रही। वह 522 ई. में चीन लौट गया और अपनी यात्रा को एक विवरण के रूप में संकलित किया जो अब खो चुकी है (उपेन्द्र ठाकुर द्वारा कृत 'एशियाई इतिहास के कुछ पक्ष और संस्कृति', पेज-73)।
Related Questions - 1
अवध के शाह ने कुँवर सिंह को फरमान दिया था उसका सम्बन्ध किससे था?
A) दानापुर से
B) मिर्जापुर से
C) आजमगढ़
D) गोरखपुर से
Related Questions - 2
बिहार के किस नगर में 1921 के नगर पालिका चुनाव में सभी मत असहयोगियों के पक्ष में पड़ा था ?
A) पटना
B) छपरा
C) मुजफ्फरपुर
D) मुंगेर
Related Questions - 3
Related Questions - 4
कौटिल्य के अर्थशास्त्र में किस पहलू पर प्रकाश डाला गया है?
A) आर्थिक जीवन
B) राजनीतिक जीवन
C) धार्मिक जीवन
D) सामाजिक जीवन
Related Questions - 5
झारखण्ड राज्य के गठन के उपरांत बिहार राज्य के पास कितना प्रतिशत जमीन बच गया है?
A) लगभग 50%
B) लगभग 57%
C) लगभग 52%
D) लगभग 54%