चीनी यात्री सूंगयूंन' ने भारत यात्रा की थी :
A) 515 ई. से 520 ई.
B) 525 ई. से 529 ई.
C) 545 ई. से 552 ई.
D) 592 ई. से 597 ई.
Answer : A
Description :
चीनी यात्री सुंग यूंन 518 ई. में भारत आया था। वह तुन-वांग का निवासी था, लॉ-यांग में अपने प्रवास के दौरान वेइ (wei) राजवंश की साम्राज्ञी ने उसे भारत जाने, वहाँ उसकी ओर से बौद्ध स्थलों पर धार्मिक भेंट चढ़ाने और बौद्ध धर्मग्रंथ चीन में लाने को कहा था। उसकी यात्रा भारत के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र विशेष रूप से स्वात घाटी और गांधार तक सीमित रही। वह 522 ई. में चीन लौट गया और अपनी यात्रा को एक विवरण के रूप में संकलित किया जो अब खो चुकी है (उपेन्द्र ठाकुर द्वारा कृत 'एशियाई इतिहास के कुछ पक्ष और संस्कृति', पेज-73)।
Related Questions - 1
निम्नलिखित का सही अनुक्रम बताइये-
(i) पाटलिपुत्र में गुप्त राजवंश की स्थापना
(ii) ह्वेनसांग की बिहार यात्रा
(iii) कर्णाट वंश के प्रभुत्व का अन्त
(iv) फिरोजशाह का बिहार अभियान
कूट:
A) (i), (ii), (iii), (iv)
B) (iv), (iii), (ii), (i)
C) (ii), (iii), (iv), (i)
D) (iii), (iv), (ii), (i)
Related Questions - 2
Related Questions - 3
6 अप्रैल, 1919 को पटना में एक विशाल जुलूस का नेतृत्व किसने किया था?
A) सैय्यद हसन इमाम ने
B) मजहरुल हक ने
C) राजेन्द्र प्रसाद ने
D) सच्चिदानंद सिन्हा ने
Related Questions - 4
बिहार राज्य में जनवितरण प्रणाली के अंतर्गत प्रति हजार जनसंख्या पर लाभार्थियों की सर्वाधिक संख्या किस जिला में है?
A) पटना
B) नालंदा
C) मधुबनी
D) दरभंगा
Related Questions - 5
बिहार राज्य में ईख की उत्पादकता क्या है?
A) 65 टन प्रति हेक्टेयर
B) 60 टन प्रति हेक्टेयर
C) 53 टन प्रति हेक्टेयर
D) 46 टन प्रति हेक्टेयर