चीनी यात्री सूंगयूंन' ने भारत यात्रा की थी :
A) 515 ई. से 520 ई.
B) 525 ई. से 529 ई.
C) 545 ई. से 552 ई.
D) 592 ई. से 597 ई.
Answer : A
Description :
चीनी यात्री सुंग यूंन 518 ई. में भारत आया था। वह तुन-वांग का निवासी था, लॉ-यांग में अपने प्रवास के दौरान वेइ (wei) राजवंश की साम्राज्ञी ने उसे भारत जाने, वहाँ उसकी ओर से बौद्ध स्थलों पर धार्मिक भेंट चढ़ाने और बौद्ध धर्मग्रंथ चीन में लाने को कहा था। उसकी यात्रा भारत के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र विशेष रूप से स्वात घाटी और गांधार तक सीमित रही। वह 522 ई. में चीन लौट गया और अपनी यात्रा को एक विवरण के रूप में संकलित किया जो अब खो चुकी है (उपेन्द्र ठाकुर द्वारा कृत 'एशियाई इतिहास के कुछ पक्ष और संस्कृति', पेज-73)।
Related Questions - 1
बिहार में महत्वपूर्ण कृषि आधारित उद्योग कहाँ स्थित है?
A) जूट उद्योग
B) चीनी उद्योग
C) मखाना उद्योग
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
बिहार की सिंचाई योजना कौन-सी नहीं है?
A) नकटी जलाशय योजना
B) महमुदा सिंचाई योजना
C) मालवी जलाशय योजना
D) मारथुनंदन सिंचाई योजना
Related Questions - 3
इनमें से कौन-सा कथन गलत है?
A) पटना प्रमंडल के जिले हैं- पटना, नालंदा, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर
B) मगध प्रमंडल के जिले हैं- औरंगाबाद, गया, नवादा, जहानाबाद, अरवल
C) मुंगेर प्रमंडल के जिले हैं- मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, खगड़िया, बेगूसराय
D) कोसी प्रमंडल के जिले हैं- कटिहार सहरसा, सुपौल
Related Questions - 4
Related Questions - 5
बिहार प्रांतीय सम्मेलन के 12वें अधिवेशन 28 एवं 29 अगस्त 1920 को असहयोग का समर्थन तथा प्रस्ताव स्वीकृत किया गया। यह अधवेशन कहाँ हुआ था?
A) भागलपुर
B) पटना
C) मुजफ्फरपुर
D) गया