Question :

चीनी यात्री सूंगयूंन' ने भारत यात्रा की थी :


A) 515 ई. से 520 ई.
B) 525 ई. से 529 ई.
C) 545 ई. से 552 ई.
D) 592 ई. से 597 ई.

Answer : A

Description :


चीनी यात्री सुंग यूंन 518 ई. में भारत आया था। वह तुन-वांग का निवासी था, लॉ-यांग में अपने प्रवास के दौरान वेइ (wei) राजवंश की साम्राज्ञी ने उसे भारत जाने, वहाँ उसकी ओर से बौद्ध स्थलों पर धार्मिक भेंट चढ़ाने और बौद्ध धर्मग्रंथ चीन में लाने को कहा था। उसकी यात्रा भारत के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र विशेष रूप से स्वात घाटी और गांधार तक सीमित रही। वह 522 ई. में चीन लौट गया और अपनी यात्रा को एक विवरण के रूप में संकलित किया जो अब खो चुकी है (उपेन्द्र ठाकुर द्वारा कृत 'एशियाई इतिहास के कुछ पक्ष और संस्कृति', पेज-73)।


Related Questions - 1


स्वतंत्रता के उपरांत बिहार में उग्र छात्र आंदोलन की शुरुआत कब हुई?


A) 1951 में
B) 1955 में
C) 1961 में
D) 1974 में

View Answer

Related Questions - 2


तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन कब हुआ था ?


A) 251 ई. पू.
B) 269 ई. पू.
C) 234 ई. पू.
D) 270 ई. पू.

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में सबसे प्रमुख कृषि आधारित उद्योग क्या है?


A) चीनी उद्योग
B) कागज उद्योग
C) मखाना उद्योग
D) उर्वरक उद्योग

View Answer

Related Questions - 4


कुँवर सिंह ने 26 मार्च, 1858 को किस जिला पर अधिकार स्थापित किया था?


A) रीवा
B) मिर्जापुर
C) आजमगढ़
D) झांसी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार प्रांत के आरा से प्राप्त देवबनार्क का लेख तथा शाहपुर (पटना) एवं मंदर (भागलपुर) से प्राप्त लेखों में किस युग से जानकारी मिलती है?


A) मौर्य युग के बारे में
B) नंद वंश के बारे में
C) गुप्त युग के बारे में
D) परवर्तीगुप्त वंस के बारे में

View Answer