Question :

शेरशाह का मकबरा कहाँ है?


A) पटना में
B) गया में
C) दिल्ली में
D) सासाराम में

Answer : D

Description :


शेरशाह का मकबरा बिहार के रोहतास - जिले के सासाराम में स्थित है। यह - मकबरा एक विशाल झील के मध्य स्थित अष्टकोणीय आकार का चौकोर चबूतरे पर बना है जिसमें चारों ओर सीढ़ियाँ हैं। अष्टकोणी मकबरों की श्रृंखला का यह अंतिम और सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है। यह मकबरा पूर्व कालीन स्थापत्य शैली की पराकाष्ठा तथा नवीन शैली के प्रारंभ का द्योतक माना जाता है।


Related Questions - 1


कुशेश्वर का शिव-मन्दिर बिहार के किस जिले में स्थित है?


A) सारण
B) चम्पारण
C) मुजफ्फरपुर
D) दरभंगा

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में गंडक एवं कोसी के मध्य मैदानी भाग की मुख्य व्यवसायिक फसल क्या है?


A) जूट
B) मिर्च
C) गन्ना
D) चाय

View Answer

Related Questions - 3


सिकंदर लोदी ने 1495-96 में किसे बिहार का प्रभारी नियुक्त किया ?


A) इब्राहिम लोदी
B) हसन खाँ
C) बहार खाँ नूहानी
D) दरिया खाँ नूहानी

View Answer

Related Questions - 4


सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार के किस जिले की पुरुष साक्षरता दर सबसे अधिक किस जिले की है?


A) बक्सर
B) रोहतास
C) पटना
D) भोजपुर

View Answer

Related Questions - 5


तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ। इसमें किए गए कार्य थे-


A) बौद्ध धर्म का दो भागों यानी हीनयान और महायान संप्रदायों में विभाजन
B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत्त और विनयपिटक में हुआ
C) बौद्ध धर्म का दो भागों स्थाविर और महासंधिक के रूप में विभाजन हुआ
D) कुछ कठोर नियम बनाए गए तथा अभिधम्मपिटक का संकलन हुआ।

View Answer