Question :
A) पटना में
B) गया में
C) दिल्ली में
D) सासाराम में
Answer : D
शेरशाह का मकबरा कहाँ है?
A) पटना में
B) गया में
C) दिल्ली में
D) सासाराम में
Answer : D
Description :
शेरशाह का मकबरा बिहार के रोहतास - जिले के सासाराम में स्थित है। यह - मकबरा एक विशाल झील के मध्य स्थित अष्टकोणीय आकार का चौकोर चबूतरे पर बना है जिसमें चारों ओर सीढ़ियाँ हैं। अष्टकोणी मकबरों की श्रृंखला का यह अंतिम और सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है। यह मकबरा पूर्व कालीन स्थापत्य शैली की पराकाष्ठा तथा नवीन शैली के प्रारंभ का द्योतक माना जाता है।
Related Questions - 1
निम्नांकित में किस नगर से महात्मा बुद्ध का घनिष्ठ संबंध रहा है?
A) बोधगया
B) राजगीर
C) वैशाली
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
अशोक ने अपने धम्म यात्रा के अन्तर्गत बोध गया की यात्रा राज्याभिषेक के किस वर्ष में की थी ?
A) आठवें वर्ष
B) दसवें वर्ष
C) ग्यारहवें वर्ष
D) तेरहवें वर्ष
Related Questions - 3
Related Questions - 4
बिहार राज्य में स्थित मोतिहारी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर क्या रखा गया है?
A) राजकुमार शुक्ल स्टेशन
B) बापू धाम मोतिहारी
C) राष्ट्रपिता धाम मोतिहारी
D) महात्मा गांधी स्टेशन
Related Questions - 5
बिहार में सबसे पूर्व में गंगा में मिलने वाली नदी है-
A) कोसी
B) महानंदा
C) चंदन
D) बूढ़ी गंडक