Question :
A) पटना में
B) गया में
C) दिल्ली में
D) सासाराम में
Answer : D
शेरशाह का मकबरा कहाँ है?
A) पटना में
B) गया में
C) दिल्ली में
D) सासाराम में
Answer : D
Description :
शेरशाह का मकबरा बिहार के रोहतास - जिले के सासाराम में स्थित है। यह - मकबरा एक विशाल झील के मध्य स्थित अष्टकोणीय आकार का चौकोर चबूतरे पर बना है जिसमें चारों ओर सीढ़ियाँ हैं। अष्टकोणी मकबरों की श्रृंखला का यह अंतिम और सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है। यह मकबरा पूर्व कालीन स्थापत्य शैली की पराकाष्ठा तथा नवीन शैली के प्रारंभ का द्योतक माना जाता है।
Related Questions - 1
गुप्तकालीन मुहरें कहाँ से प्राप्त हुई हैं ?
A) राजगीर से
B) वैशाली से
C) सासाराम से
D) मुंगेर से
Related Questions - 2
बिहार राज्य में सूत कटाई मिलें कहाँ हैं?
A) भागलपुर, सीवान, पंडौल, गया और मोकामा में
B) मुजफ्फरपुर, नालंदा, राजगीर और बेतिया में
C) बांका जमालपुर, मोतिहारी और समस्तीपुर में
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
बिहार का शहरी क्षेत्रफल कितनी है?
A) 1682.60 वर्ग किᵒ मीᵒ
B) 1848.40 वर्ग किᵒ मीᵒ
C) 1704.40 वर्ग किᵒ मीᵒ
D) 1804.60 वर्ग किᵒ मीᵒ
Related Questions - 4
बिहार की सोमेश्वर श्रेणी है-
A) पारसनाथ पहाड़ी से पुरानी
B) राजमहल पहाड़ी से पुरानी
C) खड़गपुर पहाड़ी से पुरानी
D) प्लायोसीन तथा प्लीस्टोसीन युग के मध्य
Related Questions - 5
सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार के किस जिले की सबसे कम जनसंख्या है?
A) शिवहर
B) अरवल
C) शेखपुरा
D) कैमूर