Question :
A) पटना में
B) गया में
C) दिल्ली में
D) सासाराम में
Answer : D
शेरशाह का मकबरा कहाँ है?
A) पटना में
B) गया में
C) दिल्ली में
D) सासाराम में
Answer : D
Description :
शेरशाह का मकबरा बिहार के रोहतास - जिले के सासाराम में स्थित है। यह - मकबरा एक विशाल झील के मध्य स्थित अष्टकोणीय आकार का चौकोर चबूतरे पर बना है जिसमें चारों ओर सीढ़ियाँ हैं। अष्टकोणी मकबरों की श्रृंखला का यह अंतिम और सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है। यह मकबरा पूर्व कालीन स्थापत्य शैली की पराकाष्ठा तथा नवीन शैली के प्रारंभ का द्योतक माना जाता है।
Related Questions - 1
मौर्य समाज का सात वर्गों में विभाजन का विशेष रूप से उल्लेख किया जा सकता है
A) कौटिल्य के अर्थशास्त्र में
B) अशोक के शिलालेखों में
C) पुराणों में
D) मेगस्थनीज की पुस्तक इंडिका में
Related Questions - 2
Related Questions - 3
बिहार राज्य में बंधुआ मजदूर पहचान एवं पुनर्वास कार्यक्रम भागीदारी होती है।
A) केंद्र एवं राज्य सरकार (50:50)
B) केंद्र एवं राज्य सरकार (80:20)
C) केंद्र एवं राज्य सरकार (20:80)
D) केंद्र एवं राज्य सरकार (40:60)
Related Questions - 4
महावीर स्वामी की माता त्रिशला कहाँ की राजकुमारी थी?
A) लिच्छवी की
B) सारनाथ की
C) विदेह की
D) अंग की
Related Questions - 5
जनगणना 2011 के आधार पर सर्वभारत की तुलना में बिहार की जनसंख्या का दशकीय वृद्धि दर है-
A) भारत के लगभग बराबर
B) भारत के तुलना में कम
C) भारत के तुलना में अधिक
D) इनमें से कोई नहीं