कर्नाट वंश के किस शासक ने मुहम्मद गोरी को हिन्दू शासकों के विरुद्ध सहायता प्रदान की थी?
A) रामसिंहदेव
B) नरसिंहदेव
C) हरिसिंहदेव
D) सक्रसिंह
Answer : B
Description :
प्रारंभ में बंगाल के सेन शासकों एवं कर्नाट शासकों के बीच संघर्ष का दौर चला। कर्नाटों का संघर्ष गहड़वाल वंश के साथ भी हुआ। इन दोनों के बीच अपनी नाजुक स्थिति को देखते हुए कर्नाट शासक नरसिंहदेव ने मुहम्मद गोरी को हिन्दू शासकों के विरुद्ध सहायता प्रदान की थी।
Related Questions - 1
बिहार प्रांत के आरा से प्राप्त देवबर्नाक का लेख तथा शाहपुर (पटना) एवं मंदर (भागलपुर) से प्राप्त लेखों में किसके बारे में जानकारी मिलती है ?
A) मौर्य युग
B) नंद वंश
C) गुप्त युग
D) परवर्तीगुप्त वंश
Related Questions - 2
बिहार में तुर्क सत्ता का संस्थापक कौन था ?
A) मलिक हिसामुद्दीन
B) इब्ने बख्तियार खिलजी
C) इल्तुतमिश
D) कुतुबुद्दीन ऐबक
Related Questions - 3
निम्नलिखित का सही अनुक्रम बताइये-
(i) पाटलिपुत्र में गुप्त राजवंश की स्थापना
(ii) ह्वेनसांग की बिहार यात्रा
(iii) कर्णाट वंश के प्रभुत्व का अन्त
(iv) फिरोजशाह का बिहार अभियान
कूट:
A) (i), (ii), (iii), (iv)
B) (iv), (iii), (ii), (i)
C) (ii), (iii), (iv), (i)
D) (iii), (iv), (ii), (i)
Related Questions - 4
पटना कलक्टरी और पटना कॉलेज के भवन किस शैली से प्रभावित है?
A) डेन
B) हॉलैण्ड (डच)
C) अंग्रेज
D) फ्रांसिसी
Related Questions - 5
अथर्ववेद में 'व्रात्य' शब्द का प्रयोग किस राज्य के लोगों के लिए किया गया है ?
A) विदेह
B) मगध
C) वज्जि
D) अंग