Question :

कर्नाट वंश के किस शासक ने मुहम्मद गोरी को हिन्दू शासकों के विरुद्ध सहायता प्रदान की थी?


A) रामसिंहदेव
B) नरसिंहदेव
C) हरिसिंहदेव
D) सक्रसिंह

Answer : B

Description :


प्रारंभ में बंगाल के सेन शासकों एवं कर्नाट शासकों के बीच संघर्ष का दौर चला। कर्नाटों का संघर्ष गहड़वाल वंश के साथ भी हुआ। इन दोनों के बीच अपनी नाजुक स्थिति को देखते हुए कर्नाट शासक नरसिंहदेव ने मुहम्मद गोरी को हिन्दू शासकों के विरुद्ध सहायता प्रदान की थी।


Related Questions - 1


बिहार में ताम्र प्रस्तर युग के परवर्ती चरण के अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए हैं?


A) चिरांद (सारण)
B) चेचर (वैशाली)
C) सोनपुर एवं मनेर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


देश में मखाना का उत्पादन सर्वाधिक कहाँ होता है?


A) झारखंड
B) पंᵒ बंगाल
C) उत्तर प्रदेश
D) बिहार

View Answer

Related Questions - 3


1619-1620 ई. में किस ईरानी ने बिहार की यात्रा करके प्रसिद्ध पुस्तक की रचना की थी?


A) मुल्ला बहबहानी
B) मुहम्मद सादिक
C) अब्दुल लतीफ
D) बरनी

View Answer

Related Questions - 4


गार्गी संहिता में पाटलिपुत्र पर यवनों के आक्रमण का उल्लेख है। यह आक्रमण किसके शासनकाल में हुआ ?


A) चंद्रगुप्त द्वितीय
B) वसुदेव
C) घनानंद
D) पुष्यमित्र शुंग

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के अफसढ़ (गया) से प्राप्त एक मंदिर का भग्नावशेष प्राप्त हुआ है। इसके दीवारों पर कौन-सा कथा दृश्य अंकित है?


A) रामगुप्त एवं देवी के
B) शिव तथा पार्वती के
C) रामायण के
D) महाभारत के

View Answer