Question :

कर्नाट वंश के किस शासक ने मुहम्मद गोरी को हिन्दू शासकों के विरुद्ध सहायता प्रदान की थी?


A) रामसिंहदेव
B) नरसिंहदेव
C) हरिसिंहदेव
D) सक्रसिंह

Answer : B

Description :


प्रारंभ में बंगाल के सेन शासकों एवं कर्नाट शासकों के बीच संघर्ष का दौर चला। कर्नाटों का संघर्ष गहड़वाल वंश के साथ भी हुआ। इन दोनों के बीच अपनी नाजुक स्थिति को देखते हुए कर्नाट शासक नरसिंहदेव ने मुहम्मद गोरी को हिन्दू शासकों के विरुद्ध सहायता प्रदान की थी।


Related Questions - 1


“विदेह के राजा जनक ने निष्क या सुवर्ण या शतनाम उपहार में दिए।" यह कहाँ वर्णित है ?


A) वृहदारण्यक उपनिषद्
B) शतपथ ब्राह्मण
C) छांदोग्य उपनिषद्
D) कठोपनिषद्

View Answer

Related Questions - 2


चंद्रगुप्त के पाटलिपुत्र में राज्याभिषेक और गुप्तवंश की संस्थापना का वर्ष क्या था?


A) 230 ई.
B) 250 ई.
C) 300 ई.
D) 320 ई.

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में कौन-सी परियोजना चलाई जाती है?


A) न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम
B) महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना
C) समन्वित ग्राम विकास कार्यक्रम
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


'मुजफ्फपुर जिला होमरूल' की स्थापना किसने की थी?


A) जनकधारी प्रसाद
B) गया प्रसाद
C) ब्रजकिशोर प्रसाद
D) रामनारायण प्रसाद

View Answer

Related Questions - 5


यदि नील की खेती करने से छूट चाहते, तो नील के किसानों को कौन-सी क्षतिपूर्ती कर देना पड़ता था?


A) बट्टा
B) जजिया
C) तवान
D) नज़राना

View Answer