Question :

बिहार औद्योगिक प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत औसत विद्युत मांग 2050 मेगावाट से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?


A) बिहार में निबंधित मेंझोली/छोटी इकाइयों द्वारा उत्पादित वस्तुओं पर सिर्फ 1% प्रतिशत केंद्रीय बिक्री कर देय।
B) बीमार तथा बंद पड़ी इकाइयों के पुनरुधार द्वारा के लिए एक संग्रह कोष का निर्णय।
C) राज्य में बिजली उत्पादन के लिए संयंत्र मशीनरी पर हुए खर्च की 50 प्रतिशत राशि अदायगी और सात वर्षो तक विद्युत कर में सौ प्रतिशत छूट देने का निर्णय।
D) उपर्युक्त सभी।

Answer : C

Description :


राज्य में बिजली उत्पादन के लिए संयंत्र मशीनरी पर हुए खर्च की 50 प्रतिशत राशि अदायगी और सात वर्षो तक विद्युत कर में सौ प्रतिशत छूट देने का निर्णय।


Related Questions - 1


जनगणना 2011 के अनुसार, राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में 1,000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या है-


A) 916
B) 925
C) 921
D) 934

View Answer

Related Questions - 2


पटना में गोलघर का निर्माण किसलिए किया गया था ?


A) सैनिक छावनी के लिए
B) प्रशासनिक कार्यों के संचालन
C) अनाज के भंडारण के लिए
D) उपर्युक्त सभी के लिए

View Answer

Related Questions - 3


बिहार का एकमात्र तेल शोधक कारखाना किस स्थान पर है?


A) मुंगेर
B) बरौनी
C) सिन्दरी
D) डालमियानगर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में राष्ट्रीय रेल विकास परियोजना के दौरान कहाँ पर महासेतुओं का निर्माण किया जा रहा है?


A) कोसी नदी पर निर्मली एवं भपतियाही के मध्य
B) गंगा नदी पर मुंगेर एवं खगड़िया के बीच
C) गंगा नदी पर दीघा सोनपुर के बीच
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के कितने जिलों को अलग कर झारखंड राज्य का निर्माण किया गया था?


A) 16
B) 17
C) 18
D) 19

View Answer