Question :

महेश नारायण किसका प्रथम सम्पादक थे?


A) बिहार हेराल्ड के
B) बिहार टाइम्स के
C) पायोनियर के
D) बिहार टाइम्स

Answer : B

Description :


बिहार टाइम्स पत्र का प्रकाशन 1894 में श्री सच्चिदानंद सिन्हा, महेश नारायण तथा कृष्णा सहाय ने शुरू किया। महेश नारायण को इसका संपादक बनाया गया। अत: महेश नारायण इसके प्रथम सम्पादक थे। इसके प्रकाशन के साथ ही बिहार में पृथक्करण आंदोलन की गति तीव्र हो गई।


Related Questions - 1


मध्यकाल में बिहार आये ईरानी यात्रियों में कौन एक धर्माचार्य था ?


A) अब्दुल लतीफ
B) मुल्ला बहबहानी
C) मुहम्मद सादिक
D) मुल्ला तकिया

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में चीनी मिट्टी पायी जाती है-


A) भागलपुर
B) मुंगेर
C) बांका
D) उपर्युक्त सभी जगह

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य की कुल आबादी का कितना प्रतिशत गरीबी रेखा के ऊपर है-


A) 47%
B) 53%
C) 100%
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


अशोक के समय मौर्य साम्राज्य में पांच प्रांत का उल्लेख मिलता है। प्राशी या प्राची प्रांत (पूर्वी प्रदेश) की राजधानी कहाँ थी ?


A) उज्जयिनी
B) तक्षशिला
C) तोसली
D) पाटलिपुत्र

View Answer

Related Questions - 5


1000 से अधिक लिंग अनुपात वाले बिहार राज्य के जिला को पहचानिए


A) गोपालगंज
B) सारण
C) मुजफ्फरपुर
D) नालंदा

View Answer