Question :

बिहार राज्य सरकार ने कब से बिक्री करों की जगह मूल्य वर्धित कर (वी.ए.टी.) की व्यवस्था अपनाई है?


A) जनवरी 2006
B) जनवरी 2007
C) मार्च 2005
D) अप्रैल 2005

Answer : D

Description :


अप्रैल 2005


Related Questions - 1


बिहार के अक्टूबर-नवम्बर 2010 के विधानसभा चुनाव मे क्रमशः दूसरे, तीसरे, चौथे, पाँचवें, छठे एवं सातवें स्थान पर रहने वाले पार्टी का नाम है-


A) राजद, भाजपा, लोजपा, कांग्रेस, भाकपा, झामूको
B) भाजपा, लोजपा, कांग्रेस, भाकपा, झामूको
C) भाजपा, राजद, लोजपा, कांग्रेस, भाकपा, झामूको
D) जदयू, भाजपा, राजद, कांग्रेस, भाकपा, झामूको

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में पूर्वी कोसी नहर कहाँ से निकाली गई है?


A) हनुमान नगर
B) पटना
C) टिहरी
D) तिलैया

View Answer

Related Questions - 3


चन्द्रगुप्त मौर्य के राज प्रासाद के बारे में किसने कहा है कि "यह प्रासाद मानव कृति नहीं है वरन् देवों द्वारा निर्मित है।"


A) ह्वेनसांग
B) फाहियान
C) मेगास्थनीज
D) चाणक्य

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?


A) राष्ट्रीय जलपथ संख्या-1 में पटना से हल्दिया के बीच 1020 किमी दूरी है
B) राष्ट्रीय जलपथ संख्या-1 में पटना से वाराणसी के बीच 400 किमी की दूरी है
C) राष्ट्रीय जलपथ संख्या-1 में पटना से इलाहाबाद की दूरी 600 किमी है।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


क्रांतिकारी पार्टी हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी का काम बिहार में किसे सौंपा गया था?


A) चंद्रशेखर आजाद एवं सचिंद्र सान्याल
B) फणींद्र नाथ घोष एवं भगत सिंह
C) ज्ञान साहा एवं बटुकेश्वर दत
D) प्रफुल्ल चाकी एवं खुदिराम बोस

View Answer