Question :

राज्य में राष्ट्रपति शासन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत लागू किया जाता है?


A) अनुच्छेद 356
B) अनुच्छेद 350
C) अनुच्छेद 360
D) अनुच्छेद 354

Answer : A

Description :


राज्य में राष्ट्रपति शासन भारतीय संविधान के अनुच्छेद 356 के तहत लगाया जाता है। आपात काल तीन प्रकार की स्थितियों में लगाया जा सकता है।

 

(1) युद्ध या बाह्य आक्रमण या सशस्त्र विद्रोह के कारण

(2) राज्यों में संवैधानिक तंत्र के विपल हो जाने की दशा में

(3) वित्तीय संकट की स्थिति में


Related Questions - 1


बिहार में भीषण भूकम्प किस वर्ष आया था जिससे जन - धन की अपार क्षति हुई थी?


A) 15 दिसम्बर, 1907
B) 15 नवम्बर, 1927
C) 15 जनवरी, 1930
D) 15 जून, 1934

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में नितिश सरकार का पाँच साल का कार्यकाल पूरा हुआ था-


A) 22 नवम्बर 2010 को
B) 12 फरवरी 2009 को
C) 24 नवम्बर 2010 को
D) 23 नवम्बर 2009 को

View Answer

Related Questions - 3


विभाजनोपरांत (15 नवम्बर 2000) शेष बिहार किस उद्योग में धनी है?


A) चीनी उद्योग
B) जूट उद्योग
C) रेशम उद्योग
D) उपर्युक्त सभी में

View Answer

Related Questions - 4


कांग्रेस की बंबई अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी?


A) अब्दुल बारी
B) हसन इमाम
C) मौलाना अबुल कलाम आजाद
D) चितरंजन दास

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में बंदूक बनाने का कारखाना कहाँ है?


A) भागलपुर
B) सीतामढ़ी
C) मुंगेर
D) पटना

View Answer