Question :
A) चंद्रगुप्त I
B) चंद्रगुप्त II
C) रामगुप्त
D) श्रीगुप्त
Answer : B
प्रसिद्ध चीनी यात्री फाहियान ने किसके शासन काल में भारत की यात्रा की?
A) चंद्रगुप्त I
B) चंद्रगुप्त II
C) रामगुप्त
D) श्रीगुप्त
Answer : B
Description :
फाह्यान ने चंद्रगुप्त विक्रमादित्य (चंद्रगुप्त द्वितीय) के शासनकाल के दौरान भारत का दौरा किया। वे वर्ष 399 ई. में भारत आये और वर्ष 414 ई. में अपने देश चीन लौट गए। उनकी यात्रा का वर्णन एक बहुत महत्त्वपूर्ण यात्रा वृत्तांत है। जिसमें बौद्ध राज्यों का अभिलेख है।
Related Questions - 1
बिहार राज्य के ‘जे◦ पी◦ आंदोलन या संपूर्ण क्रांति’ से सम्बंधित कौन-सा कथन असत्य है?
A) जय प्रकाश नारायण ने इस आंदोलन का नेतृत्व अपने हाथ में इस शर्त पर लिया कि आंदोलन शांतिपूर्ण होगा।
B) बिहार के वर्तमान नेता लालू प्रसाद यादव, नीतिश कुमार, रविशंकर प्रसाद सुशील मोदी इस आंदोलन से संबंधित हैं।
C) यह आंदोलन सन् 1975 की इमरजेंसी लगाने के कारणों में एक था।
D) इस आंदोलन को कांग्रेस का समर्थन प्राप्त था।
Related Questions - 2
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यों को केन्द्र से सहायता अनुदान प्राप्त होता है?
A) अनुच्छेद 285
B) अनुच्छेद 276
C) अनुच्छेद 286
D) अनुच्छेद 275
Related Questions - 3
अजातशत्रु के साथ प्रेम सम्बन्ध के लिए चर्चित नर्तकी आम्रपाली कहाँ की थी ?
A) कोशल
B) चम्पा
C) वैशाली
D) पाटलिपुत्र
Related Questions - 4
बिहार का सूबेदार शाईस्ता खाँ किसके शासन काल में था?
A) अकबर
B) जहाँगीर
C) शाहजहाँ
D) औरंगजेब
Related Questions - 5
मध्यकाल में पटना का नवनिर्माण किसने करवाया था?
A) अजीम-उश-शान ने
B) मुहम्मद बिन तुगलक ने
C) शेरशाह ने
D) औरंगजेब ने