Question :

प्रसिद्ध चीनी यात्री फाहियान ने किसके शासन काल में भारत की यात्रा की?


A) चंद्रगुप्त I
B) चंद्रगुप्त II
C) रामगुप्त
D) श्रीगुप्त

Answer : B

Description :


फाह्यान ने चंद्रगुप्त विक्रमादित्य (चंद्रगुप्त द्वितीय) के शासनकाल के दौरान भारत का दौरा किया। वे वर्ष 399 ई. में भारत आये और वर्ष 414 ई. में अपने देश चीन लौट गए। उनकी यात्रा का वर्णन एक बहुत महत्त्वपूर्ण यात्रा वृत्तांत है। जिसमें बौद्ध राज्यों का अभिलेख है।


Related Questions - 1


बंगाल के किस नवाब ने मुंगेर को अपनी राजधानी बनाया था?


A) मीर जाफर
B) अलीवर्दी खां
C) मीर कासिम
D) सिराजुद्दौला

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में सर्वाधिक क्षेत्र पर बोयी जानेवाली फसल है-


A) धान
B) गेहूँ
C) मक्का
D) रागी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य के विभाजन के फलस्वरुप कितनी प्रतिशत बिजली झारखंड राज्य में चली गई है?


A) 65.4%
B) 70.4%
C) 75.8%
D) 80%

View Answer

Related Questions - 4


बिहार की सिंचाई योजना कौन-सी नहीं है?


A) नकटी जलाशय योजना
B) महमुदा सिंचाई योजना
C) मालवी जलाशय योजना
D) मारथुनंदन सिंचाई योजना

View Answer

Related Questions - 5


1942 ई. के भारत छोड़ो आंदोलन में किस जिला को अपराधी जिला घोषित किया गया था?


A) दरभंगा
B) सारण
C) पटना
D) गया

View Answer