Question :

राजगीर में दुर्ग तथा स्तूप की स्थापना किस मगध के शासक ने की थी ?


A) बिम्बिसार
B) अजातशत्रु
C) उदयिन
D) शिशुनाग

Answer : B

Description :


मगध की राजधानी राजगृह का निर्माण महागोविन्द नामक वास्तुकार ने किया जो बिम्बिसार के दरबार में रहता था। राजगीर (राजगृह) में दुर्ग तथा स्तूप का स्थापना मगध के शासक अजातशत्रु ने की थी।


Related Questions - 1


बिहार की किस जेल में कैदियों ने विदेशी वस्त्रों के बहिष्कार के लिए 'नंगी हड़ताल' की थी?


A) छपरा
B) मुजफ्फरपुर
C) मुंगेर
D) पटना

View Answer

Related Questions - 2


किस मौर्य शासक ने कलिंग पर विजय प्राप्त की थी?


A) चन्द्रगुप्त मौर्य
B) बिंदुसार
C) अशोक
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार देश का प्रथम राज्य है जिसकी मंत्रिपरिषद् की बैठक गाँव में हुई, यह बैठक किस गांव में हुई?


A) मांझी (छपरा)
B) बरबीघा (बेगूसराय)
C) कल्याण विगहा (नालंदा)
D) भगवानपुर (मुजफ्फरपुर)

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में फल्गु नदी गया से आगे उत्तर-पूरब दिशा में बढ़ने के बाद कई शाखाओं में विभक्त हो जाती है, उस जगह का नाम बताएँ-


A) बोध गया के पास
B) हिलसा के पास
C) बराबर के पहाड़ी के निकट
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में सदावाही नहरों से सिंचाई अधिक कहाँ प्रचलित है?


A) उत्तरी बिहार में
B) पठारी क्षेत्र में
C) मध्य बिहार में
D) कैमूर क्षेत्र में

View Answer