Question :
A) संस्कार गीत
B) लोकगीत
C) लोक नाट्य
D) लोकनृत्य
Answer : D
‘छऊ’ बिहार का प्रमुख है-
A) संस्कार गीत
B) लोकगीत
C) लोक नाट्य
D) लोकनृत्य
Answer : D
Description :
युद्धभूमि से संबंधित छऊ नृत्य लोकनृत्य में नृत्य शारीरिक भाव-भंगिमाओं, ओजस्वी स्वरों तथा पगों की धीमी तीव्र गति द्वारा संचालित होता है। नृत्यक वेशभूषा से कहीं आधिक मुखौटों तथा प्रतीक अस्त्र-शस्त्रों का प्रयोग करते हैं।
Related Questions - 1
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में ग्रामीण जनसंख्या का घनत्व है।
A) 519 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.
B) 324.0 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.
C) 497 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.
D) उपर्युक्त सभी गलत
Related Questions - 2
बिहार के किन क्षेत्रों में अंग महाजनपद स्थित था?
A) पटना एवं गया
B) मुजफ्फरपुर एवं वैशाली
C) भागलपुर एवं मुंगेर
D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Related Questions - 3
बिहार के पनबिजली परियोजनाओं और उसकी स्थापित उत्पादन क्षमता को सही सुमेलित कीजिए तथा कूट के अनुसार उत्तर दीजिए।
पनबिजली परियोजनाएँ | स्थापित ऊर्जा उत्पादन क्षमता (मेगावाट) |
(a) कोसी | (1) 19.2 (4 × 4.8 = 19.2) |
(b) सोन पूर्व एवं पश्चिम कैनाल | (2) 1.0 |
(c) पूर्वी गंडक कैनाल | (3) 9.9 (2 × 1.65 + 4 × 1.65) |
(d) अगनूर | (4) 15.0 (3 × 5 = 15) |
कूटः A B C D
A) 4 3 1 2
B) 2 4 3 1
C) 1 3 4 2
D) 1 2 3 4
Related Questions - 4
अरेराज का प्रसिद्ध शिव मन्दिर बिहार के किस जिले में स्थित है?
A) पूर्वी चम्पारण
B) पश्चिमी चम्पारण
C) मुजफ्फरपुर
D) सारण
Related Questions - 5
बिहार राज्य के दक्षिणी गंगा के मैदान में निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी नहीं पायी जाती है?
A) लाल मिट्टी
B) करैल-केवाल मिट्टी
C) बलथर मिट्टी
D) नवीन जलोढ़ मिट्टी