Question :

‘छऊ’ बिहार का प्रमुख है-


A) संस्कार गीत
B) लोकगीत
C) लोक नाट्य
D) लोकनृत्य

Answer : D

Description :


युद्धभूमि से संबंधित छऊ नृत्य लोकनृत्य में नृत्य शारीरिक भाव-भंगिमाओं, ओजस्वी स्वरों तथा पगों की धीमी तीव्र गति द्वारा संचालित होता है। नृत्यक वेशभूषा से कहीं आधिक मुखौटों तथा प्रतीक अस्त्र-शस्त्रों का प्रयोग करते हैं।


Related Questions - 1


बिहार राज्य के पश्चिमोत्तर कोने पर हिमालय की एक छोटी श्रेणी है उसे क्या कहते हैं?


A) सोमेश्वर की पहाड़ी
B) कैमूर की पहाड़ी
C) गिरियक की पहाड़ी
D) बराबर की पहाड़ी

View Answer

Related Questions - 2


जनगणना 2001 की तुलना में 2011 की जनगणना के आधार पर हम कह सकते हैं कि बिहार की जनसंख्या वृद्धि दर-


A) ज्यादा घटी है
B) ज्यादा बढ़ी है
C) पूर्ववत है
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में शांति व्यवस्था स्थापित करने के बाद राजा मानसिंह ने उड़ीसा पर कब आक्रमण किया था ?


A) 1590 ई.
B) 1595 ई.
C) 1596 ई.
D) 1599 ई.

View Answer

Related Questions - 4


क्रांतिकारी पार्टी हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी का काम बिहार में किसे सौंपा गया था?


A) चंद्रशेखर आजाद एवं सचिंद्र सान्याल
B) फणींद्र नाथ घोष एवं भगत सिंह
C) ज्ञान साहा एवं बटुकेश्वर दत
D) प्रफुल्ल चाकी एवं खुदिराम बोस

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में पहला कांग्रेसी मंत्रिमंडल का गठन कब हुआ था?


A) 20 जून 1937
B) 20 मार्च 1937
C) 20 जुलाई 1937
D) 20 मई 1937

View Answer