Question :

‘छऊ’ बिहार का प्रमुख है-


A) संस्कार गीत
B) लोकगीत
C) लोक नाट्य
D) लोकनृत्य

Answer : D

Description :


युद्धभूमि से संबंधित छऊ नृत्य लोकनृत्य में नृत्य शारीरिक भाव-भंगिमाओं, ओजस्वी स्वरों तथा पगों की धीमी तीव्र गति द्वारा संचालित होता है। नृत्यक वेशभूषा से कहीं आधिक मुखौटों तथा प्रतीक अस्त्र-शस्त्रों का प्रयोग करते हैं।


Related Questions - 1


बिहार के किस जिले में गैलेना पाया जाता है?


A) रोहतास
B) नालंदा
C) बांका
D) गया

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में किस वर्ष दूरदर्शन का केंद्र स्थापित किया गया था।


A) 1947
B) 1956
C) 1978
D) 1943

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2010 के बिहार विधान सभा चुनाव में निर्वाचित महिलाओं की संख्या कितनी है?


A) 34
B) 44
C) 32
D) 41

View Answer

Related Questions - 4


बख्तियार खिलजी के शव को कहाँ पर दफनाया गया था?


A) लखनौती में
B) बिहारशरीफ में
C) पटना में
D) बख्तियारपुर में

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के किन क्षेत्रों में अंग महाजनपद स्थित था?


A) पटना एवं गया
B) मुजफ्फरपुर एवं वैशाली
C) भागलपुर एवं मुंगेर
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer