Question :

‘छऊ’ बिहार का प्रमुख है-


A) संस्कार गीत
B) लोकगीत
C) लोक नाट्य
D) लोकनृत्य

Answer : D

Description :


युद्धभूमि से संबंधित छऊ नृत्य लोकनृत्य में नृत्य शारीरिक भाव-भंगिमाओं, ओजस्वी स्वरों तथा पगों की धीमी तीव्र गति द्वारा संचालित होता है। नृत्यक वेशभूषा से कहीं आधिक मुखौटों तथा प्रतीक अस्त्र-शस्त्रों का प्रयोग करते हैं।


Related Questions - 1


इनमें से कौन-सा कथन गलत है?


A) पटना प्रमंडल के जिले हैं- पटना, नालंदा, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर
B) मगध प्रमंडल के जिले हैं- औरंगाबाद, गया, नवादा, जहानाबाद, अरवल
C) मुंगेर प्रमंडल के जिले हैं- मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, खगड़िया, बेगूसराय
D) कोसी प्रमंडल के जिले हैं- कटिहार सहरसा, सुपौल

View Answer

Related Questions - 2


महात्मा गांधी द्वारा चम्पारण सत्याग्रह कब प्रारंभ हुआ था?


A) 1920 ई० में
B) 1917 ई० में
C) 1919 ई० में
D) 1930 ई० में

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में सर्वोत्तम किस्म का चूना पत्थर कहाँ पाया जाता है?


A) रोहतास
B) गया
C) भागलपुर
D) मुंगेर

View Answer

Related Questions - 4


महावीर स्वामी की माता त्रिशला कहाँ की राजकुमारी थी?


A) लिच्छिवि की
B) कोसल की
C) विदेह की
D) अंग की

View Answer

Related Questions - 5


पटना को प्रांतीय राजधानी किसने बनाया था?


A) शेरशाह ने
B) अलाउद्दीन हुसैन शाह ने
C) इब्राहिम लोदी ने
D) राजकुमार अजीम ने

View Answer