Question :

बिहार के उत्तरी मैदान में गंगा में मिलने वाली नदियों में कौन शामिल नहीं है?


A) सरयू
B) सोन
C) गंडक
D) बागमती

Answer : B

Description :


बिहार में गंगा के उत्तरी मैदान में गंगा में मिलने वाली नदियाँ सरयू (घाघरा), गंडक, बागमती है। सोन नदी दक्षिण बिहार की प्रधान नदी है। यह गंगा की दक्षिण सहायक नदियों में सबसे लम्बी नदी है। जबकि उत्तर की सबसे लम्बी सहायक नदी कोसी है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य विद्युत परिषद् राज्य का सबसे बड़ा सार्वजनिक उपक्रम है। जिसका गठन हुआ था-


A) 1 अप्रैल, 1948
B) 1 अप्रैल, 1958
C) 1 अप्रैल, 1938
D) 1 अप्रैल, 1928

View Answer

Related Questions - 2


उत्तरवर्ती गुप्त शासक का (आदित्य सेन का) एक अभिलेख कहाँ से प्राप्त हुआ है?


A) भागलपुर
B) पटना
C) अफसढ़
D) नालन्दा

View Answer

Related Questions - 3


सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान 1930 में कहाँ राजेन्द्र प्रसाद, अब्दुलबारी, मुरली मनोहर प्रसाद जैसे नेताओं पर पुलिस द्वारा निर्ममता से लाठियां बरसाई गई थी?


A) बीहपुर (भागलपुर)
B) कुडनी (तिरहुत)
C) तारानपुर (मुंगेर)
D) सोनपुर (सारण)

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में जिला स्तर पर जिला परिषद् का गठन किया गया है। जिला परिषद् के एक सदस्य का चुनाव कितने की आबादी पर होगा?


A) 50,000
B) 30,000
C) 70,000
D) 25,000

View Answer

Related Questions - 5


भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यों को केन्द्र से सहायता अनुदान प्राप्त होता है?


A) अनुच्छेद 285
B) अनुच्छेद 276
C) अनुच्छेद 286
D) अनुच्छेद 275

View Answer