Question :

बिहार के उत्तरी मैदान में गंगा में मिलने वाली नदियों में कौन शामिल नहीं है?


A) सरयू
B) सोन
C) गंडक
D) बागमती

Answer : B

Description :


बिहार में गंगा के उत्तरी मैदान में गंगा में मिलने वाली नदियाँ सरयू (घाघरा), गंडक, बागमती है। सोन नदी दक्षिण बिहार की प्रधान नदी है। यह गंगा की दक्षिण सहायक नदियों में सबसे लम्बी नदी है। जबकि उत्तर की सबसे लम्बी सहायक नदी कोसी है।


Related Questions - 1


बिहार में केसरिया की खुदाई में महापारी निब्बान नामक अभिलेख मिला है। इस अभिलेख में केसरिया को किस नाम से सम्बोधित किया गया है?


A) राजनगर
B) भोगनगर
C) कुशीनगर
D) विकास नगर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में स्थित कौन-सा महाजनपद आठ राज्यों का एक संघ था?


A) मगध
B) वज्जि
C) अंग
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


भारत वैगन लिमिटेड का रेलवे वैगन प्लांट कहाँ स्थित है?


A) पटना एवं राजगीर
B) मुजफ्फरपुर एवं मोकामा
C) रोहतास एवं औरंगाबाद
D) बरौनी एवं अमझोर

View Answer

Related Questions - 4


राजगीर के ब्रह्मकुण्ड के जल का औसत तापमान कितना है?


A) 57ᵒC
B) 48ᵒC
C) 87ᵒC
D) 54ᵒC

View Answer

Related Questions - 5


जट-जटिन लोक नाट्य-नृत्य किस राज्य में विख्यात है?


A) मध्य प्रदेश
B) उत्तर प्रदेश
C) ओडिशा
D) बिहार

View Answer