Question :

पटना में स्थित पर्यटन स्थल कौन-सा है?


A) अगमकुआँ
B) सैफ खां मस्जिद या मदरसा
C) तख्त श्री हरिमंदिर
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


तख्त श्री हरिमंदिर गुरु गोविंद सिंह का जन्म स्थल है। अगमकुआँ के बारे में कहा जाता है कि अशोक ने अपने 99 भाइयों की हत्या कर कुएं में फेंका था। सैफ खाँ की मस्जिद जहाँगीर के पुत्र शहजादा द्वारा स्थापित किया गया था।


Related Questions - 1


वाल्मीकि बांध संरक्षण क्षेत्र बिहार राज्य के किस जिले में स्थित हैं?  


A) मुंगेर
B) पूर्वी चम्पारण
C) पश्चमी चम्पारण
D) पूर्णिया

View Answer

Related Questions - 2


मिथिला के कर्नाट शासकों की राजधानी कहाँ थी?


A) पटना
B) वैशाली
C) तिरहुत
D) सिमराँवगढ़

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के उत्तरी मैदान की ढाल पश्चिमी भाग में उत्तर-पश्चिम से है-


A) दक्षिण-पूर्व
B) दक्षिण-पश्चिम
C) उत्तर-पूर्व
D) पूर्व-पश्चिम

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में फुटबॉल खेलों से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?


A) बिहार में फुटबॉल की शुरुआत 1897 में इंगलिश शील्ड से हुई।
B) यह शील्ड पटना ऐथलेटिक एसोसिएशन स संबंधित थी।
C) पटना ऐथलेटिक एसोसिएशन राज्य में फुटबॉल की ‘ए’ तथा ‘बी’ डिविजन की प्रतियोगिताएँ आयोजित करती हैं?।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2014 में बिहार में सड़कों की कुल लंबाई कितनी थी?


A) 1,20,540 किᵒमीᵒ
B) 1,40,220 किᵒमीᵒ
C) 86,358 किᵒमीᵒ
D) 81,219 किᵒमीᵒ

View Answer