मिथिला के कर्नाट शासकों की राजधानी कहाँ थी?
A) पटना
B) वैशाली
C) तिरहुत
D) सिमराँवगढ़
Answer : D
Description :
मिथिला के कर्नाट शासकों की राजधानी सिमराँवगढ़ थी। कर्नाट राज्य के उत्तर में हिमालय पर्वत, दक्षिण में गंगा, पश्चिम में गंडक एवं पूरब में कोसी नदी थी। इस राज्य के अंतर्गत संयुक्त चम्पारण मुजफ्फरपुर, दरभंगा एवं मुंगेर, भागलपुर एवं पुर्णिया जिलों के भाग सम्मिलित थे। इस राज्य की राजधानी सिमराँवगढ़ थी जो अब नेपाल की तराई के पूर्वोत्तर भाग में अवस्थित है। इस राजवंश के संदर्भ में जानकारी के स्रोत के रूप में विद्यापति द्वारा लिखित पुस्तकें महत्वपूर्ण हैं।
Related Questions - 1
बिहार प्रदेश दक्षिण-पश्चिम मानसून कब तक रहता है?
A) 15 अक्टूबर
B) 15 नवम्बर
C) 20 अक्टूबर
D) 25 अक्टूबर
Related Questions - 2
बंगाल के किस नवाब ने मुंगेर को अपनी राजधानी बनाया था?
A) अलीवर्दी खाँ
B) सिराजुद्दौला
C) मीर जाफर
D) मीर कासिम
Related Questions - 3
बिहार प्रदेश की कुल सिंचित भूमि का कितना प्रतिशत भाग नहरों द्वारा सींचा जाता है-
A) 30%
B) 26%
C) 63%
D) 28%
Related Questions - 4
7 दिसम्बर, 1942 को श्री योगेन्द्र शुक्ल कहाँ लाए गए थे?
A) राँची
B) मुंगेर
C) पटना
D) भागलपुर
Related Questions - 5
बिहार के सबसे कम प्रति व्यक्ति सकल जिला घरेलू उत्पाद वाले चार जिले का क्रम (बढ़ते क्रम या आरोही क्रम में) कौन-सा है?
A) अरवल-शिवहर-गोपालगंज-अररिया
B) सीतामढ़ी-शिवहर-अरवल-अररिया
C) अररिया-शिवहर-अरवल-सीतामढ़ी
D) शिवहर-अररिया-जमुई-अरवल