Question :

मिथिला के कर्नाट शासकों की राजधानी कहाँ थी?


A) पटना
B) वैशाली
C) तिरहुत
D) सिमराँवगढ़

Answer : D

Description :


मिथिला के कर्नाट शासकों की राजधानी सिमराँवगढ़ थी। कर्नाट राज्य के उत्तर में हिमालय पर्वत, दक्षिण में गंगा, पश्चिम में गंडक एवं पूरब में कोसी नदी थी। इस राज्य के अंतर्गत संयुक्त चम्पारण मुजफ्फरपुर, दरभंगा एवं मुंगेर, भागलपुर एवं पुर्णिया जिलों के भाग सम्मिलित थे। इस राज्य की राजधानी सिमराँवगढ़ थी जो अब नेपाल की तराई के पूर्वोत्तर भाग में अवस्थित है। इस राजवंश के संदर्भ में जानकारी के स्रोत के रूप में विद्यापति द्वारा लिखित पुस्तकें महत्वपूर्ण हैं।


Related Questions - 1


चंद्रगुप्त मौर्य का प्रधानमंत्री कौन था ?


A) चाणक्य
B) तीवर
C) मेगास्थनीज
D) भद्रबाहु

View Answer

Related Questions - 2


बोधगया के महाबोधि मंदिर की स्थापना कहाँ हुई थी?


A) मौर्यकाल में
B) पालकाल में
C) गुप्तकाल में
D) हर्यकवंश के शासनकाल में

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के मिथिला में गाए जाने वाला गीत लगनी राग किस अवसर पर गाया जाता है?


A) बच्चे के जन्म के अवसर पर
B) विवाह के अवसर पर
C) होली के अवसर पर
D) रामनवमी के अवसर पर

View Answer

Related Questions - 4


भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में 11 अगस्त, 1942 को पटना सचिवालय में पुलिस गोलीकांड में मरने वाले छात्रों की संख्या कितनी थी?


A) 10
B) 7
C) 4
D) 2

View Answer

Related Questions - 5


जौ की सर्वाधिक खेती बिहार में होती है-


A) चंपारण
B) वैशाली
C) पटना
D) अररिया

View Answer