Question :

मिथिला के कर्नाट शासकों की राजधानी कहाँ थी?


A) पटना
B) वैशाली
C) तिरहुत
D) सिमराँवगढ़

Answer : D

Description :


मिथिला के कर्नाट शासकों की राजधानी सिमराँवगढ़ थी। कर्नाट राज्य के उत्तर में हिमालय पर्वत, दक्षिण में गंगा, पश्चिम में गंडक एवं पूरब में कोसी नदी थी। इस राज्य के अंतर्गत संयुक्त चम्पारण मुजफ्फरपुर, दरभंगा एवं मुंगेर, भागलपुर एवं पुर्णिया जिलों के भाग सम्मिलित थे। इस राज्य की राजधानी सिमराँवगढ़ थी जो अब नेपाल की तराई के पूर्वोत्तर भाग में अवस्थित है। इस राजवंश के संदर्भ में जानकारी के स्रोत के रूप में विद्यापति द्वारा लिखित पुस्तकें महत्वपूर्ण हैं।


Related Questions - 1


बिहार राज्य की चौहद्दी कौन-सा है?


A) उत्तर में नेपाल, दक्षिण में उत्तर प्रदेश एवं ओडिशा, पूर्व में झारखण्ड तथा पश्चिम में मध्य प्रदेश।
B) उत्तर में नेपाल, दक्षिण में झारखण्ड, पूर्व में पश्चिम बंगाल तथा पश्चिम में मध्य प्रदेश।
C) उत्तर में नेपाल, दक्षिण में झारखण्ड, पूरब में पश्चिम बंगाल तथा पश्चिम में उत्तर प्रदेश।
D) उत्तर में उत्तर प्रदेश, दक्षिण में झारखण्ड पूर्व में पश्चिम बंगाल, पश्चिम में नेपाल

View Answer

Related Questions - 2


खुदीराम बोस को कब फाँसी दी गई थी?


A) 5 अगस्त, 1907
B) 8 अगस्त, 1908
C) 9 अगस्त, 1909
D) 6 अगस्त, 1908

View Answer

Related Questions - 3


लोकाइन सिंचाई योजना बिहार में कहाँ है?


A) पश्चिमी चंपारण
B) पूर्वी चंपारण
C) नालंदा
D) रोहतास

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के संदर्भ में सोन बैराज योजना का निर्माण कहां किया गया है?


A) अमरकण्टक के पास
B) मध्य प्रदेश व बिहार की सीमा पर
C) डेहरी एनीकट के पास
D) भोजपुर जिले में

View Answer

Related Questions - 5


अशोक के 'धम्म' का मूल संदेश क्या है?


A) राजा के प्रति वफादारी
B) शांति एवं अहिंसा
C) बड़ों का सम्मान
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer