Question :

मिथिला के कर्नाट शासकों की राजधानी कहाँ थी?


A) पटना
B) वैशाली
C) तिरहुत
D) सिमराँवगढ़

Answer : D

Description :


मिथिला के कर्नाट शासकों की राजधानी सिमराँवगढ़ थी। कर्नाट राज्य के उत्तर में हिमालय पर्वत, दक्षिण में गंगा, पश्चिम में गंडक एवं पूरब में कोसी नदी थी। इस राज्य के अंतर्गत संयुक्त चम्पारण मुजफ्फरपुर, दरभंगा एवं मुंगेर, भागलपुर एवं पुर्णिया जिलों के भाग सम्मिलित थे। इस राज्य की राजधानी सिमराँवगढ़ थी जो अब नेपाल की तराई के पूर्वोत्तर भाग में अवस्थित है। इस राजवंश के संदर्भ में जानकारी के स्रोत के रूप में विद्यापति द्वारा लिखित पुस्तकें महत्वपूर्ण हैं।


Related Questions - 1


इनमें से कौन-सा कथन गलत है?


A) पटना प्रमंडल के जिले हैं- पटना, नालंदा, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर
B) मगध प्रमंडल के जिले हैं- औरंगाबाद, गया, नवादा, जहानाबाद, अरवल
C) मुंगेर प्रमंडल के जिले हैं- मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, खगड़िया, बेगूसराय
D) कोसी प्रमंडल के जिले हैं- कटिहार सहरसा, सुपौल

View Answer

Related Questions - 2


महात्मा गाँधी पर चम्पारण सत्याग्रह के लिए कब अभियोग चलाया गया था?


A) 1916
B) 1917
C) 1918
D) 1919

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के किस जिले में लौह अयस्क का खनिज हेमेटाइट पाया जाता है?


A) गया
B) जमुई
C) नवादा
D) भागलपुर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य के गर्म जलकुण्डों का जल त्वचा रोगियों के लिए लाभप्रद है क्योंकि


A) यह जल स्वच्छ होता है
B) यह गर्म होता है
C) इसमें खनिज लवण व गन्धक मिली होती है
D) इसमें अनेक रासायनिक मिश्रण होते हैं

View Answer

Related Questions - 5


मेगास्थनीज का पाटलिपुत्र में कब आगमन हुआ था ?


A) 315 ई. पू. में
B) 305 ई. पू. में
C) 311 ई. पू. में
D) 320 ई. पू. में

View Answer