Question :

मिथिला के कर्नाट शासकों की राजधानी कहाँ थी?


A) पटना
B) वैशाली
C) तिरहुत
D) सिमराँवगढ़

Answer : D

Description :


मिथिला के कर्नाट शासकों की राजधानी सिमराँवगढ़ थी। कर्नाट राज्य के उत्तर में हिमालय पर्वत, दक्षिण में गंगा, पश्चिम में गंडक एवं पूरब में कोसी नदी थी। इस राज्य के अंतर्गत संयुक्त चम्पारण मुजफ्फरपुर, दरभंगा एवं मुंगेर, भागलपुर एवं पुर्णिया जिलों के भाग सम्मिलित थे। इस राज्य की राजधानी सिमराँवगढ़ थी जो अब नेपाल की तराई के पूर्वोत्तर भाग में अवस्थित है। इस राजवंश के संदर्भ में जानकारी के स्रोत के रूप में विद्यापति द्वारा लिखित पुस्तकें महत्वपूर्ण हैं।


Related Questions - 1


बिहार में कहाँ टेक्सटाईल एवं हैंडलूम पार्क की स्थापना हुई है?


A) बिहटा
B) पटना
C) कहलगाँव
D) नालंदा

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में दक्षिणा-पश्चिमी मानसून के पूर्व की चक्रवातीय वर्षा का सर्वाधिक लाभ किन जिलों के फसलों को मिलता है?


A) किशनगंज-कटिहार-अररिया
B) किशनगंज-पटना-गया
C) किशनगंज-औरंगाबाद-गया
D) अररिया-मुजफ्फरपुर-सारण

View Answer

Related Questions - 3


कौन-सी मिट्टी बिहार में गंगा के उत्तरी मैदान में पायी जाती है?


A) करैल-कैवाल
B) बल सुंदरी
C) बलधर
D) टाल

View Answer

Related Questions - 4


हर्षवर्धन ने किसे मगध के क्षेत्र में अपना प्रतिनिधि बनाया था ?


A) दामोदरगुप्त
B) आदित्य सेन
C) जीवितगुप्त
D) माधवगुप्त

View Answer

Related Questions - 5


शेरशाह का प्रशासनिक प्रयोगशाला कहाँ था?


A) चुनार
B) सहसराम
C) पटना
D) दिल्ली

View Answer