Question :

चंद्रगुप्त मौर्य का प्रधानमंत्री कौन था ?


A) चाणक्य
B) तीवर
C) मेगास्थनीज
D) भद्रबाहु

Answer : A

Description :


चन्द्रगुप्त मौर्य का प्रधानमंत्री चाणक्य था। चाणक्य का अन्य नाम विष्णुगुप्त तथा कौटिल्य था। इसने अर्थशास्त्र नामक पुस्तक की रचना की थी। अर्थशास्त्र राजनीतिक पर लिखी गई पहली प्रामाणिक पुस्तक है।


Related Questions - 1


लेटेराइट मिट्टी किस भाग में पायी जाती है?


A) गंगा के दक्षिणी मैदान में
B) छोटानागपुर के पठार के उत्तरी भाग में
C) गंगा के उत्तरी मैदान में
D) तराई क्षेत्र में

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के उत्तरी गंगा के मैदानी भाग का निर्माण कैसे हुआ है?


A) गंगा और उसकी सहायक नदियों के निक्षेप से
B) गंगा और सोन नदी के निक्षेफ से
C) सोन और कोसी नदी के निक्षेप से
D) घाघरा और गंडक नदी के निपेक्ष से

View Answer

Related Questions - 3


मरुआ का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में होता है?


A) दरभंगा
B) सहरसा
C) मुजफ्फरपुर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में सूची-। को सूची-।। से सहसंबंधित कीजिए सही कूट का प्रयोग कर सही उत्तर दीजिए-

 

सूची-।(खनिज) सूची-।।   (प्राप्त स्थल)
 (A) चूना पत्थर  (1) रोहतास
 (B) मैग्नेटाइट  (2) नवादा
 (C) अभ्रक  (3) जमुई
 (D) बाक्साइट  (4) मुंगेर

 

कूटः A B C D


A) 1 3 2 4
B) 3 1 2 4
C) 3 4 2 1
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 5


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार के किस जिले की सबसे कम जनसंख्या है?


A) शिवहर
B) अरवल
C) शेखपुरा
D) कैमूर

View Answer