Question :

जौ की सर्वाधिक खेती बिहार में होती है-


A) चंपारण
B) वैशाली
C) पटना
D) अररिया

Answer : A

Description :


बिहार में जौ की खेती अत्यन्त प्राचीन काल से की जाती रही है। जौ उत्पादन की दृष्टि से बिहार का देश में दूसरा स्थान है। जौ की सर्वाधिक खेती चंपारण (पूर्वी तथा पश्चिमी) जिले में होती है। मुख्य जौ उत्पादक जिले हैं – चम्पारण, सहरसा, पूर्णिया, सारण, दरभंगा, मुजफ्फपुर, मुंगेर, गया आदि।


Related Questions - 1


1946 के चुनाव में बिहार विधान सभा के 152 स्थानों में कांग्रेस को कितने सीटें प्राप्त हुई थी?


A) 97
B) 34
C) 98
D) 102

View Answer

Related Questions - 2


बोधगया के महाबोधि मन्दिर का निर्माण किस काल में हुआ था ?


A) मौर्यकाल
B) शुंग काल
C) गुप्तकाल
D) कण्व काल

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में सूची-। को सूची-।। से सहसंबंधित कीजिए सही कूट का प्रयोग कर सही उत्तर दीजिए-

 

सूची-।(खनिज) सूची-।।   (प्राप्त स्थल)
 (A) चूना पत्थर  (1) रोहतास
 (B) मैग्नेटाइट  (2) नवादा
 (C) अभ्रक  (3) जमुई
 (D) बाक्साइट  (4) मुंगेर

 

कूटः A B C D


A) 1 3 2 4
B) 3 1 2 4
C) 3 4 2 1
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में कालीन एवं गलीचा निर्माण के लिए प्रसिद्ध कौन है?


A) ओबरा
B) बिहटा
C) डुमरांव
D) नाथनगर

View Answer

Related Questions - 5


प्राचीन भारत में साम्राज्यवाद की शुरुआत या विकास का श्रेय किसको दिया जाता है ?


A) मगध को
B) अवन्ति को
C) वज्जि को
D) वत्स का

View Answer