Question :

निम्नलिखित में से कौन मध्यकाल में बिहार आने वाले यात्रियों में प्रथम था ?


A) मुल्ला बहबहानी
B) मुहम्मद सादिक
C) अब्दुल लतीफ
D) जॉन मार्शल

Answer : C

Description :


मध्यकाल में बिहार आने वाले यात्रियों में अब्दुल लतीफ प्रथम था। वह 1600 ई. में बिहार आया। उसे आसिफ खाँ का संरक्षण प्राप्त था। 1608 ई. में उसने लगभग सम्पूर्ण बिहार की यात्रा की थी। उसकी यात्रा वृत्तांत की मूल प्रति अनुपलब्ध है लेकिन कुछ अंश अंग्रेजी में अनुदित है जिसमें उसने पटना नगर की प्रशंसा की तथा बिहार के सांस्कृतिक जीवन, आर्थिक गतिविधियों पर विस्तृत समीक्षा प्रस्तुत की है।


Related Questions - 1


किस शुंग शासक ने पाटलिपुत्र में स्थित कुक्कुटराम विहार को तीन बार नष्ट करवाने का प्रयत्न किया था ?


A) वसुमित्र
B) अग्निमित्र
C) पुष्यमित्र
D) देवभूति

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को पुरस्कार मिले हैं?-


A) एन. डी. टी. वी. पॉलिटिशियन ऑफ द इयर 2009
B) इंडियन ऑफ द इयर 2008
C) बिजनेस रिफार्मर द इयर 2009
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


राज्य में राष्ट्रपति शासन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत लागू किया जाता है?


A) अनुच्छेद 356
B) अनुच्छेद 350
C) अनुच्छेद 360
D) अनुच्छेद 354

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में बाढ़ के कारण क्या हैं?


A) नदियों का विसर्पी बहाब क्षेत्र
B) नदियों के अपवाह क्षेत्र में अचानक भारी वर्षा
C) नदियों में गाद का जमाव
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


पावापुरी का सम्बन्ध किस संत से हैं?


A) भगवान बुद्ध से
B) गुरु गोविन्द सिंह से
C) भगवान महावीर से
D) सूफी संत मख्दूम शाह से

View Answer