निम्नलिखित में से कौन मध्यकाल में बिहार आने वाले यात्रियों में प्रथम था ?
A) मुल्ला बहबहानी
B) मुहम्मद सादिक
C) अब्दुल लतीफ
D) जॉन मार्शल
Answer : C
Description :
मध्यकाल में बिहार आने वाले यात्रियों में अब्दुल लतीफ प्रथम था। वह 1600 ई. में बिहार आया। उसे आसिफ खाँ का संरक्षण प्राप्त था। 1608 ई. में उसने लगभग सम्पूर्ण बिहार की यात्रा की थी। उसकी यात्रा वृत्तांत की मूल प्रति अनुपलब्ध है लेकिन कुछ अंश अंग्रेजी में अनुदित है जिसमें उसने पटना नगर की प्रशंसा की तथा बिहार के सांस्कृतिक जीवन, आर्थिक गतिविधियों पर विस्तृत समीक्षा प्रस्तुत की है।
Related Questions - 1
बिहार में गंडक एवं कोसी के मध्य मैदानी भाग की मुख्य व्यवसायिक फसल क्या है?
A) जूट
B) मिर्च
C) गन्ना
D) चाय
Related Questions - 2
बिहार राज्य में खेलों से संबंधित कौन-सा कथन असत्य है?
A) राज्य में आयोजित होने वाला मोइनुल हक कप फुटबाल खेल से संबंधित है।
B) पटना स्थित कंकड़बाग में इन्डोर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है।
C) बिहार में विश्व कप क्रिकेट का कोई मैच नहीं खेला गया है।
D) बिहार में हॉकी की शुरुआत 1904 में पटना कॉलेज के मैदान में हुई?
Related Questions - 3
जयप्रकाश नारायण अपने साथियों के साथ कहाँ की जेल की दीवार फांदकर भागने में सफल हुए थे?
A) छपरा
B) हजारीबाग
C) पटना
D) सीवान
Related Questions - 4
महाजनपद युग में पावापुरी किसकी राजधानी थी ?
A) कोलिय गणराज्य की
B) लिच्छवि गणराज्य की
C) शाक्य गणराज्य की
D) मल्ल गणराज्य की
Related Questions - 5
12 दिसम्बर, 1911 को किस ब्रिटिश राजा ने बंगाल से पृथक कर बिहार (उड़ीसा भी सम्मिलित) प्रांत की गठन की घोषणा की थी?
A) जार्ज द्वितीय
B) एलिजाबेथ प्रथम
C) जार्ज पंचम
D) जार्ज षष्ठ