Question :

निम्नलिखित में से कौन मध्यकाल में बिहार आने वाले यात्रियों में प्रथम था ?


A) मुल्ला बहबहानी
B) मुहम्मद सादिक
C) अब्दुल लतीफ
D) जॉन मार्शल

Answer : C

Description :


मध्यकाल में बिहार आने वाले यात्रियों में अब्दुल लतीफ प्रथम था। वह 1600 ई. में बिहार आया। उसे आसिफ खाँ का संरक्षण प्राप्त था। 1608 ई. में उसने लगभग सम्पूर्ण बिहार की यात्रा की थी। उसकी यात्रा वृत्तांत की मूल प्रति अनुपलब्ध है लेकिन कुछ अंश अंग्रेजी में अनुदित है जिसमें उसने पटना नगर की प्रशंसा की तथा बिहार के सांस्कृतिक जीवन, आर्थिक गतिविधियों पर विस्तृत समीक्षा प्रस्तुत की है।


Related Questions - 1


बिहार का क्षेत्रफल भारत के कुल क्षेत्रफल का किनता प्रतिशत है?


A) 4.02%
B) 2.86%
C) 3.80%
D) 5.28%

View Answer

Related Questions - 2


नालन्दा विश्वविद्यालय किसलिए प्रसिद्ध था? 


A) चिकित्सा
B) तर्कशास्त्र
C) बौद्ध धर्म दर्शन
D) रसायन विज्ञान

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में मात्र दो ही अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है, यह कहाँ स्थित है?


A) पटना एवं मुजफ्फरपुर में
B) पटना एवं गया में
C) पटना एवं राजगीर में
D) पटना एवं भागलपुर में

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में किस दशक में जनसंख्या में कमी अंकित की गई है?


A) 1941 से 1951
B) 1951 से 1961
C) 1921 से 1931
D) 1911 से 1921

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में स्थित कहलगाँव ताप विद्युत गृह के संबंध में सत्य कथन कौन-सा है?


A) कहलगाँव ताप विद्युत गृह भागलपुर में स्थित है।
B) बिहार में स्थापित कहलगांव ताप विद्युत गृह, जो राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम की इकाई है, रुस के सहयोग से स्थापित की गई थी।
C) कहलगाँव ताप विद्युत गृह की उत्पादन क्षमता द्वितीय चरण पूरा हो जाने पर 2340 मेगावाट हो जाएगी।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer