Question :

निम्नांकित में किस नगर से महात्मा बुद्ध का घनिष्ठ संबंध रहा है?


A) बोधगया
B) वैशाली
C) राजगीर
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


महात्मा बुद्ध को बोधगया में महाबोधि वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ था। गौतम बुद्ध अपने उपदेशों के प्रचार हेतु वैशाली नगर में आये थे। महात्मा बुद्ध के प्रभावाधीन आम्रपाली ने बौद्धमत का आलिंगन किया था। राजगीर में महात्मा बुद्ध का निवास था। महात्मा बुद्ध के निधन के बाद 483 ई.पू. में अजातशत्रु के शासनकाल में राजगीर के सप्तपर्णि गुफा में प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन हुआ था।


Related Questions - 1


बिहार में बौद्ध विहार का प्राचीनतम केन्द्र कहाँ था ?


A) नालंदा
B) विक्रमशिला
C) ओदंतपुरी
D) पाटलिपुत्र

View Answer

Related Questions - 2


भारत में वहाबी आंदोलन किसने आरंभ किया था ?


A) विलायत अली एवं इनायत अली
B) सैय्यद अहमद शहीद
C) अहमदुल्ला
D) फतह अली

View Answer

Related Questions - 3


चम्पारण आंदोलन (1917) कौन-सा आंदोलन था?


A) किसान आंदोलन
B) जनजातीय आंदोलन
C) कपड़ा मिल मजदूरों का आंदोलन
D) असहयोग आंदोलन

View Answer

Related Questions - 4


मुस्लिम लीग की 'प्रत्यक्ष कार्यवाई दिवस' की घोषणा के बाद बिहार में पूर्ण हड़ताल किस दिनांक को हुई थी?


A) 14 अगस्त, 1946
B) 16 अगस्त, 1946
C) 26 अगस्त, 1946
D) 20 अगस्त, 1946

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। में वर्ष 2014 में बिहार की सड़के तथा सूची-।। में कुल लंबाई का प्रतिशत हिस्सा दिया गया है। सुमेलित करें।

 

सूची-। सूची-।।
 (a) राष्ट्रीय उच्च पथ (NH)  1. 2.66%
 (b) राज्य उच्च पथ (SH)  2. 3.46%
 (c) जिला की मुख्य सड़कें (MOR)  3. 6.44%
 (d) ग्रामीण सड़कें (RR)  4. 87.43%

 

कूटः A B C D


A) 1 2 3 4
B) 2 1 3 4
C) 4 3 2 1
D) 4 3 1 2

View Answer