निम्नांकित में किस नगर से महात्मा बुद्ध का घनिष्ठ संबंध रहा है?
A) बोधगया
B) वैशाली
C) राजगीर
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
Description :
महात्मा बुद्ध को बोधगया में महाबोधि वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ था। गौतम बुद्ध अपने उपदेशों के प्रचार हेतु वैशाली नगर में आये थे। महात्मा बुद्ध के प्रभावाधीन आम्रपाली ने बौद्धमत का आलिंगन किया था। राजगीर में महात्मा बुद्ध का निवास था। महात्मा बुद्ध के निधन के बाद 483 ई.पू. में अजातशत्रु के शासनकाल में राजगीर के सप्तपर्णि गुफा में प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन हुआ था।
Related Questions - 1
भारत के कुल मखाना उत्पादन का कितना प्रतिशत बिहार में होता है?
A) 50%
B) 60%
C) 75%
D) 80%
Related Questions - 2
सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार में पुरुष साक्षरता दर है-
A) 54.3%
B) 73.39%
C) 67.9%
D) 52.5%
Related Questions - 3
प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय से संबंधित कौन-सी बातें सत्य हैं?
A) यहाँ नामांकन के लिए प्रवेश ली जाती थी
B) यह शिक्षा का अन्तर्राष्ट्रीय केन्द्र था।
C) नालंदा विश्वविद्यालय को इब्ने बख्तियार खिलजी ने काफी क्षति पहुँचाया था।
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
नन्द वंश की स्थापना किसने की थी ?
A) महापद्मनन्द
B) काकवर्ण ने
C) घनानंद ने
D) नागदशक ने
Related Questions - 5
बिहार राज्य में पंचायती राज अधिनियम 2006 के अन्तर्गत त्रिस्तरीय पंचायतों के स्थानों या पदों में सभी कोटियों में महिलाओं को कितने प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई है?
A) 33%
B) 50%
C) 35%
D) 45%