Question :

निम्नांकित में किस नगर से महात्मा बुद्ध का घनिष्ठ संबंध रहा है?


A) बोधगया
B) वैशाली
C) राजगीर
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


महात्मा बुद्ध को बोधगया में महाबोधि वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ था। गौतम बुद्ध अपने उपदेशों के प्रचार हेतु वैशाली नगर में आये थे। महात्मा बुद्ध के प्रभावाधीन आम्रपाली ने बौद्धमत का आलिंगन किया था। राजगीर में महात्मा बुद्ध का निवास था। महात्मा बुद्ध के निधन के बाद 483 ई.पू. में अजातशत्रु के शासनकाल में राजगीर के सप्तपर्णि गुफा में प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन हुआ था।


Related Questions - 1


पटना में हसन इमाम की अध्यक्षता में एक सभा हुई जिसमें खलीफा के प्रति मित्र देशों द्वार उचित व्यवहार के लिए लोकमत बनाने की बात कब कही गई थी?


A) 16 फरवरी, 1919
B) 16 मार्च, 1919
C) 16 अप्रैल, 1920
D) 16 मई, 1920

View Answer

Related Questions - 2


बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध ने गृहत्याग के उपरांत सर्वप्रथम कहाँ गए?


A) उरुवेला (बोधगया)
B) वैशाली के समीप अलार-कलार के आश्रम
C) सारनाथ
D) पावापुरी

View Answer

Related Questions - 3


श्री शांति कुमार बक्शी क्या थे?


A) समाजवादी नेता
B) क्रांतिकारी नेता
C) नरमपंथी नेता
D) 1857 के विद्रोह के नेता

View Answer

Related Questions - 4


महात्मा बुद्ध ने पाटलिपुत्र के विनाश के कारणों की भविष्यवाणी की थी। उनमें सम्मिलित थी-


A) बाढ़
B) अग्नि
C) आंतरिक कलह
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के कर्नाट वंश के शासक हरिसिंह देव को पराजित करने वाला सुल्तान कौन था?


A) अलाउद्दीन खिलजी
B) गयासुद्दीन तुगलक
C) बलबन
D) फिरोजशाह तुगलक

View Answer