Question :

बिहार के कर्नाट वंश के शासक हरिसिंह देव को पराजित करने वाला सुल्तान कौन था?


A) अलाउद्दीन खिलजी
B) गयासुद्दीन तुगलक
C) बलबन
D) फिरोजशाह तुगलक

Answer : B

Description :


1324 ई. में बंगाल अभियान से वापसी पर गयासुद्दीन तुगलक ने बिहार के कर्नाट वंश के सम्राट हरिसिंह को पराजित कर उसके राज्य पर अधिकार कर लिया। इस युद्ध में कर्नाट वंश का अंत हो गया तथा हरिसिंह कर्नाट वंश के अंतिम शासक साबित हुए। इस युद्ध के परिणामस्वरूप उत्तरी एवं दक्षिणी बिहार का एकीकरण हो गया तथा एक स्थानीय व्यक्ति अहमद को केन्द्रीय प्रतिनिधि नियुक्त किया गया।


Related Questions - 1


बिहार के किन क्षेत्रों में अंग महाजनपद स्थित था?


A) पटना एवं गया
B) मुजफ्फरपुर एवं वैशाली
C) भागलपुर एवं मुंगेर
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में प्लाइबुड उद्योग केंद्रित है-


A) हाजीपुर
B) समस्तीपुर
C) डालमियानगर
D) भागलपुर

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में जल विद्युत का उत्पादन किस नहर परियोजना से होती है?


A) पूर्वी एवं पश्चिमी सोन नहर
B) पूर्वी गंडक नहर
C) कोसी नहर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


गंगा नदी के दक्षिणी भाग में फैले बिहार के क्षेत्र को क्या कहा जाता है?


A) गंगा-सोन दोआब
B) मगध का मैदान
C) अंग का मैदान
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के फारवर्ड ब्लॉक के नेता कौन थे?


A) कृष्णा सहाय
B) डॉ० सैययद महमूद
C) शीलभद्र याजी
D) महेश नारायण

View Answer