Question :

बिहार के कर्नाट वंश के शासक हरिसिंह देव को पराजित करने वाला सुल्तान कौन था?


A) अलाउद्दीन खिलजी
B) गयासुद्दीन तुगलक
C) बलबन
D) फिरोजशाह तुगलक

Answer : B

Description :


1324 ई. में बंगाल अभियान से वापसी पर गयासुद्दीन तुगलक ने बिहार के कर्नाट वंश के सम्राट हरिसिंह को पराजित कर उसके राज्य पर अधिकार कर लिया। इस युद्ध में कर्नाट वंश का अंत हो गया तथा हरिसिंह कर्नाट वंश के अंतिम शासक साबित हुए। इस युद्ध के परिणामस्वरूप उत्तरी एवं दक्षिणी बिहार का एकीकरण हो गया तथा एक स्थानीय व्यक्ति अहमद को केन्द्रीय प्रतिनिधि नियुक्त किया गया।


Related Questions - 1


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए-

 

सूची-।

(बिहार के प्रमुख)

सूची-।।

(खेल)

 A.  हेमन ट्रॉफी  1. क्रिकेट
 B.  कजन्स कप  2. हॉकी
 C.  अनुग्रह नारायण  शील्ड  3. फुटबॉल
 D.  रवि मेहता शील्ड  4. वॉलीबॉल

 

कूटः A B C D


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 3 4 1 2
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 2


पटना शैली के कलाकारों में सबसे पहला नाम किसका लिया जाता है?


A) हुलास लाल
B) जयरामदास
C) सेवकराम
D) शिवदयाल लाल

View Answer

Related Questions - 3


वर्तमान में बिहार में सरकार का अप्रत्यक्ष कर का सबसे बड़ा स्रोत क्या है?


A) मनोरंजन कर
B) भू-राजस्व कर
C) बिक्री कर
D) संपति कर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य के गर्म जलकुण्डों का जल त्वचा रोगियों के लिए लाभप्रद है क्योंकि


A) यह जल स्वच्छ होता है
B) यह गर्म होता है
C) इसमें खनिज लवण व गन्धक मिली होती है
D) इसमें अनेक रासायनिक मिश्रण होते हैं

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के किस भाग में उर्वरक भूमि का फैलाव है, जो सरयू, गंडक एवं गंगा नदियों के बहाव के कारण है?


A) दक्षिणी
B) उत्तरी
C) पूर्वी
D) पश्चिमी

View Answer