Question :
A) अलाउद्दीन खिलजी
B) गयासुद्दीन तुगलक
C) बलबन
D) फिरोजशाह तुगलक
Answer : B
बिहार के कर्नाट वंश के शासक हरिसिंह देव को पराजित करने वाला सुल्तान कौन था?
A) अलाउद्दीन खिलजी
B) गयासुद्दीन तुगलक
C) बलबन
D) फिरोजशाह तुगलक
Answer : B
Description :
1324 ई. में बंगाल अभियान से वापसी पर गयासुद्दीन तुगलक ने बिहार के कर्नाट वंश के सम्राट हरिसिंह को पराजित कर उसके राज्य पर अधिकार कर लिया। इस युद्ध में कर्नाट वंश का अंत हो गया तथा हरिसिंह कर्नाट वंश के अंतिम शासक साबित हुए। इस युद्ध के परिणामस्वरूप उत्तरी एवं दक्षिणी बिहार का एकीकरण हो गया तथा एक स्थानीय व्यक्ति अहमद को केन्द्रीय प्रतिनिधि नियुक्त किया गया।
Related Questions - 1
बिहार में शीतकालीन वर्षा किस कारण होती है?
A) मानसूनी हवाओं से
B) लौटते मानसूनों से
C) भूमध्य सागर की ओर से आने वाले चक्रवातों से
D) बंगाल की खाड़ी से आने वाले चक्रवातों से
Related Questions - 2
बिहार राज्य के ‘जे◦ पी◦ आंदोलन या संपूर्ण क्रांति’ से सम्बंधित कौन-सा कथन असत्य है?
A) जय प्रकाश नारायण ने इस आंदोलन का नेतृत्व अपने हाथ में इस शर्त पर लिया कि आंदोलन शांतिपूर्ण होगा।
B) बिहार के वर्तमान नेता लालू प्रसाद यादव, नीतिश कुमार, रविशंकर प्रसाद सुशील मोदी इस आंदोलन से संबंधित हैं।
C) यह आंदोलन सन् 1975 की इमरजेंसी लगाने के कारणों में एक था।
D) इस आंदोलन को कांग्रेस का समर्थन प्राप्त था।
Related Questions - 3
साइमन कमीशन पटना कब आया था?
A) 12 नवम्बर, 1928
B) 12 जनवरी, 1929
C) 12 दिसम्बर, 1928
D) 28 दिसम्बर, 1928
Related Questions - 4
बिहार के प्राचीन व नवीन नगरों के युग्मों में कौन-सा युग्म असत्य है?
A) पाटलिपुत्र (पटना)
B) बज्रासन (बोधगया)
C) वैशाली (भागलपुर)
D) उदन्तपुर (बिहारशरीफ)
Related Questions - 5
पटना स्थित विश्व-विख्यात खुदा बख्श लाईब्रेरी की स्थापना कब हुई थी?
A) 1882 में
B) 1885 में
C) 1889 में
D) 1891 में