Question :

1830 के दशक में पटना किस विद्रोह का केंद्र था?


A) गोदरवाड़ी विद्रोह
B) संन्यासी विद्रोह
C) संथाल विद्रोह
D) वहाबी विद्रोह

Answer : D

Description :


वहाबी आंदोलन का लगभग 46 वर्षों (1822-68) तक पटना मुख्य केन्द्र रहा था। वहाबी आंदोलन का बिहार में प्रमुख नेता मौलवी विलायत अली थे। वहाबी आंदोलन के अंतर्गत पहली बार ब्रिटिश संस्थाओं का बहिष्कार किया गया। यह आंदोलन जन चेतना जागृत करने वाली भारत की महत्वपूर्ण घटनाओं में से एक है।


Related Questions - 1


13 अगस्त, 1942 को कहाँ झंडा फहराने के क्रम में 13 वर्षीय बालक ध्रुव कुमार की मृत्यु पुलिस की गोली से हुई थी?


A) कटिहार
B) गोपालगंज
C) पटना
D) गया

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में 1866-67 के नील खेतिहरों का विद्रोह कहाँ हुआ था ?


A) नरेंद्रपुर गाँव
B) गोविंदपुर गाँव
C) जीरादेई
D) लाल सरैया कोठी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में बड़ी मंझोली औद्योगिक इकाइयों का सर्वाधिक संकेद्रण कहाँ हैं?


A) पटना प्रमंडल में
B) तिरहुत प्रमंडल में
C) मगध प्रमंडल में
D) दरभंगा प्रमंडल में

View Answer

Related Questions - 4


छपरा शहर किस नदी के तट पर बसा है?


A) सोन
B) फल्गु
C) घाघरा
D) गंगा

View Answer

Related Questions - 5


बिहार का सर्वाधिक महत्वपूर्ण त्योहार कौन-सा है?


A) छठ
B) होली
C) जीतिया
D) तीज

View Answer