Question :

1830 के दशक में पटना किस विद्रोह का केंद्र था?


A) गोदरवाड़ी विद्रोह
B) संन्यासी विद्रोह
C) संथाल विद्रोह
D) वहाबी विद्रोह

Answer : D

Description :


वहाबी आंदोलन का लगभग 46 वर्षों (1822-68) तक पटना मुख्य केन्द्र रहा था। वहाबी आंदोलन का बिहार में प्रमुख नेता मौलवी विलायत अली थे। वहाबी आंदोलन के अंतर्गत पहली बार ब्रिटिश संस्थाओं का बहिष्कार किया गया। यह आंदोलन जन चेतना जागृत करने वाली भारत की महत्वपूर्ण घटनाओं में से एक है।


Related Questions - 1


प्रथम जैन संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ था, जिसमें कौन से कार्य हुए थे?


A) जैन धर्म ग्रंथों का अंतिम रुप में संकलित कर लिपिबद्ध किया गया।
B) जैन धर्म के महत्वपूर्ण 12 अंगों काप्रणयन किया गया एवं जैन धर्म के दो भागों-श्वेताम्बर एवं दिगम्बर में विभाजन हुआ।
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


बिहार कहाँ विस्तृत है?


A) कर्क रेखा के उत्तर में
B) कर्क रखा के दक्षिण में
C) कर्क रेखा के उत्तर तथा दक्षिण में
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


गोगाबिल पक्षी विहार किस जिले में है?


A) कटिहार
B) अररिया
C) किशनगंज
D) पूर्णिया

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन बिहार सोशलिस्ट पार्टी के संस्थापकों में से एक थे?


A) रंजीत सिंह
B) जीतन दास
C) राम बुहारिया देवी
D) फूलन प्रसाद वर्मा

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में चालू परती भूमि है-


A) 1.33 लाख हेक्टेयर
B) 6.48 लाख हेक्टेयर
C) 1.17 लाख हेक्टेयर
D) 4.36 लाख हेक्टेयर

View Answer