Question :

1830 के दशक में पटना किस विद्रोह का केंद्र था?


A) गोदरवाड़ी विद्रोह
B) संन्यासी विद्रोह
C) संथाल विद्रोह
D) वहाबी विद्रोह

Answer : D

Description :


वहाबी आंदोलन का लगभग 46 वर्षों (1822-68) तक पटना मुख्य केन्द्र रहा था। वहाबी आंदोलन का बिहार में प्रमुख नेता मौलवी विलायत अली थे। वहाबी आंदोलन के अंतर्गत पहली बार ब्रिटिश संस्थाओं का बहिष्कार किया गया। यह आंदोलन जन चेतना जागृत करने वाली भारत की महत्वपूर्ण घटनाओं में से एक है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित नदियों में कौन बिहार में गंगा में उत्तर की ओर से नहीं मिलती है?


A) गंडक
B) घाघरा
C) सोन
D) कोसी

View Answer

Related Questions - 2


दानापुर की सैनिकों ने कंपनी के विरुद्ध विद्रोह कब किया था?


A) 25 जुलाई, 1857
B) 25 जून, 1857
C) 25 मई, 1857
D) 25 अगस्त, 1857

View Answer

Related Questions - 3


बिहार का शुद्ध बोया गया क्षेत्रफल है-


A) 60.03 लाख हेक्टेयर
B) 56.65 लाख हेक्टेयर
C) 54.55 लाख हेक्टेयर
D) 70.04 लाख हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार प्रदेश में बलसुंदरी मिट्टी का विस्तार कहाँ तक है?


A) सहरसा-दरभंगा-मुजफ्फरपुर-सारण
B) भागलपुर-खगड़िया-समस्तीपुर-कटिहार
C) पूर्णिया-मधेपुरा-खगड़िया-दरभंगा
D) नालंदा-सारण-सीवान-चम्पारण

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के मनेर में स्थित शाह दौलत का मकबरा किसने बनवाया था ?


A) इब्राहिम खाँ काकर ने
B) हुसैन खाँ तबतबाई ने
C) गयासुद्दीन खाँ ने
D) शुज्जात खाँ ने

View Answer