Question :

1830 के दशक में पटना किस विद्रोह का केंद्र था?


A) गोदरवाड़ी विद्रोह
B) संन्यासी विद्रोह
C) संथाल विद्रोह
D) वहाबी विद्रोह

Answer : D

Description :


वहाबी आंदोलन का लगभग 46 वर्षों (1822-68) तक पटना मुख्य केन्द्र रहा था। वहाबी आंदोलन का बिहार में प्रमुख नेता मौलवी विलायत अली थे। वहाबी आंदोलन के अंतर्गत पहली बार ब्रिटिश संस्थाओं का बहिष्कार किया गया। यह आंदोलन जन चेतना जागृत करने वाली भारत की महत्वपूर्ण घटनाओं में से एक है।


Related Questions - 1


बिहार में दियारा भूमि को क्या कहा जाता है?


A) गंगा से पूरब ऊँचा-टीला क्षेत्र
B) जलोढ़ मैदान
C) वर्षा ऋतु में डूबे हुए विशेष क्षेत्र
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के प्रथम हरिजन मुख्यमंत्री कौन थे?


A) रामविलास पासवान
B) भोला पासवान शास्त्री
C) कर्पूरी ठाकुर
D) रामसुन्दर दास

View Answer

Related Questions - 3


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार के किस जिले की सबसे कम जनसंख्या है?


A) शिवहर
B) अरवल
C) शेखपुरा
D) कैमूर

View Answer

Related Questions - 4


गया के कांग्रेस अधिवेशन में सबसे प्रमुख प्रश्न क्या था?


A) नमक सत्याग्रह
B) व्यक्तिगत सत्याग्रह
C) सांप्रदायिक समस्या
D) विधानपरिषद् में प्रवेश

View Answer

Related Questions - 5


पंजायती राज अधिनियम, 1993 लागू होने के बाद बिहार में किस अवधि में पंचायती चुनाव कराए गए।


A) 11-30 अप्रैल, 1995
B) 16-28 अप्रैल, 1999
C) 16-28 फरवरी, 2002
D) 11-30 अप्रैल, 2001

View Answer