Question :

बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध ने गृहत्याग के उपरांत सर्वप्रथम कहाँ गए?


A) उरुवेला (बोधगया)
B) वैशाली के समीप अलार-कलार के आश्रम
C) सारनाथ
D) पावापुरी

Answer : A

Description :


बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध ने 29 वर्ष की आयु में सत्य की खोज के लिए गृहत्याग के उपरांत सर्वप्रथम उरुवेला (बोधगया) गए। 35 वर्ष की आयु में बोधगया के उरुवेला नामक स्थान पर पीपल वृक्ष के नीचे वैशाख पूर्णिमा की रात्रि में समाधि की अवस्था में इनको ज्ञान प्राप्त हुआ।


Related Questions - 1


मुगल सम्राट अकबर के काल में किस मुगल सेनानायक ने बिहार पर अधिकार कर व्यवस्था स्थापित की थी?


A) टोडरमल
B) आजम खाँ
C) मानसिंह
D) मुनीम खाँ

View Answer

Related Questions - 2


अशोक के समय मौर्य साम्राज्य में पांच प्रांत का उल्लेख मिलता है। प्राशी या प्राची प्रांत (पूर्वी प्रदेश) की राजधानी कहाँ थी ?


A) उज्जयिनी
B) तक्षशिला
C) तोसली
D) पाटलिपुत्र

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में ताम्र प्रस्तर युग के परवर्ती चरण के अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए हैं?


A) चिरांद (सारण)
B) चेचर (वैशाली)
C) सोनपुर एवं मनेर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य की प्रथम रेलवे का नाम क्या है?


A) पूर्वी रेलवे
B) बिहार स्टेट रेलवे
C) ईस्ट इंडिया रेलवे
D) दक्षिणी पूर्व रेलवे

View Answer

Related Questions - 5


अपने जनवरी 1927 के बिहार दौरे से गांधीजी ने दास स्मारक अधिकोष के लिए कितनी राशि इकट्ठी की थी ?


A) 40,685 रुपए
B) 50,685 रुपए
C) 49,685 रुपए
D) 60,685 रुपए

View Answer