Question :

बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध ने गृहत्याग के उपरांत सर्वप्रथम कहाँ गए?


A) उरुवेला (बोधगया)
B) वैशाली के समीप अलार-कलार के आश्रम
C) सारनाथ
D) पावापुरी

Answer : A

Description :


बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध ने 29 वर्ष की आयु में सत्य की खोज के लिए गृहत्याग के उपरांत सर्वप्रथम उरुवेला (बोधगया) गए। 35 वर्ष की आयु में बोधगया के उरुवेला नामक स्थान पर पीपल वृक्ष के नीचे वैशाख पूर्णिमा की रात्रि में समाधि की अवस्था में इनको ज्ञान प्राप्त हुआ।


Related Questions - 1


‘मगही का शैली’ किसे कहा जाता है?


A) सूरजनाथ चौबे
B) सुरेश दुबे
C) श्रीकृष्ण सिंह
D) हरिहर पाठक

View Answer

Related Questions - 2


अक्टूबर-नवम्बर 2010 के बिहार विधानसभा के चुनाव में दल और उसे प्राप्त सीटों की संख्या को सुमेलित करें-

 

दल प्रात्त सीटें
 (a) राष्ट्रीय जनता दल  1. 115
 (b) लोक जनशक्ति पार्टी  2. 3
 (c) भारतीय जनता पार्टी  3. 91
 (d) जनता दल यूनाइटेड  4. 22

 

 

कूटः A B C D


A) 1 2 4 3
B) 2 3 1 4
C) 4 2 3 1
D) 3 2 4 1

View Answer

Related Questions - 3


गोपी गुफा का सम्बन्ध किस शासक से है?


A) जीवितगुप्त
B) दशरथ
C) कुमारगुप्त
D) अशोक

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य मे गागरिक डॉक्टर उपलब्धि का अनुपात क्या है?


A) 1 : 1000
B) 1 : 3541
C) 1 : 3431
D) 1 : 4040

View Answer

Related Questions - 5


किस शहर को तुर्को ने अर्जे बिहार कहा था?


A) पटना
B) बोधगया
C) बिहारशरीफ
D) नालंदा

View Answer