Question :

वाल्मीकि बांध संरक्षण क्षेत्र बिहार राज्य के किस जिले में स्थित हैं?  


A) मुंगेर
B) पूर्वी चम्पारण
C) पश्चमी चम्पारण
D) पूर्णिया

Answer : C

Description :


वाल्मीकि नगर वन्य जीव अभयारण्य बिहार की दूसरी बाघ परियोजना है जो बिहार के पश्चिमी चम्पारण जिले में अवस्थित है। यह 840 वर्ग किमी. क्षेत्र में विस्तृत है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य की कुल जनसंख्या में कौन-सा भाग कार्यशील जनसंख्या के अंतर्गत आता है।


A) आधा
B) एक चौथाई
C) एक तिहाई
D) इनमें कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के राजकीय उत्पाद का मुख्य स्रोत क्या है?


A) भारी उद्योग
B) कोयला एवं अन्य खनिज
C) कृषि
D) सेवा क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 3


उच्च कोटि के चाइनाक्ले बिहार के किस जिले में पाया जाता है?


A) रक्सौल
B) भागलपुर
C) पूर्णिया
D) बांका

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में अफगान सत्ता के आरंभिक उत्कर्ष में निर्णायक देन किसकी थी?


A) तुर्क कबीले की
B) सूर कबीले की
C) फरमूली कबीले की
D) नूहानी कबीले की

View Answer

Related Questions - 5


अपने जनवरी 1927 के बिहार दौरे से गांधीजी ने दास स्मारक अधिकोष के लिए कितनी राशि इकट्ठी की थी ?


A) 40,685 रुपए
B) 50,685 रुपए
C) 49,685 रुपए
D) 60,685 रुपए

View Answer