Question :

चेरो जनजाति की शक्ति का वास्तविक पतन किसके द्वारा हुआ था ?


A) उज्जैनिया शासक
B) मुगल शासक
C) कर्नाट शासक
D) अफगान शासक

Answer : A

Description :


चेरो जनजाति की शक्ति का वास्तविक पतन उज्जैनिया शासक अर्थात् उज्जैनी राजपूत भोजराज के पुत्र देवराज द्वारा हुआ। मुस्लिम आक्रमण में चेरो राजा मुकुन्द मारा गया तब उसके पुत्र सहसबल चेरो राजा बना, जिसने भोजराज को मार डाला। बदले में देवराज ने सहसबल को मारकर 1324 ई. में चेरो राज्य पर अधिकार कर लिया एवं भोजपुर नामक नगर की स्थापना की। देवराज सन्तन सिंह के नाम से उज्जैनों का राजा बना एवं इसका राज्य भोजपुर कहलाया।


Related Questions - 1


सूची-। में बिहार में किसानों की श्रेणी दी गई है, सूची-।। में जोतों का प्रतिशत दिया गया है, सह-संबधित कीजिए और सही कूट का चयन कर सही उत्तरी दीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 (a) छोटी (1-2 हेक्टेयर)  5.7%
 (b) अर्द्ध-मध्यम (2-4 हेक्टेयर)  0.1%
 (c) मध्यम (4-10 हेक्टेयर)  9.6%
 (d) बड़ी (10 हेक्टेयर से ऊपर)  1.7%

 

कूटः A B C D


A) 1 2 3 4
B) 4 2 1 3
C) 4 3 2 1
D) 3 1 4 2

View Answer

Related Questions - 2


बिहार प्रदेश के किस भाग में सबसे पहले और सबसे अधिक वर्षा होती है?


A) उत्तर-पश्चिमी भाग
B) दक्षिण-पूर्वी भाग
C) उत्तर-पूर्वी भाग
D) दक्षिम-पश्चिमी भाग

View Answer

Related Questions - 3


बराबर पर्वत-श्रृंख्ला स्थिर गोरथगिरि किसके द्वारा विजित की गई?


A) राजराज चोल
B) खारवेल
C) मिनांडर
D) पुष्यमित्र शुंग

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2011 के जनगणना के आधार पर बिहार का लिंगानुपात भारत की तुलना में ___________ है।


A) कम
B) कुछ अधिक
C) बहुत अधिक
D) समान

View Answer

Related Questions - 5


साइमन कमीशन पटना कब आया था?


A) 12 नवम्बर, 1928
B) 12 जनवरी, 1929
C) 12 दिसम्बर, 1928
D) 28 दिसम्बर, 1928

View Answer