Question :

चेरो जनजाति की शक्ति का वास्तविक पतन किसके द्वारा हुआ था ?


A) उज्जैनिया शासक
B) मुगल शासक
C) कर्नाट शासक
D) अफगान शासक

Answer : A

Description :


चेरो जनजाति की शक्ति का वास्तविक पतन उज्जैनिया शासक अर्थात् उज्जैनी राजपूत भोजराज के पुत्र देवराज द्वारा हुआ। मुस्लिम आक्रमण में चेरो राजा मुकुन्द मारा गया तब उसके पुत्र सहसबल चेरो राजा बना, जिसने भोजराज को मार डाला। बदले में देवराज ने सहसबल को मारकर 1324 ई. में चेरो राज्य पर अधिकार कर लिया एवं भोजपुर नामक नगर की स्थापना की। देवराज सन्तन सिंह के नाम से उज्जैनों का राजा बना एवं इसका राज्य भोजपुर कहलाया।


Related Questions - 1


बिहार में सैनिक अभियान आयोजित करनेवाला पहला सुल्तान कौन था ?


A) कुतुबद्दीन
B) इल्तुतमिश
C) बलबन
D) अलाउद्दीन खलजी

View Answer

Related Questions - 2


डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, जो भारत के पहले राष्ट्रपति थे, पूर्व में किस पद पर आसीन हुए थे?


A) बिहार के मुख्यंमत्री
B) पटना नगरपालिका के चैयरमैन
C) पटना के मेयर
D) छपरा के प्रधान पोस्टमास्टर

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा स्थल राजगीर में स्थित नहीं है?


A) विश्व शांति स्तूप
B) मलिक बया का मकबरा
C) मनियार मठ
D) वेणुवन

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में मौर्यकालीन अभिलेख मिले हैं-


A) लौरिया अरेराज (चंपारण) से
B) लौरिया नंदनगढ़ (चंपारण) से
C) रामपुरवा (चंपारण) से
D) उपर्युक्त सभी से

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में घोंघा झील कहाँ स्थित है?


A) कटिहार जिला में
B) बेगुसराय जिला में
C) पटना जिला में
D) नालंदा में

View Answer