Question :

सन् 1857 के महान विप्लव का प्रारम्भ पटना में किसके नेतृत्व में हुआ था ?


A) पीर अली
B) नन्हकू सिंह
C) हैदर अली
D) गुलाम अली

Answer : A

Description :


1857 के महान विप्लव का प्रारम्भ पटना सिटी में गुरहट्टा मोहल्ले के एक पुस्तक विक्रेता पीर अली के नेतृत्व में 3 जुलाई, 1857 को हुआ। इस विद्रोह में बिहार में अफीम व्यापार का एजेंट लायल अपने सैनिकों सहित मारा गया।


Related Questions - 1


बिहार में दक्षिणी गंगा के मैदान की औसत ढाल किस ओर है?


A) दक्षिण से उत्तर
B) उत्तर से दक्षिण
C) पूर्व से पश्चिम
D) पश्चिम से पूर्व

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में सरकारी कार्यालयों में सप्ताह में पाँच दिन का कार्य प्रारंभ हुआ था परंतु अब सिर्फ सचिवालय में जारी है-


A) 10 दिसम्बर, 2006 से
B) 15 जनवरी, 2007 से
C) 2 जनवरी, 2007 से
D) 31 दिसम्बर, 2006 से

View Answer

Related Questions - 3


मगध साम्राज्य का उत्कर्ष किस शासक के अधीन प्रारम्भ हुआ?


A) बिम्बिसार
B) जरासन्ध
C) चन्द्रगुप्तमौर्य
D) अजातशत्रु

View Answer

Related Questions - 4


किस वर्ष तुगलक सुल्तान नासिरुद्दीन महमूद ने बिहार का शासन ख्वाजाजहाँ को सौंप दिया था ?


A) 1294
B) 1394
C) 1494
D) 1594

View Answer

Related Questions - 5


अगस्त 1942 में कहाँ विमान दुर्घटनाग्रस्त हुई थी जिसमें सवार दो विमान चालकों को लोगों ने मार दिया था ?


A) मुंगेर
B) छपरा
C) पटना
D) पूर्णिया

View Answer