Question :
A) पीर अली
B) नन्हकू सिंह
C) हैदर अली
D) गुलाम अली
Answer : A
सन् 1857 के महान विप्लव का प्रारम्भ पटना में किसके नेतृत्व में हुआ था ?
A) पीर अली
B) नन्हकू सिंह
C) हैदर अली
D) गुलाम अली
Answer : A
Description :
1857 के महान विप्लव का प्रारम्भ पटना सिटी में गुरहट्टा मोहल्ले के एक पुस्तक विक्रेता पीर अली के नेतृत्व में 3 जुलाई, 1857 को हुआ। इस विद्रोह में बिहार में अफीम व्यापार का एजेंट लायल अपने सैनिकों सहित मारा गया।
Related Questions - 1
बिहार में सूची-। को सूची-।। से सुमेल कर सही कूट का प्रयोग कर सही उत्तर दीजिए।
सूची-। (खनिज) |
सूची-।। (प्राप्त स्थल) |
(A) अभ्रक | (1) मुंगेर |
(B) स्वर्ण | (2) गया |
(C) डोलोमाइट | (3) किशनगंज |
(D) पेट्रोलियम | (4) रोहतास |
कूटः A B C D
A) 3 4 1 2
B) 1 2 3 4
C) 2 1 4 3
D) 4 3 2 1
Related Questions - 2
बिहार पंचायत समिति एवं जिला परिषद् अधिनियम बिहार में किस तिथि से लागू किया गया था?
A) 17 फरवरी, 1962
B) 2 अक्टूबर, 1962
C) 14 नवम्बर, 1962
D) 2 जनवरी, 1963
Related Questions - 3
बिहार राज्य के किस महिला खिलाड़ी ने अखिल भारतीय महिला बैडमिन्टन चैम्पियनशिप जीता है?
A) सरोजनी गोगटे
B) पूर्णिमा महतो
C) सरोजनी नायडु
D) अर्चना रानी
Related Questions - 4
वर्ष के जनवरी माह में उत्तरी-पश्चिमी बिहार में शिवालिक श्रेणियों में किस तरह की घटना होने की प्रबल संभावना नहीं होती है?
A) मुसलाधार वर्षा होने की
B) तेज आंधी आने की
C) पाला गिरने की
D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Related Questions - 5
प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन कब हुआ था?
A) 583 ई. पू. में
B) 483 ई० पू०
C) 384 ई० पू० में
D) 358 ई० पू०