Question :

सन् 1857 के महान विप्लव का प्रारम्भ पटना में किसके नेतृत्व में हुआ था ?


A) पीर अली
B) नन्हकू सिंह
C) हैदर अली
D) गुलाम अली

Answer : A

Description :


1857 के महान विप्लव का प्रारम्भ पटना सिटी में गुरहट्टा मोहल्ले के एक पुस्तक विक्रेता पीर अली के नेतृत्व में 3 जुलाई, 1857 को हुआ। इस विद्रोह में बिहार में अफीम व्यापार का एजेंट लायल अपने सैनिकों सहित मारा गया।


Related Questions - 1


निम्न में बिहार का कौन-सा सर्वोच्च चोटी है?


A) कैमूल की पहाड़ी
B) खड़गपुर की पहाड़ी
C) सोमेश्वर की पहाड़ी
D) जमुई की पहाड़ी

View Answer

Related Questions - 2


ग्रीष्मकाल में बिहार का कौन-सा नगर सर्वाधिक गर्म रहता है?


A) पटना
B) गया
C) वैशाली
D) जमशेदपुर

View Answer

Related Questions - 3


उत्तरी बिहार के विस्तृत मैदान की सबसे पूर्वी नदी जो गंगा में मिलती है?


A) बागमती
B) कमला
C) सरयू
D) महानंदा

View Answer

Related Questions - 4


सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार के सबसे कम पुरुष साक्षरता दर वाला जिला (आरोही या बढ़ते क्रम में) हैं-


A) अररिया – किशनगंज – शिवहर - मधेपुरा
B) कटिहार – पूर्णिया – सीतामढ़ी - शिवहर
C) किशनगंज – मधेपुरा – शिवहर - अररिया
D) अररिया – सहरसा – किशनगंज - मधेपुरा

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के किस रियासत के राजा ने स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भाग लिया था ?


A) पटना
B) मुंगेर
C) जगदीशपुर
D) मुर्शिदाबाद

View Answer