निम्नलिखित में से किस भारतीय को राबर्ट क्लाइव ने बिहार का नायब दीवान नियुक्त किया था?
A) टेकचन्द
B) मानिक चन्द
C) राय दुर्लभ
D) शिताब राय
Answer : D
Description :
1765 ई. में क्लाइव को बंगाल, बिहार और उड़ीसा की दीवानी मिल गई। क्लाइव ने प्रशासन, राजस्व वसूली तथा दीवानी न्याय अपने पास रखे जबकि शक्ति व्यवस्था, फौजदारी न्याय एवं अन्य समस्त प्रशासनिक मामले नवाब को सौंप दिया। इस व्यवस्था को 'द्वैध शासन' भी कहा जाता है। कम्पनी ने दीवानी कार्य के लिए बिहार में राजासिताब राय को नियुक्त किया।
Related Questions - 1
मौर्य समाज का सात वर्गों में विभाजन का विशेष रूप से उल्लेख किया जा सकता है
A) कौटिल्य के अर्थशास्त्र में
B) अशोक के शिलालेखों में
C) पुराणों में
D) मेगस्थनीज की पुस्तक इंडिका में
Related Questions - 2
किस जोन को विभाजित कर पूर्व-मध्य रेलवे (हाजीपुर) का गठन बिहार में किया गया था?
A) उत्तर-पूर्व रेवले
B) उत्तर-मध्य रेलवे
C) पूर्वी रेलवे
D) उत्तर-पश्चिम रेलवे
Related Questions - 3
बौद्ध धर्म की महायान शाखा का ग्रन्थ प्रज्ञापारमिता को किस शैली की चित्रकला के चित्रों का आधार बनाया गया है ?
A) पाल
B) मंजूषा
C) मधुबनी
D) पटना
Related Questions - 4
बिहार के लिए गठित 'आजाद परिषद्' के संयोजक कौन थे?
A) सूरज नारायण सिंह
B) जय प्रकाश नारायण
C) सियाराम सिंह
D) राम मनोहर लोहिया
Related Questions - 5
1911 तक बिहार निम्नलिखित में से किसके अन्तर्गत था ?
A) कलकत्ता प्रांत
B) संयुक्त प्रांत
C) ओडिशा प्रांत
D) बंगाल महाप्रांत