निम्नलिखित में से किस भारतीय को राबर्ट क्लाइव ने बिहार का नायब दीवान नियुक्त किया था?
A) टेकचन्द
B) मानिक चन्द
C) राय दुर्लभ
D) शिताब राय
Answer : D
Description :
1765 ई. में क्लाइव को बंगाल, बिहार और उड़ीसा की दीवानी मिल गई। क्लाइव ने प्रशासन, राजस्व वसूली तथा दीवानी न्याय अपने पास रखे जबकि शक्ति व्यवस्था, फौजदारी न्याय एवं अन्य समस्त प्रशासनिक मामले नवाब को सौंप दिया। इस व्यवस्था को 'द्वैध शासन' भी कहा जाता है। कम्पनी ने दीवानी कार्य के लिए बिहार में राजासिताब राय को नियुक्त किया।
Related Questions - 1
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से बिहार के जिलों का कौन-सा समूह जनसंख्या घनत्व का सही अवरोही क्रम दर्शाता है?
A) दरभंगा-समस्तीपुर-सीवान-सारण
B) सीवान-सारण-दरभंगा-समस्तीपुर
C) सारण-दरभंगा-समस्तीपुर-सीवान
D) शिवहर-पटना-दरभंगा-वैशाली
Related Questions - 2
वह स्रोत जिसमें पाटलिपुत्र के प्रशासन का वर्णन उपलब्ध है, वह क्या कहलाता है?
A) दिव्यवदान
B) अर्थशास्त्र
C) इण्डिका
D) अशोक के शिलालेख
Related Questions - 3
बिहार में कहाँ आधुनिक आधारभूत संरचनाओं के सृजन हेतु मेगा विकास केंद्रो की स्थापना का प्रावधान किया गया था?
A) छपरा
B) भागलपुर
C) हाजीपुर
D) (1) और (2)
Related Questions - 4
बिहार में सूती वस्त्र उद्योग के केंद्रों में कौन-सा शामिल नहीं है?
A) गया
B) फुलवारी शरीफ
C) शाहपुर
D) मुजफ्फरपुर
Related Questions - 5
सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार के किस जिले की साक्षरता दर सबसे कम है-
A) शिवहर
B) पूर्णिया
C) सहरसा
D) मधेपुरा