Question :

निम्नलिखित में से किस भारतीय को राबर्ट क्लाइव ने बिहार का नायब दीवान नियुक्त किया था?


A) टेकचन्द
B) मानिक चन्द
C) राय दुर्लभ
D) शिताब राय

Answer : D

Description :


1765 ई. में क्लाइव को बंगाल, बिहार और उड़ीसा की दीवानी मिल गई। क्लाइव ने प्रशासन, राजस्व वसूली तथा दीवानी न्याय अपने पास रखे जबकि शक्ति व्यवस्था, फौजदारी न्याय एवं अन्य समस्त प्रशासनिक मामले नवाब को सौंप दिया। इस व्यवस्था को 'द्वैध शासन' भी कहा जाता है। कम्पनी ने दीवानी कार्य के लिए बिहार में राजासिताब राय को नियुक्त किया।


Related Questions - 1


अक्टूबर-नवम्बर 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव में भाग लेने वाले राजद गठबंधन में कौन-कौन-से दल शमिल हुए थे?


A) राजद एवं लोजपा
B) राजद, कांग्रेस, माकपा, भाकपा, राकांपा
C) राजद, कांग्रेस, बसपा, राकांपा, समाजवादी पार्टी
D) राजद, लोजपा, कांग्रेस

View Answer

Related Questions - 2


छपरा शहर किस नदी के तट पर बसा है?


A) सोन
B) फल्गु
C) घाघरा
D) गंगा

View Answer

Related Questions - 3


गया के समीप नागार्जुनी की पहाड़ियों में प्रसिद्ध गोपी गुफा का निर्माण किसने करवाया था?


A) अशोक
B) चन्द्रगुप्त
C) बिंदुसार
D) दशरथ

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में सहकारिता क्षेत्र के सुदृढ़ीकरण हेतु एक समिति का गठन किया गया है जो है-


A) वैद्यनाथन
B) दूबे कमेटी
C) टुटेजा कमेटी
D) सच्चिदानंद कमेटी

View Answer

Related Questions - 5


1857 के विद्रोह ने बिहार के कई नगरों को प्रभावित किया था। बिहार के विभिन्न नगरों में विद्रोह के विस्फोट का सही क्रम निम्नलिखित में कौन प्रकट करता है?


A) पटना, जगदीशपुर, मुजफ्फरपुर
B) पटना, मुजफ्फरपुर, जगदीशपुर
C) मुजफ्फरपुर, पटना, जगदीशपुर
D) जगदीशपुर, पटना, मुजफ्फरपुर

View Answer