महावीर के जन्म स्थल कुण्डग्राम बिहार के किस जिले में स्थित है?
A) मुजफ्फरपुर
B) वैशाली
C) दरभंगा
D) पूर्वी चंपारण
Answer : B
Description :
महावीर का जन्म बिहार के वैशाली जिले में स्थित कुण्डग्राम में हुआ था। इनके पिता वज्जि संघ के प्रमुख थे तथा माता वैशाली के लिच्छवि कुल के प्रमुख चेटक की बहन थी। महावीर के बचपन का नाम वर्द्धमान था। इनका जन्म 599 ईसा पूर्व या 540 ई. पूर्व में हुआ था। महावीर जैन धर्म के 24वें तीर्थकर थे। महावीर को ‘जृम्भिक’ ग्राम के समीप ऋजुपालिका नदी के तट पर एक साल के वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ और इसके पश्चात् उन्होंने राजगृह में बराकर नदी के तट पर प्रथम उपदेश दिया।
Related Questions - 1
महात्मा गांधी के रचनात्मक कार्यक्रमों में खादी का कार्यक्रम भी महत्वपूर्ण था। बिहार में खादी का कार्य आरंभ कब हुआ था?
A) 1921 से
B) 1924 से
C) 1920 से
D) 1923 से
Related Questions - 2
दरभंगा में बंग-भंग आंदोलन के दौरान राखी बंधन दिवस कब मनाया गया था?
A) 16 अक्टूबर, 1905
B) 16 जनवरी, 1906
C) 16 सितम्बर, 1905
D) 16 जुलाई, 1905
Related Questions - 3
बिहार के उत्तरी गंगा के मैदान में कौन-सी मिट्टी नहीं पायी जाती है?
A) नवीन जलोढ़ मिट्टी
B) बल सुंदरी मिट्टी
C) बलथर मिट्टी
D) दलदली मिट्टी
Related Questions - 4
बिहार राज्य के कौन-से खिलाड़ी क्रिकेट से संबंधित नहीं हैं??
A) रमेश सक्सेना
B) प्रतीक नारायण
C) ओमप्रकाश
D) प्रभाकर मिश्र