Question :

महावीर के जन्म स्थल कुण्डग्राम बिहार के किस जिले में स्थित है?


A) मुजफ्फरपुर
B) वैशाली
C) दरभंगा
D) पूर्वी चंपारण

Answer : B

Description :


महावीर का जन्म बिहार के वैशाली जिले में स्थित कुण्डग्राम में हुआ था। इनके पिता वज्जि संघ के प्रमुख थे तथा माता वैशाली के लिच्छवि कुल के प्रमुख चेटक की बहन थी। महावीर के बचपन का नाम वर्द्धमान था। इनका जन्म 599 ईसा पूर्व या 540 ई. पूर्व में हुआ था। महावीर जैन धर्म के 24वें तीर्थकर थे। महावीर को ‘जृम्भिक’ ग्राम के समीप ऋजुपालिका नदी के तट पर एक साल के वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ और इसके पश्चात् उन्होंने राजगृह में बराकर नदी के तट पर प्रथम उपदेश दिया।


Related Questions - 1


बिहार राज्य के 1974 के छात्र आंदोलन का नाम ‘संपूर्ण क्रांति’ किसने दिया था?


A) लालू प्रसाद यादव
B) नीतीश कुमार
C) जय प्रकाश नारायण
D) सुशील मोदी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में से कौन-सी नदी सर्वाधिक विषर्पाकार मार्ग बनाती है?


A) गंडक
B) सोन
C) बूढ़ी गंडक
D) कोसी

View Answer

Related Questions - 3


महात्मा गांधी चम्पारण किसके निमंत्रण पर गए थे?


A) राजेन्द्र प्रसाद
B) जयप्रकाश नारायण
C) राजकुमार शुक्ल
D) अब्दुल बारी

View Answer

Related Questions - 4


नालन्दा विश्वविद्यालय किसलिए प्रसिद्ध था? 


A) चिकित्सा
B) तर्कशास्त्र
C) बौद्ध धर्म दर्शन
D) रसायन विज्ञान

View Answer

Related Questions - 5


महाबोधि मंदिर कहाँ स्थित है?


A) सारनाथ में
B) बोधगया में
C) वैशाली में
D) राजगीर में

View Answer