Question :

महावीर के जन्म स्थल कुण्डग्राम बिहार के किस जिले में स्थित है?


A) मुजफ्फरपुर
B) वैशाली
C) दरभंगा
D) पूर्वी चंपारण

Answer : B

Description :


महावीर का जन्म बिहार के वैशाली जिले में स्थित कुण्डग्राम में हुआ था। इनके पिता वज्जि संघ के प्रमुख थे तथा माता वैशाली के लिच्छवि कुल के प्रमुख चेटक की बहन थी। महावीर के बचपन का नाम वर्द्धमान था। इनका जन्म 599 ईसा पूर्व या 540 ई. पूर्व में हुआ था। महावीर जैन धर्म के 24वें तीर्थकर थे। महावीर को ‘जृम्भिक’ ग्राम के समीप ऋजुपालिका नदी के तट पर एक साल के वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ और इसके पश्चात् उन्होंने राजगृह में बराकर नदी के तट पर प्रथम उपदेश दिया।


Related Questions - 1


बिहार में तेलहनी फसल तीसी का सर्वाधिक उत्पादन होता है-


A) पटना
B) मुजफ्फरपुर
C) नालंदा
D) दरभंगा

View Answer

Related Questions - 2


सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान बिहार में तारापुर गोलीकांड की घटना कब घटी थी?


A) 15 फरवरी, 1930
B) 15 फरवरी, 1933
C) 15 फरवरी, 1931
D) 15 फरवरी, 1932

View Answer

Related Questions - 3


मगध के परवर्ती गुप्त शासकों का सही क्रम है-


A) जीवितगुप्त, हर्षगुप्त, आदित्य सेन, दामोदरगुप्त, महासेनगुप्त, माधवगुप्त, कुमारगुप्त
B) हर्षगुप्त, जीवितगुप्त, कुमारगुप्त, दामोदरगुप्त, महासेन गुप्त, देवगुप्त, माधवगुप्त, आदित्य सेन
C) महासेनगुप्त, देवगुप्त, आदित्य सेन, दामोदर गुप्त, माधवगुप्त, हर्षगुप्त, जीवितगुप्त, कुमार गुप्त
D) दामोदरगुप्त, हर्षगुप्त, आदित्य सेन, जीवितगुप्त, महासेन गुप्त, देवगुप्त, माधवगुप्त

View Answer

Related Questions - 4


1923 के चुनावों में बिहार में स्वराज्य पार्टी ने विधान परिषद् में कितनी सीटें प्राप्त की थी?


A) 10
B) 8
C) 6
D) 4

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में कौन-सी रेल नहीं चलती है?


A) पूर्वोतर रेलवे
B) उत्तर-पूर्व सीमांत रेलवे
C) उत्तर रेलवे
D) दक्षिणी पूर्वी रेलवे

View Answer