महावीर के जन्म स्थल कुण्डग्राम बिहार के किस जिले में स्थित है?
A) मुजफ्फरपुर
B) वैशाली
C) दरभंगा
D) पूर्वी चंपारण
Answer : B
Description :
महावीर का जन्म बिहार के वैशाली जिले में स्थित कुण्डग्राम में हुआ था। इनके पिता वज्जि संघ के प्रमुख थे तथा माता वैशाली के लिच्छवि कुल के प्रमुख चेटक की बहन थी। महावीर के बचपन का नाम वर्द्धमान था। इनका जन्म 599 ईसा पूर्व या 540 ई. पूर्व में हुआ था। महावीर जैन धर्म के 24वें तीर्थकर थे। महावीर को ‘जृम्भिक’ ग्राम के समीप ऋजुपालिका नदी के तट पर एक साल के वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ और इसके पश्चात् उन्होंने राजगृह में बराकर नदी के तट पर प्रथम उपदेश दिया।
Related Questions - 1
बिहार प्रदेश में नकदी फसल का सही समूह निम्नलिखित में कौन है?
A) गन्ना-जूट-आलू-तंबाकू
B) चाय-गन्ना-तंबाकू-मूँगफली
C) गन्ना-जूट-मूँगफली-तंबाकू
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
Related Questions - 3
बिहार प्रांत के आरा से प्राप्त देवबनार्क का लेख तथा शाहपुर (पटना) एवं मंदर (भागलपुर) से प्राप्त लेखों में किस युग से जानकारी मिलती है?
A) मौर्य युग के बारे में
B) नंद वंश के बारे में
C) गुप्त युग के बारे में
D) परवर्तीगुप्त वंस के बारे में
Related Questions - 4
बिहार में सोनपुर का मेला किस दिन आयोजित होता है?
A) चैत्र माह की नवमी
B) कार्तिक पूर्णिमा
C) चैत्र शुक्ल की त्रयोदशी
D) वैशाख पूर्णिमा
Related Questions - 5
बिहार में ताल के नाम से विख्यात गंगा के दक्षिणी तट पर मिट्टी का विस्तार है-
A) 8 से 12 किमीᵒ चौड़ी पट्टी में
B) 8 से 14 किमीᵒ चौड़ी पट्टी में
C) 8 से 10 किमीᵒ चौड़ी पट्टी में
D) 6 से 15 किमीᵒ चौड़ी पट्टी में