Question :

भारत देश का प्रथम राज्य कौन-सा है जिसने भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए एक विशेष न्यायालय का गठन किया हैं?


A) उत्तर प्रदेश
B) छत्तीसगढ़
C) उत्तराखण्ड
D) बिहार

Answer : D

Description :


बिहार भारत का प्रथम राज्य है जिसने भ्रष्टाचार उन्मूलन हेतु एक विशेष न्यायालय का गठन किया है। इसमें आरोपी का मकान जब्त कर उसमें स्कूल, अस्पताल खुलवाने के प्रावधान है।


Related Questions - 1


बोधगया के स्मारकों में कौन नहीं है?


A) वज्रासन
B) अनिमेषलोचन स्तूप
C) रत्नाकार चैत्य एवं चक्रमण
D) हरिश्चंद्र मंदिर

View Answer

Related Questions - 2


1857 के विद्रोह से बिहार का कौन-सा भाग अप्रभावित रहा था ?

 

(i) दानापुर,

(ii) पटना,

(iii) आरा,

(iv) मुजफ्फरपुर,

(v) मुंगेर

निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का पति चयन करें।


A) iv एवं v
B) केवल v
C) केवल iv
D) iii, iv एवं v

View Answer

Related Questions - 3


कण्व वंश की सत्ता किसने समाप्त की थी ?


A) आंध्र सातवाहनों ने
B) गुप्तों ने
C) कुषाणों ने
D) शकों ने

View Answer

Related Questions - 4


बिहार की जनवायु में कितने मौसम प्रचलित हैं?


A) शीत व ग्रीष्म
B) शीत, ग्रीष्म व वर्षा
C) शीत, ग्रीष्म, बसन्त व वर्षा
D) ग्रीष्म, वर्षा, शिशिर व शीत

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में बाढ़ के कारण क्या हैं?


A) नदियों का विसर्पी बहाब क्षेत्र
B) नदियों के अपवाह क्षेत्र में अचानक भारी वर्षा
C) नदियों में गाद का जमाव
D) उपर्युक्त सभी

View Answer