Question :

किस शासक के युद्धास्त्रों में 'शिलाकण्टक' व 'रथ मसूल' जैसे नवीन शस्त्रों की खोज की थी ?


A) स्कन्दगुप्त
B) चन्द्रगुप्त मौर्य
C) अशोक
D) अजातशत्रु

Answer : D

Description :


अजातशत्रु ने शिलाकण्टक व रथ मसूल जैसे नवीन शस्त्रों की खोज की थी। अजातशत्रु ने इस नवीन शस्त्रों का प्रयोग लिच्छिवियों के विरुद्ध युद्ध में किया था। इस युद्ध में लिच्छिवि पराजित हुए और उनका राज्य मगध साम्राज्य में मिला लिया गया।


Related Questions - 1


बिहार में शीतकालीन वर्षा निम्नलिखित में किस कारण होती है?


A) लौटते मनसूनों से
B) बंगाल की खाड़ी से आने वाले चक्रवातों से
C) मानसूनी हवाओं से
D) भूमध्यसागर की ओर से आने वाले चक्रवातों से

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य की स्थापना की घोषणा किस दिन हुई थी?


A) 20 मई, 1912
B) 10 अप्रैल, 1912
C) 9 अप्रैल, 1909
D) 12 दिसम्बर, 1911

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में 2 अप्रैल, 1946 को किसके नेतृत्व में कांग्रेस ने अपना मंत्रिमंडल बनाया था?


A) अनुग्रह नारायण सिंह
B) श्री कृष्ण सिंह
C) रामगोविन्द सिंह
D) कृष्ण बल्लभ सहाय

View Answer

Related Questions - 4


झारखण्ड राज्य के गठन के उपरांत बिहार राज्य के पास कितना प्रतिशत जमीन बच गया है?


A) लगभग 50%
B) लगभग 57%
C) लगभग 52%
D) लगभग 54%

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य का सबसे बड़ा नगर कौन-सा है?


A) पटना
B) मुंगेर
C) गया
D) दरभंगा

View Answer