Question :

किस शासक के युद्धास्त्रों में 'शिलाकण्टक' व 'रथ मसूल' जैसे नवीन शस्त्रों की खोज की थी ?


A) स्कन्दगुप्त
B) चन्द्रगुप्त मौर्य
C) अशोक
D) अजातशत्रु

Answer : D

Description :


अजातशत्रु ने शिलाकण्टक व रथ मसूल जैसे नवीन शस्त्रों की खोज की थी। अजातशत्रु ने इस नवीन शस्त्रों का प्रयोग लिच्छिवियों के विरुद्ध युद्ध में किया था। इस युद्ध में लिच्छिवि पराजित हुए और उनका राज्य मगध साम्राज्य में मिला लिया गया।


Related Questions - 1


बिहार में संवैधानिक शासन कब प्रारम्भ हुआ था?


A) सन् 1937 में
B) सन् 1935 में
C) सन् 1940 में
D) सन् 1960 में

View Answer

Related Questions - 2


सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार के किस जिले की महिला साक्षरता दर सबसे कम है?


A) सुपौल
B) सहरसा
C) अररिया
D) किशनगंज

View Answer

Related Questions - 3


1830 के दशक में पटना किस विद्रोह का केंद्र था?


A) गोदरवाड़ी विद्रोह
B) संन्यासी विद्रोह
C) संथाल विद्रोह
D) वहाबी विद्रोह

View Answer

Related Questions - 4


अवध के शाह ने कुँवर सिंह को फरमान दिया था उसका सम्बन्ध किससे था?


A) दानापुर से
B) मिर्जापुर से
C) आजमगढ़
D) गोरखपुर से

View Answer

Related Questions - 5


मुजफ्फरपुर बमकांड (1908) का दोषी ठहराकर किसे फांसी दी गई?


A) प्रफुल्ल चाकी
B) खुदीराम बोस
C) सचिन्द्र सान्याल
D) जतिन दास

View Answer