Question :

किस शासक के युद्धास्त्रों में 'शिलाकण्टक' व 'रथ मसूल' जैसे नवीन शस्त्रों की खोज की थी ?


A) स्कन्दगुप्त
B) चन्द्रगुप्त मौर्य
C) अशोक
D) अजातशत्रु

Answer : D

Description :


अजातशत्रु ने शिलाकण्टक व रथ मसूल जैसे नवीन शस्त्रों की खोज की थी। अजातशत्रु ने इस नवीन शस्त्रों का प्रयोग लिच्छिवियों के विरुद्ध युद्ध में किया था। इस युद्ध में लिच्छिवि पराजित हुए और उनका राज्य मगध साम्राज्य में मिला लिया गया।


Related Questions - 1


बिहार में भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में पटना सचिवालय गोलीकांड में शहीद होने वालों में निम्न में से कौन शामिल नहीं थे?


A) उमाकांत प्रसाद सिन्हा
B) राजेन्द्र सिंह
C) रामानंद सिंह
D) जितेंद्र सिंह

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना अवधि (2007-12) के लिए कितने कच्चे रेशम के उत्पादन का भौतिक लक्ष्य निर्धारित किया गया था?


A) 206.65 मैᵒ टन
B) 182.5 मैᵒ टन
C) 162.5 मैᵒ टन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


बोधगया के स्मारकों में कौन नहीं है?


A) वज्रासन
B) अनिमेषलोचन स्तूप
C) रत्नाकार चैत्य एवं चक्रमण
D) हरिश्चंद्र मंदिर

View Answer

Related Questions - 4


नालंदा विश्वविद्यालय के स्थापना का युग कौन-सा है?


A) मौर्य
B) कुषाण
C) गुप्त
D) पाल

View Answer

Related Questions - 5


कर्नाट वंश का संस्थापक कौन था?


A) नान्यदेव
B) नरसिंहदेव
C) विजयदेव
D) हरिदेव

View Answer