Question :

बिहार के प्राचीन व नवीन नगरों के युग्मों में कौन-सा युग्म असत्य है?


A) पाटलिपुत्र (पटना)
B) बज्रासन (बोधगया)
C) वैशाली (भागलपुर)
D) उदन्तपुर (बिहारशरीफ)

Answer : C

Description :


बिहार के प्राचीन नगरों में वैशाली (भागलपुर) सुमेलित नहीं है। वैशाली लिच्छिवियों की राजधानी थी। इनकी सीमाएँ वर्तमान में मुजफ्फपुर तक फैली हुई है।


Related Questions - 1


बिहार की सोमेश्वर श्रेणी है-


A) पारसनाथ पहाड़ी से पुरानी
B) राजमहल पहाड़ी से पुरानी
C) खड़गपुर पहाड़ी से पुरानी
D) प्लायोसीन तथा प्लीस्टोसीन युग के मध्य

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के किस उप नवाब को अफगानों ने हत्या कर दी थी?


A) राम नारायण
B) सफदरजंग
C) जैनुद्दीन हैबत जंग
D) जानकीराम

View Answer

Related Questions - 3


1857 के आंदोलन के दौरान अंग्रेजों के विरुद्ध छापामार युद्ध किसने किया था ?


A) अमर सिंह
B) कुँवर सिंह
C) पीर अली
D) विलायत अली

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में स्थित पश्चिमी सोन कनाल नहर का उद्गम स्थल कहाँ है?


A) वारुण
B) डेहरी
C) ढाका
D) तिउर

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में संवैधानिक शासन कब प्रारंभ हुआ था?


A) 1937 ईᵒ में
B) 1947 ईᵒ में
C) 1949 ईᵒ में
D) 1950 ईᵒ में

View Answer