Question :

बिहार का सर्वाधिक जूट-उत्पादन जिला है।


A) सीवान
B) गया
C) वैशाली
D) पूर्णिया

Answer : D

Description :


पूर्णिया बिहार में जूट का सबसे बड़ा उत्पादक है। गंगा और इसकी सहायक नदियों के बाढ़ के मैदानों में अन्य महत्त्वपूर्ण जूय उत्पादक जिले हें सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, चंपारण (पूर्व और पश्चिम), मुंगेर और भागलपुर जिलों। पुणसर जूट पार्क नामक भारत का पहला और एकमात्र जूट पार्क पूर्णिया के मारंगा में स्थित है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में सिंचाई हेतु भूगर्भ जल संसाधनों की अधिकतम सिंचाई क्षमता है-


A) 48.58 लाख हेक्टेयर
B) 64.01 लाख हेक्टेयर
C) 36.27 लाख हेक्टेयर
D) 40.27 लाख हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 2


राज्य के महाधिवक्ता की नियुक्ति कौन करता है?


A) राष्ट्रपति
B) राज्यपाल
C) मुख्यमंत्री
D) भारत का विधि मंत्री

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में ‘ऑपरेशन टोडरमल’ किस कारण चलाया गया?


A) भूमि-सुधार तथा समुचित भूमि वितरण हेतु
B) अवैध तथा नकली औषधियों पर नियंत्रण हेतु
C) दुग्ध क्रांति हेतु
D) नक्सलवादियों के उन्मूलन हेतु

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में कहाँ अलीवर्दी खाँ ने मराठों को पराजित किया था ?


A) फतुहा के समीप
B) मुंगेर के समीप
C) पूर्णिया के समीप
D) पटना के समीप

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में बॉक्साइट मुख्यतः किस जिले में मिलता है?


A) गया
B) भागलपुर
C) मुंगेर
D) नवादा

View Answer