Question :

अगस्त 1942 में कहाँ विमान दुर्घटनाग्रस्त हुई थी जिसमें सवार दो विमान चालकों को लोगों ने मार दिया था ?


A) मुंगेर
B) छपरा
C) पटना
D) पूर्णिया

Answer : A

Description :


18 अगस्त, 1942 तथा 30 अगस्त, 1942 को मुंगेर जिले के पसराहा एवं रुइहार में दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरने वाले शाही वायुसेना के कर्मचारियों की हत्या कर दी गई। ग्रामीण क्षेत्रों में घटी इन घटनाओं के पीछे किसी प्रकार के संगठन अथवा योजना का पूर्ण अभाव था। इन अधिकांश अवसरों पर भीड़ नेतृत्वहीन थी और उसके आक्रमण का एकमात्र लक्ष्य साम्राज्य से संबंधित तत्व का नाश करना था, जिसमें यूरोपीय भी सम्मिलित थे।


Related Questions - 1


बिहार में सुनिश्चित रोजगार योजना उन्हीं प्रखंडों में चलाई जा रही है जहाँ पूर्व से ही कार्यरत है


A) सर्वव्यापी जनगणना वितरण प्रणाली (PDS)
B) पुर्नगठित जनवितरण प्रणाली (RPDS)
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में तराई मिट्टी की मुख्य फसल हैं?


A) धान, गेहूँ, गन्ना, दलहन
B) तम्बाकू, दलहन, पटसन
C) दलहन, तेलहन, गेहूँ
D) गन्ना, धान, पटसन

View Answer

Related Questions - 3


भारत में कागज का प्रयोग कब से प्रारंभ हुआ?


A) 12 वीं शताब्दी
B) 13 वीं शताब्दी
C) 14 वीं शताब्दी
D) 15 वीं शताब्दी

View Answer

Related Questions - 4


प्राचीन भारत का विख्यात राजनीतिज्ञ वस्सकार किसके दरबार में मन्त्री पद पर सुशोभित था ?


A) बिन्दुसार
B) अशोक
C) घनानंद
D) अजातशत्रु

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में किस दिनांक को नमक सत्याग्रह शुरू करने की तिथि निश्चित की गई थी?


A) 6 मार्च, 1930
B) 6 अप्रैल, 1930
C) 6 मई, 1930
D) 6 जून, 1930

View Answer