अगस्त 1942 में कहाँ विमान दुर्घटनाग्रस्त हुई थी जिसमें सवार दो विमान चालकों को लोगों ने मार दिया था ?
A) मुंगेर
B) छपरा
C) पटना
D) पूर्णिया
Answer : A
Description :
18 अगस्त, 1942 तथा 30 अगस्त, 1942 को मुंगेर जिले के पसराहा एवं रुइहार में दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरने वाले शाही वायुसेना के कर्मचारियों की हत्या कर दी गई। ग्रामीण क्षेत्रों में घटी इन घटनाओं के पीछे किसी प्रकार के संगठन अथवा योजना का पूर्ण अभाव था। इन अधिकांश अवसरों पर भीड़ नेतृत्वहीन थी और उसके आक्रमण का एकमात्र लक्ष्य साम्राज्य से संबंधित तत्व का नाश करना था, जिसमें यूरोपीय भी सम्मिलित थे।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
वेद के किस ग्रंथ में बिहार के विदेह राज्य में आर्यों के आगमन तथा निवास का साक्ष्य विवरण मिलता है ?
A) शतपथ ब्राह्मण
B) ऐतेरेय ब्राह्मण
C) तैतेरिय ब्राह्मण
D) गोपथ ब्राह्मण
Related Questions - 3
जैन धर्म के 12वें तीर्थंकर वसुपूज्यनाथ की जन्म स्थली कहाँ थी?
A) कुण्डग्राम
B) पटना
C) चम्पा
D) वैशाली
Related Questions - 4
गंगा की उत्तरी सहायक नदियों में सर्वाधिक लम्बी नदी कौन है?
A) बागमती
B) गण्डक
C) कोसी
D) कमला
Related Questions - 5
बिहार राज्य के किस भाग में अपोढ़ मिट्टी (Drift Soil) की प्रधानता है?
A) छोटा नागपुर का पठार
B) गंगा का दक्षिणी मैदान
C) गंगा का उत्तरी मैदान
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं