Question :

अगस्त 1942 में कहाँ विमान दुर्घटनाग्रस्त हुई थी जिसमें सवार दो विमान चालकों को लोगों ने मार दिया था ?


A) मुंगेर
B) छपरा
C) पटना
D) पूर्णिया

Answer : A

Description :


18 अगस्त, 1942 तथा 30 अगस्त, 1942 को मुंगेर जिले के पसराहा एवं रुइहार में दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरने वाले शाही वायुसेना के कर्मचारियों की हत्या कर दी गई। ग्रामीण क्षेत्रों में घटी इन घटनाओं के पीछे किसी प्रकार के संगठन अथवा योजना का पूर्ण अभाव था। इन अधिकांश अवसरों पर भीड़ नेतृत्वहीन थी और उसके आक्रमण का एकमात्र लक्ष्य साम्राज्य से संबंधित तत्व का नाश करना था, जिसमें यूरोपीय भी सम्मिलित थे।


Related Questions - 1


बिहार में अंतिम बार लागू की गई राष्ट्रपति शासन की अवधि 7 मार्च 2005 से 24 नवम्बर 2005 तक थी। इस राष्ट्रपति शासन के सम्बन्ध में कौन-सा कथन असत्य है?  


A) यह बिहार में अब तक लागू रहे राष्ट्रपति शासनों में सबसे अधिक अवधि की राष्ट्रपति शासन थी।
B) बिहार में यह आठवीं बार लागू की गई राष्ट्रपति शासन थी।
C) यह राष्ट्रपति शासन 13वीं विधानसभा के लिए हुए चुनाव के उपरांत लगाया गया।
D) इस राष्ट्रपति शासन की पूरी अवधि तक बूटा सिंह राज्यपाल नहीं रहे थे।

View Answer

Related Questions - 2


प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन कब हुआ था?


A) 583 ई. पू. में
B) 483 ई० पू०
C) 384 ई० पू० में
D) 358 ई० पू०

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में मजदूरी प्रधान गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम कौन-से हैं?


A) ट्राईसेम (TRYSEM)
B) समेकित ग्राम विकास कार्यक्रम
C) मनरेगा
D) राजीव गाँधी योजना

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में पूर्वी भाग की अपेक्षा पश्चिमी भाग की ढाल-


A) कम है
B) अधिक है
C) बराबर है
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


कुषाण साम्राज्य के पतन के उपरांत संभवतः मगध पर शासन किसका था?


A) सातवाहनों का
B) लिच्छवियों का
C) चेदियों का
D) वत्सों का

View Answer