Question :

वह नदियाँ जो बिहार के पश्चिमी भाग से पूर्व की ओर प्रवाहित होते हुए गंगा नदी में मिलती है, सही क्रम दर्शाती है-


A) गंडक-सरयू-बूढ़ी गंडक-बागमती
B) सरयू-गंडक-बूढ़ी गंडक-बागमती
C) सरयू-बूढ़ी गंडक-गंडक-बागमती
D) बागमती-बूढ़ी गंडक-गंडक-कोसी

Answer : B

Description :


उत्तर बिहार की नदियाँ जो पश्चिमी भाग से पूर्व की ओर प्रवाहित होते हुए गंगा नदी में मिल जाती है उनका क्रम निम्नलिखित है-सरयू (घाघरा) –गंडख- बूढ़ीगंडक-बागमती।


Related Questions - 1


जिला शिक्षा समिति का अध्यक्ष कौन होता है?


A) जिला पदाधिकारी
B) जिला विकास पदाधिकारी
C) जिला शिक्षा पदाधिकारी
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में शीतकालीन वर्षा निम्नलिखित में किस कारण होती है?


A) लौटते मनसूनों से
B) बंगाल की खाड़ी से आने वाले चक्रवातों से
C) मानसूनी हवाओं से
D) भूमध्यसागर की ओर से आने वाले चक्रवातों से

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय स्थापित की गई है-


A) पटना में
B) भागलपुर में
C) नालंदा में
D) बिहटा में

View Answer

Related Questions - 4


राज्य में नलकूपों से सर्वाधिक सिंचाई किस जिले में की जाती है?


A) सीतामढ़ी
B) समस्तीपुर
C) भोजपुर
D) दरभंगा

View Answer

Related Questions - 5


जगतनारायण लाल को किस जेल भेजा गया?


A) बांकीपुर जेल
B) कैम्प जेल
C) भागलपुर जेल
D) हजारीबाग जेल

View Answer