Question :

वह नदियाँ जो बिहार के पश्चिमी भाग से पूर्व की ओर प्रवाहित होते हुए गंगा नदी में मिलती है, सही क्रम दर्शाती है-


A) गंडक-सरयू-बूढ़ी गंडक-बागमती
B) सरयू-गंडक-बूढ़ी गंडक-बागमती
C) सरयू-बूढ़ी गंडक-गंडक-बागमती
D) बागमती-बूढ़ी गंडक-गंडक-कोसी

Answer : B

Description :


उत्तर बिहार की नदियाँ जो पश्चिमी भाग से पूर्व की ओर प्रवाहित होते हुए गंगा नदी में मिल जाती है उनका क्रम निम्नलिखित है-सरयू (घाघरा) –गंडख- बूढ़ीगंडक-बागमती।


Related Questions - 1


रघुनाथ ब्रह्मचारी नामक क्रांतिकारी किस जिले से संबंधित थे ?


A) सारण
B) चम्पारण
C) बेगूसराय
D) भागलपुर

View Answer

Related Questions - 2


फलों के राष्ट्रीय उत्पादन में बिहार राज्य की हिस्सेदारी कितनी है?


A) 5.8%
B) 5.6%
C) 4.6%
D) 6.4%

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से पूरे देश में केवल दो प्रांत थे जिन्होंने कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन के पूर्व ही असहयोग का समर्थन किया था ?


A) गुजरात एवं बिहार
B) गुजरात एवं पंजाब
C) गुजरात एवं बंगाल
D) गुजरात एवं राजस्थान

View Answer

Related Questions - 4


बिहार से अलग कर ओडिशा को नया प्रांत कब बनाया गया था?


A) 1912 में
B) 1927 में
C) 1936 में
D) 1937 में

View Answer

Related Questions - 5


शिव का एक प्रसिद्ध स्थान गुप्तेश्वर मन्दिर कहाँ स्थित है?


A) कैमूर की पहाड़ियों में
B) जेठियान की पहाड़ियों में
C) गिरियक की पहाड़ियों में
D) खड़गपुर की पहाड़ियों में

View Answer