Question :
A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच
Answer : B
छठी शताब्दी ई. पू. में भारत में 16 महाजनपदों का उदय हुआ। इनमें कितने महाजनपद वर्तमान बिहार के क्षेत्रों में स्थित थी?
A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच
Answer : B
Description :
छठी शताब्दी ई.पू. में भारत में सोलह महाजनपदों के अस्तित्व का उल्लेख बौद्ध ग्रंथ ‘अंगुत्तर निकाय’ तथा जैन ग्रंथ ‘भगवती सूत्र’ में मिलता है। इनमें मगध, अंग एवं वज्जि महाजनपद वर्तमान बिहार में स्थित थे। इनमें से कोई नहीं महाजनपदों में मगध सर्वाधिक शक्तिशाली था।
Related Questions - 1
सूची-। में बिहार में किसानों की श्रेणी दी गई है, सूची-।। में जोतों का प्रतिशत दिया गया है, सह-संबधित कीजिए और सही कूट का चयन कर सही उत्तरी दीजिए
सूची-। | सूची-।। |
(a) छोटी (1-2 हेक्टेयर) | 5.7% |
(b) अर्द्ध-मध्यम (2-4 हेक्टेयर) | 0.1% |
(c) मध्यम (4-10 हेक्टेयर) | 9.6% |
(d) बड़ी (10 हेक्टेयर से ऊपर) | 1.7% |
कूटः A B C D
A) 1 2 3 4
B) 4 2 1 3
C) 4 3 2 1
D) 3 1 4 2
Related Questions - 2
बिहार राज्य में कुल सिंचित क्षेत्र के कितना प्रतिशत सिंचाई नहरों से होती है?
A) 40%
B) 30%
C) 33%
D) 35%
Related Questions - 3
बिहार में बीहपुर की घटना का सम्बन्ध किससे है?
A) सांप्रदायिक दंगों से
B) सत्याग्रह आंदोलन से
C) भारत छोड़ो आंदोलन से
D) मुस्लिम लीग की अधिवेशन से
Related Questions - 4
बिहार का भारत में लाल मिर्च के उत्पादन में कौन-सा स्थान है?
A) दूसरा
B) तीसरा
C) चौथा
D) पाँचवाँ