Question :

छठी शताब्दी ई. पू. में भारत में 16 महाजनपदों का उदय हुआ। इनमें कितने महाजनपद वर्तमान बिहार के क्षेत्रों में स्थित थी?


A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच

Answer : B

Description :


छठी शताब्दी ई.पू. में भारत में सोलह महाजनपदों के अस्तित्व का उल्लेख बौद्ध ग्रंथ ‘अंगुत्तर निकाय’ तथा जैन ग्रंथ ‘भगवती सूत्र’ में मिलता है। इनमें मगध, अंग एवं वज्जि महाजनपद वर्तमान बिहार में स्थित थे। इनमें से कोई नहीं महाजनपदों में मगध सर्वाधिक शक्तिशाली था।


Related Questions - 1


बिहार में कौन खरीफ फसल नहीं है?


A) आलू
B) गन्ना
C) अरहर
D) धान

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में लोक सभा चुनाव 2009 में जदयू का स्थान था-


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में प्रथम बार निर्वाचित लोकप्रिय सरकार कब बनी थी?


A) सन् 1930 में
B) सन् 1939 में
C) सन् 1937 में
D) सन् 1947 में

View Answer

Related Questions - 4


महावीर की मृत्यु (निर्वाण) कहाँ हुई थी?


A) वैशाली में
B) पावापुरी में
C) पटना में
D) राजगृह में

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में प्रति हजार वर्ग किलोमीटर रेलमार्ग सघनता है-


A) 40.15 वर्ग किलोमीटर
B) 36.15 वर्ग किलोमीटर
C) 32.15 वर्ग किलोमीटर
D) 30.15 वर्ग किलोमीटर

View Answer