छठी शताब्दी ई. पू. में भारत में 16 महाजनपदों का उदय हुआ। इनमें कितने महाजनपद वर्तमान बिहार के क्षेत्रों में स्थित थी?
A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच
Answer : B
Description :
छठी शताब्दी ई.पू. में भारत में सोलह महाजनपदों के अस्तित्व का उल्लेख बौद्ध ग्रंथ ‘अंगुत्तर निकाय’ तथा जैन ग्रंथ ‘भगवती सूत्र’ में मिलता है। इनमें मगध, अंग एवं वज्जि महाजनपद वर्तमान बिहार में स्थित थे। इनमें से कोई नहीं महाजनपदों में मगध सर्वाधिक शक्तिशाली था।
Related Questions - 1
मोहम्मद जुब्वैर ने असहयोग आंदोलन में किस जिला का नेतृत्व किया था ?
A) शाहाबाद
B) नालंदा
C) मुंगेर
D) सारण
Related Questions - 2
बिहार राज्य सरकार ने कब से बिक्री करों की जगह मूल्य वर्धित कर (वी.ए.टी.) की व्यवस्था अपनाई है?
A) जनवरी 2006
B) जनवरी 2007
C) मार्च 2005
D) अप्रैल 2005
Related Questions - 3
बाढ़ के प्रभावित उत्तर बिहार के प्रमुख जिले का समूह कौन है?
A) पᵒ चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा और मुजफ्फरपूर
B) पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनीध, सहरसा और खगड़िया
C) केवल 2
D) 1 और 2 दोनों
Related Questions - 4
नालंदा विश्वविद्यालय की सर्वप्रथम किसने पहचान की थी?
A) अलेक्जेंडर कनिंघम ने
B) विलियम बैंटिक ने
C) मार्टिमर ह्रीलर ने
D) विलियम जोंस ने
Related Questions - 5
बिहार में कौन-सी सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याण योजना भ्रष्टाचार की शिकायत के पश्चात् 1997 में स्थागित कर दी गई है?
A) सामूहिक सुरक्षा पेंशन योजना
B) वस्त्र वितरण योजना
C) संकेतक भत्ता योजना
D) इनमें से कोई नहीं