Question :

छठी शताब्दी ई. पू. में भारत में 16 महाजनपदों का उदय हुआ। इनमें कितने महाजनपद वर्तमान बिहार के क्षेत्रों में स्थित थी?


A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच

Answer : B

Description :


छठी शताब्दी ई.पू. में भारत में सोलह महाजनपदों के अस्तित्व का उल्लेख बौद्ध ग्रंथ ‘अंगुत्तर निकाय’ तथा जैन ग्रंथ ‘भगवती सूत्र’ में मिलता है। इनमें मगध, अंग एवं वज्जि महाजनपद वर्तमान बिहार में स्थित थे। इनमें से कोई नहीं महाजनपदों में मगध सर्वाधिक शक्तिशाली था।


Related Questions - 1


बिहार के किस जिले में लौह अयस्क का खनिज हेमेटाइट पाया जाता है?


A) गया
B) जमुई
C) नवादा
D) भागलपुर

View Answer

Related Questions - 2


तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ। इसमें किए गए कार्य थे-


A) बौद्ध धर्म का दो भागों यानी हीनयान और महायान संप्रदायों में विभाजन
B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत्त और विनयपिटक में हुआ
C) बौद्ध धर्म का दो भागों स्थाविर और महासंधिक के रूप में विभाजन हुआ
D) कुछ कठोर नियम बनाए गए तथा अभिधम्मपिटक का संकलन हुआ।

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में सरस्वती पूजन किस दिन किया जाता है?


A) वैशाख की पूर्णिमा
B) चैत्र मास की शुक्लपक्ष की पंचमी
C) माघ शुक्ल पंचमी, बसन्त पंचमी
D) चैत्र की पूर्णिमा

View Answer

Related Questions - 4


बिहार का मुख्य खाद्यन्न फसल कौन नहीं है?


A) गेहूँ
B) चावल
C) मक्का
D) जौ

View Answer

Related Questions - 5


30 अप्रैल, 1908 के मुजफ्फरपुर बमकांड में किसकी हत्या का प्रयास किया गया था?


A) जज किंग्सफोर्ड
B) प्रिंगले केनेडी
C) जनरल डायर
D) पैथिक लॉरेन्स

View Answer