Question :

छठी शताब्दी ई. पू. में भारत में 16 महाजनपदों का उदय हुआ। इनमें कितने महाजनपद वर्तमान बिहार के क्षेत्रों में स्थित थी?


A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच

Answer : B

Description :


छठी शताब्दी ई.पू. में भारत में सोलह महाजनपदों के अस्तित्व का उल्लेख बौद्ध ग्रंथ ‘अंगुत्तर निकाय’ तथा जैन ग्रंथ ‘भगवती सूत्र’ में मिलता है। इनमें मगध, अंग एवं वज्जि महाजनपद वर्तमान बिहार में स्थित थे। इनमें से कोई नहीं महाजनपदों में मगध सर्वाधिक शक्तिशाली था।


Related Questions - 1


बिहार मे सदावाही नहरों के सिंचाई अधिक प्रचलित कहाँ हैं?


A) मध्य बिहार में
B) उत्तर बिहार में
C) केंद्रीय बिहार में
D) दक्षिण बिहार में

View Answer

Related Questions - 2


1942 ई. के भारत छोड़ो आंदोलन में किस जिला को अपराधी जिला घोषित किया गया था?


A) दरभंगा
B) सारण
C) पटना
D) गया

View Answer

Related Questions - 3


मगध के किस परवर्तीगुप्त सम्राट के शासन काल में चीनी राजदूत वांग-हुएन-त्से भारत की यात्रा की?


A) माधवगुप्त
B) महासेनगुप्त
C) कृष्णगुप्त
D) आदित्य सेन

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत है-


A) 80.35%
B) 84.53%
C) 88.71%
D) 86.27%

View Answer

Related Questions - 5


जायद की फसल उगाने वाले जिलों में कौन-सा जिला शामिल नहीं है?


A) दरभंगा
B) मुजफ्फरपुर
C) सहरसा
D) बांका

View Answer