जय प्रकाश नारायण को राष्ट्रीय स्तर के नेता की पहचान किस संदर्भ में मिली थी?
A) भारत छोड़ो आंदोलन
B) कांग्रेस समाजवादी दल की स्थापना
C) भूदान आंदोलन
D) कांग्रेस कार्यकारिणी समिति का सदस्य बनाया जाना
Answer : A
Description :
जय प्रकाश नारायण को राष्ट्रीय स्तर के नेता की पहचान भारत छोड़ो आंदोलन (1942) के संदर्भ में मिली। 1942 ई. में जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में नेपाल में युवकों को छापामार युद्ध की शिक्षा देने हेतु एक केन्द्र 'आजाद दस्ता' को संगठित किया गया। नेपाल में ही 'आजाद दस्ता' को संगठित किया गया। नेपाल में ही 'आजाद दस्ता' का अखिल भारतीय केन्द्र स्थापित किया गया, जबकि बिहार में प्रांतीय कार्यालय संगठित हुआ। 'आजाद दस्ता' में नेपाल के हनुमाननगर में स्वतंत्र समानान्तर सरकार का गठन किया।
Related Questions - 1
चम्पारण आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था?
A) महात्मा गांधी
B) राजेन्द्र प्रसाद
C) राजकुमार शुक्ल
D) ब्रजकिशोर प्रसाद
Related Questions - 2
बिहार के किस जिले में सोने के नवीन भण्डारों का पता लगा है?
A) गया
B) वैशाली
C) कैमूर
D) मुंगेर
Related Questions - 3
बिहार के किस क्षेत्र में मैथिली भाषा बहुतायत में प्रचलित है?
A) पाटलिपुत्र क्षेत्र में
B) तिरहुत क्षेत्र में
C) सारण क्षेत्र में
D) मगध क्षेत्र में
Related Questions - 4
भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 15 अगस्त, 1942 को छपरा के टाउन हॉल में किनकी अध्यक्षता में एक विराट सभा का आयोजन किया गया था?
A) शांति देवी
B) रामप्यारी देवी
C) सरिता देवी
D) प्रभावती देवी
Related Questions - 5
बिहार में चीनी उद्योग प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत निजी क्षेत्र में स्थापित क्षमता को मंजूरी दी गई है-
A) 4500 टीᵒ सीᵒ डीᵒ पेराई क्षमता
B) 2500 टीᵒ सीᵒ डीᵒ पेराई क्षमता
C) 3000 टीᵒ सीᵒ डीᵒ पेराई क्षमता
D) 3500 टीᵒ सीᵒ डीᵒ पेराई क्षमता