Question :

जय प्रकाश नारायण को राष्ट्रीय स्तर के नेता की पहचान किस संदर्भ में मिली थी?


A) भारत छोड़ो आंदोलन
B) कांग्रेस समाजवादी दल की स्थापना
C) भूदान आंदोलन
D) कांग्रेस कार्यकारिणी समिति का सदस्य बनाया जाना

Answer : A

Description :


जय प्रकाश नारायण को राष्ट्रीय स्तर के नेता की पहचान भारत छोड़ो आंदोलन (1942) के संदर्भ में मिली। 1942 ई. में जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में नेपाल में युवकों को छापामार युद्ध की शिक्षा देने हेतु एक केन्द्र 'आजाद दस्ता' को संगठित किया गया। नेपाल में ही 'आजाद दस्ता' को संगठित किया गया। नेपाल में ही 'आजाद दस्ता' का अखिल भारतीय केन्द्र स्थापित किया गया, जबकि बिहार में प्रांतीय कार्यालय संगठित हुआ। 'आजाद दस्ता' में नेपाल के हनुमाननगर में स्वतंत्र समानान्तर सरकार का गठन किया।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में शराब बनाने का कारखाना स्थित हैं-


A) सीवान, बेतिया, मुंगेर, छपरा एवं समस्तीपुर
B) नालंदा, राजगीर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर एवं बांका
C) बिहारशरीफ, मधुबनी, अररिया और किशनगंज
D) गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, भागलपुर और रीगा (सीतामढ़ी)

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में शहरी स्थानीय निकायों (नगर निगम, नगर परिषद्, नगर पंचायत) के चुनाव अंतिम बार कब हुए?


A) जुलाई 2007
B) नवम्बर 2008
C) अगस्त 2007
D) मई 2007

View Answer

Related Questions - 3


किस शासक ने स्वयं को 'लिच्छवी दोहित्र' कहा है ?


A) चंद्रगुप्त प्रथम
B) समुद्रगुप्त
C) चन्द्रगुप्त द्वितीय
D) अजातशत्रु

View Answer

Related Questions - 4


अशोक की राजधानी कहाँ थी ?


A) पाटलिपुत्र
B) वाराणसी
C) सांची
D) उज्जयिनी

View Answer

Related Questions - 5


पटना नगर पर 24 जून 1763 को किसने अधिकार कर लिया था ?


A) एलिस ने
B) अलैक्जेंडर ने
C) हेक्टर मुनरो ने
D) कार्नवालिस ने

View Answer