Question :

जय प्रकाश नारायण को राष्ट्रीय स्तर के नेता की पहचान किस संदर्भ में मिली थी?


A) भारत छोड़ो आंदोलन
B) कांग्रेस समाजवादी दल की स्थापना
C) भूदान आंदोलन
D) कांग्रेस कार्यकारिणी समिति का सदस्य बनाया जाना

Answer : A

Description :


जय प्रकाश नारायण को राष्ट्रीय स्तर के नेता की पहचान भारत छोड़ो आंदोलन (1942) के संदर्भ में मिली। 1942 ई. में जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में नेपाल में युवकों को छापामार युद्ध की शिक्षा देने हेतु एक केन्द्र 'आजाद दस्ता' को संगठित किया गया। नेपाल में ही 'आजाद दस्ता' को संगठित किया गया। नेपाल में ही 'आजाद दस्ता' का अखिल भारतीय केन्द्र स्थापित किया गया, जबकि बिहार में प्रांतीय कार्यालय संगठित हुआ। 'आजाद दस्ता' में नेपाल के हनुमाननगर में स्वतंत्र समानान्तर सरकार का गठन किया।


Related Questions - 1


बिहार में गंगा के मैदान की पुरानी कछारी मिट्टी कहलाती है?


A) भाबर
B) बलसुंदरी
C) खादर
D) खोंडोलाइट

View Answer

Related Questions - 2


प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन किसके शासनकाल में हुआ था ?


A) बिम्बिसार
B) अजातशत्रु
C) कालाशोक
D) अशोक

View Answer

Related Questions - 3


मुकर्रब खान को बिहार का सूबेदार कब नियुक्त किया गया था?


A) 1618 ई.
B) 1619 ई.
C) 1620 ई.
D) 1621 ई.

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के किस नेता ने महात्मा गाँधी के साथ किसान आंदोलन का नेतृत्व किया था?


A) बाबा रामचन्द्र
B) डा. राजेन्द्र प्रसाद
C) राजकुमार शुक्ल
D) रफी अहमद किदवई

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2014 में बिहार में राष्ट्रीय उच्चपथ (NH) की कुल लंबाई कितनी थी?


A) 3989 किᵒमीᵒ
B) 8156 किᵒमीᵒ
C) 3735 किᵒमीᵒ
D) 3818 किᵒमीᵒ

View Answer