Question :

जय प्रकाश नारायण को राष्ट्रीय स्तर के नेता की पहचान किस संदर्भ में मिली थी?


A) भारत छोड़ो आंदोलन
B) कांग्रेस समाजवादी दल की स्थापना
C) भूदान आंदोलन
D) कांग्रेस कार्यकारिणी समिति का सदस्य बनाया जाना

Answer : A

Description :


जय प्रकाश नारायण को राष्ट्रीय स्तर के नेता की पहचान भारत छोड़ो आंदोलन (1942) के संदर्भ में मिली। 1942 ई. में जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में नेपाल में युवकों को छापामार युद्ध की शिक्षा देने हेतु एक केन्द्र 'आजाद दस्ता' को संगठित किया गया। नेपाल में ही 'आजाद दस्ता' को संगठित किया गया। नेपाल में ही 'आजाद दस्ता' का अखिल भारतीय केन्द्र स्थापित किया गया, जबकि बिहार में प्रांतीय कार्यालय संगठित हुआ। 'आजाद दस्ता' में नेपाल के हनुमाननगर में स्वतंत्र समानान्तर सरकार का गठन किया।


Related Questions - 1


बिहार में तीनकठिया प्रथा सर्वाधिक प्रचलित थी-


A) चम्पारण में
B) बक्सर में
C) नवादा में
D) गया में

View Answer

Related Questions - 2


मगध के किस परवर्ती गुप्त सम्राट के बारे में कहा गया है कि 'उसने समुद्रतट तथा हिमालय के शत्रुओं को जीता था ?


A) दामोदर गुप्त
B) आदित्य सेन
C) कृष्णगुप्त
D) जीवितगुप्त

View Answer

Related Questions - 3


वर्तमान बिहार में बिजली उत्पादन का कितना प्रतिशत बचा रह गया है?


A) 40.4%
B) 45.4%
C) 20.2%
D) 29.6%

View Answer

Related Questions - 4


बिहार की सीमा से संबंधित कौन-सा कथन सही है?


A) बिहार राज्य की सीमा को स्पर्श करने वाली भारत के राज्यों की संख्या तीन है।
B) देश के झारखण्ड, उत्तर प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल राज्य बिहार राज्य की सीमा को स्पर्श करती है।
C) सोमेश्वर की श्रेणी के शीर्ष भाग बिहार और नेपाल के बीच सीमा रेखा के रुप में जाना जाता है।
D) उपर्युक्त सभी।

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में बरौनी का तेलशोधक कारखाना किस देश के सहयोग से बना है?


A) रुस
B) जर्मनी
C) ब्रिटेन
D) अमेरिका

View Answer