Question :

अशोक का धम्म था-


A) नैतिक आचार संहिता
B) प्रशासनिक संहिता
C) युद्ध संहिता
D) उपर्युक्त सभी

Answer : A

Description :


अशोक के अपनी प्रजा के नैतिक विकास के लिए जिन आचारों संहिता के पालन की बात कही उसे ही अभिलेखों में 'धम्म' कहा गया। अशोक के दूसरे एवं सातवें स्तम्भ लेख में उन गुणों का वर्णन है जो 'धम्म' का निर्माण करते हैं। अशोक के 'धम्म' की परिभाषा 'राहुलोवादसुत्त' से ली गई है। भाबु (वैराट) लघु शिलाभिलेख में भी अशोक के धम्म का उल्लेख मिलता है।


Related Questions - 1


अर्थशास्त्र के लेखक कौन हैं ?


A) कालिदास
B) कौटिल्य
C) भवभूति
D) मिलिन्द

View Answer

Related Questions - 2


बिहार कांग्रेस मंत्रिमंडल (1937-39) द्वारा कौन से कार्य किए गए थे?


A) हरिजनों की शिक्षा एवं उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार सम्बन्धी कार्य
B) बिहार टेनेन्सी अमेण्डमेंट एक्ट (1938)
C) बंदियों को रिहाई, कई पुस्तकों एवं प्रकाशनों पर से प्रतिबन्ध की समाप्ति एवं के.टी. शाह की अध्यक्षता में शिक्षा पुनर्गठन समिति की स्थापना
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


त्रिवेणी नहर किस नदी पर निर्मित है?


A) कोसी
B) सोन
C) गंडक
D) कमला

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में अधिकतर चीनी मिलें किस क्षेत्र में स्थापित है?


A) गंगा के उत्तरी मैदान
B) कोसी एवं महानंदा के मध्य भाग
C) गंडक एवं कोसी के मध्य भाग
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


वहाबी आंदोलन के समय पटना का कमिश्नर कौन था ?


A) ई. ए. सैमुअल्स
B) विन्सेट आयर
C) विलियम टेलर
D) कैप्टन डनवर

View Answer