Question :

अशोक का धम्म था-


A) नैतिक आचार संहिता
B) प्रशासनिक संहिता
C) युद्ध संहिता
D) उपर्युक्त सभी

Answer : A

Description :


अशोक के अपनी प्रजा के नैतिक विकास के लिए जिन आचारों संहिता के पालन की बात कही उसे ही अभिलेखों में 'धम्म' कहा गया। अशोक के दूसरे एवं सातवें स्तम्भ लेख में उन गुणों का वर्णन है जो 'धम्म' का निर्माण करते हैं। अशोक के 'धम्म' की परिभाषा 'राहुलोवादसुत्त' से ली गई है। भाबु (वैराट) लघु शिलाभिलेख में भी अशोक के धम्म का उल्लेख मिलता है।


Related Questions - 1


किस स्थान की सर्वप्रथम पहचान प्रसिद्ध पुरातत्वशास्त्री अलेक्जेंडर कनिंघम ने की थी?


A) नालंदा
B) तेलियागढ़ी
C) चिरांद
D) पावापुरी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय स्थापित की गई है-


A) पटना में
B) भागलपुर में
C) नालंदा में
D) बिहटा में

View Answer

Related Questions - 3


देश में मखाना का उत्पादन सर्वाधिक कहाँ होता है?


A) झारखंड
B) पंᵒ बंगाल
C) उत्तर प्रदेश
D) बिहार

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से पूरे देश में केवल दो प्रांत थे जिन्होंने कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन के पूर्व ही असहयोग का समर्थन किया था ?


A) गुजरात एवं बिहार
B) गुजरात एवं पंजाब
C) गुजरात एवं बंगाल
D) गुजरात एवं राजस्थान

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में संपूर्ण साक्षरता दर में महिला-पुरुष विषमता सर्वाधिक किस जिले की है।


A) पटना
B) भोजपुर
C) सुपौल
D) किशनगंज

View Answer