Question :
A) नैतिक आचार संहिता
B) प्रशासनिक संहिता
C) युद्ध संहिता
D) उपर्युक्त सभी
Answer : A
अशोक का धम्म था-
A) नैतिक आचार संहिता
B) प्रशासनिक संहिता
C) युद्ध संहिता
D) उपर्युक्त सभी
Answer : A
Description :
अशोक के अपनी प्रजा के नैतिक विकास के लिए जिन आचारों संहिता के पालन की बात कही उसे ही अभिलेखों में 'धम्म' कहा गया। अशोक के दूसरे एवं सातवें स्तम्भ लेख में उन गुणों का वर्णन है जो 'धम्म' का निर्माण करते हैं। अशोक के 'धम्म' की परिभाषा 'राहुलोवादसुत्त' से ली गई है। भाबु (वैराट) लघु शिलाभिलेख में भी अशोक के धम्म का उल्लेख मिलता है।
Related Questions - 1
सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में अनुसूचित जनजाति की न्यूनतम जनसंख्या प्रतिशत किस जिला में है?
A) शिवहर
B) दरभंगा
C) खगड़िया
D) मधुबनी
Related Questions - 2
बिहार में मौर्यकालीन अभिलेख मिले हैं-
A) लौरिया अरेराज (चंपारण) से
B) लौरिया नंदनगढ़ (चंपारण) से
C) रामपुरवा (चंपारण) से
D) उपर्युक्त सभी से
Related Questions - 3
शेरशाह ने किस युद्ध में हुमायूँ को पराजित किया था ?
A) चौसा का युद्ध
B) बिलग्राम अथवा कन्नौज का युद्ध
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
उत्तरी बिहार के विस्तृत मैदान की सबसे पूर्वी नदी जो गंगा में मिलती है?
A) बागमती
B) कमला
C) सरयू
D) महानंदा
Related Questions - 5
बौद्ध साहित्य विनयपिटक एवं दीर्घनिकाय से किसके बारे में जानकारी मिलती है?
A) मगध के राजतंत्र एवं वैशाली के गणतंत्रों के बाले में
B) मौर्योत्तर बिहार के बारे में
C) उपर्युक्त (1) एवं (2) दोनों के बारे में
D) न ही (1) और न ही (2) के बारे में