Question :

अशोक का धम्म था-


A) नैतिक आचार संहिता
B) प्रशासनिक संहिता
C) युद्ध संहिता
D) उपर्युक्त सभी

Answer : A

Description :


अशोक के अपनी प्रजा के नैतिक विकास के लिए जिन आचारों संहिता के पालन की बात कही उसे ही अभिलेखों में 'धम्म' कहा गया। अशोक के दूसरे एवं सातवें स्तम्भ लेख में उन गुणों का वर्णन है जो 'धम्म' का निर्माण करते हैं। अशोक के 'धम्म' की परिभाषा 'राहुलोवादसुत्त' से ली गई है। भाबु (वैराट) लघु शिलाभिलेख में भी अशोक के धम्म का उल्लेख मिलता है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य के 1974 के छात्र आंदोलन का नाम ‘संपूर्ण क्रांति’ किसने दिया था?


A) लालू प्रसाद यादव
B) नीतीश कुमार
C) जय प्रकाश नारायण
D) सुशील मोदी

View Answer

Related Questions - 2


2001 के जनगणना के तुलना में 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार में महिलाओं की साक्षरता दर में-


A) बढ़ोतरी हुई है
B) कमी हुई है
C) बहुत बढ़ोतरी हुई है
D) बहुत कमी हुई है

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में गुप्त शक्ति के संगठन का श्रेय किसे दिया जाता है ?


A) चंद्रगुप्त प्रथम को
B) चंद्रगुप्त द्वितीय को
C) समुद्रगुप्त को
D) कुमार गुप्त को

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य के पश्चिमोत्तर कोने पर हिमालय की एक छोटी श्रेणी है उसे क्या कहते हैं?


A) सोमेश्वर की पहाड़ी
B) कैमूर की पहाड़ी
C) गिरियक की पहाड़ी
D) बराबर की पहाड़ी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में समान स्कूल प्रणाली आयोग का गठन कब हुआ था?


A) अगस्त 2005 में
B) अगस्त 2006 में
C) नवम्बर 2006 में
D) अप्रैल 2007 में

View Answer