Question :

भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में 9 अगस्त, 1942 को डा. राजेन्द्र प्रसाद को गिरफ्तार कर किस जेल में रखा गया था?


A) यरवदा
B) छपरा
C) बांकीपुर (पटना)
D) गया

Answer : C

Description :


8 अगस्त, 1942 को भारत छोड़ो प्रस्ताव पारित होन के तुरंत बाद कांग्रेस के अधिकतर नेता गिरफ्तार कर लिए गए। 9 अगस्त, 1942 को राजेन्द्र प्रसाद को गिरफ्तार कर बांकीपुर (पटना) जेल में रखा गया।


Related Questions - 1


बिहार के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र की पहाड़ियाँ किस समूह की है?


A) विंध्यन
B) टर्शियरी
C) आर्कियन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


साइमन कमीशन पटना कब आया था?


A) 12 नवम्बर, 1928
B) 12 जनवरी, 1929
C) 12 दिसम्बर, 1928
D) 28 दिसम्बर, 1928

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के किस भाग में अपोढ़ मिट्टी की प्रधानता है?


A) गंगा का उत्तरी मैदान
B) गंगा का दक्षिणी मैदान
C) छोटानागपुर का पठार
D) कैमूल पहाड़ी

View Answer

Related Questions - 4


पश्चिम चम्पारण जिला के शिवालिक पहाड़ी में इनमें किस चट्टान की प्रधानता है?


A) आग्नेय
B) परतदार
C) रुपान्तरित
D) पाताली

View Answer

Related Questions - 5


बोध गया में महाबोधि मंदिर कहाँ बनाया गया था?


A) गौतम बुद्ध पैदा हुए थे
B) गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम प्रवचन दिया
C) गौतम बुद्ध ने स्नान किया था
D) गौतम बुद्ध की मृत्यु हुई थी

View Answer