Question :

पटना को प्रांतीय राजधानी किसने बनाया था?


A) शेरशाह ने
B) अलाउद्दीन हुसैन शाह ने
C) इब्राहिम लोदी ने
D) राजकुमार अजीम ने

Answer : A

Description :


पटना गंगा नदी के किनारे होने के कारण तथा सामरिक महत्व के कारण शेरशाह ने इसे प्रांतीय राजधानी बनाया था।


Related Questions - 1


बिहार में जनजातीय उपयोजना के क्षेत्र के अनुसूचित जाति/जनजाति के बन्धुआ मजदूरों को कितनी धनराशि सहायता के रुप में प्रदान की जाती है?


A) 1,250 रुपये
B) 5,550 रुपये
C) 6,250 रुपये
D) 7,050 रुपये

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में प्रोजेक्ट टाइगर के अंतर्गत आने वाले अभयारण्य कौन हैं??


A) वाल्मीकि नगर
B) भीम बाँध
C) संजय गाँधी जैविक अद्यान
D) अ एवं ब दोनों

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में ब्रिटिश-विरोधी संघर्ष के दौरान फ्रेडरिक ऐंग्लिस ने किसकी छापामार युद्ध की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है?


A) कुँवर सिंह तथा अमर सिंह
B) विलायत अली तथा पीस अली
C) प्रबल शाही
D) सुजान सिंह

View Answer

Related Questions - 4


मेगास्थनीज का पाटलिपुत्र में कब आगमन हुआ था ?


A) 315 ई. पू. में
B) 305 ई. पू. में
C) 311 ई. पू. में
D) 320 ई. पू. में

View Answer

Related Questions - 5


अशोक के समय मौर्य साम्राज्य में पांच प्रांत का उल्लेख मिलता है। प्राशी या प्राची प्रांत (पूर्वी प्रदेश) की राजधानी कौन थी?


A) वैशाली
B) राजगृह
C) तोसली
D) पाटलिपुत्र

View Answer