Question :

बिहार में असहयोग आंदोलन के सर्वप्रमुख नेता कौन थे?


A) मजहरुल हक
B) राजेन्द्र प्रसाद एवं हसन इमाम
C) सच्चिदानंद सिन्हा
D) ब्रजकिशोर

Answer : B

Description :


बिहार में असहयोग आंदोलन के सर्वप्रमुख नेता राजेन्द्र प्रसाद एवं हसन इमाम थे। असहयोग आंदोलन का बिहार में व्यापक प्रभाव रहा। राजेन्द्र प्रसाद एवं हसन इमाम ने हड़ताल को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बिहार के कई शहरों में भी शांतिपूर्ण हड़ताल का आयोजन किया गया। समाज के सभी वर्गों ने इस हड़ताल में सहयोग दिया।


Related Questions - 1


बिहार में ग्रामसभा के गठन के लिए किसी गाँव की न्यूनतम जनसंख्या होनी चाहिए-


A) 250
B) 500
C) 750
D) 1000

View Answer

Related Questions - 2


ई. पू. में छठी शताब्दी में मगध में कौन-सा राज्य स्थापित था ?


A) हर्यक वंश
B) नन्द वंश
C) मौर्य वंश
D) शाक्य वंश

View Answer

Related Questions - 3


बिहार प्रदेश में मानसून लौटना कब प्रारंभ होता है?


A) अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में
B) अक्टूबर के मध्य में
C) अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में
D) नवम्बर के प्रथम सप्ताह में

View Answer

Related Questions - 4


मलिक इब्राहिम या मलिक बया बिहार का प्रशासक किस काल में था?


A) ममलूक काल
B) खिलजी काल
C) तुगलक काल
D) लोदी काल

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में खेलों से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?


A) बिहार ओलम्पिक संघ बिहार में खेलों
B) बिहार हॉकी संघ का गठन 1986 ई. में हुआ था
C) बिहार में हॉकी की शुरुआत 1904 ई. मे पटना कॉलेज के मैदान से हुई।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer