Question :

सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार के चार सर्वाधिक साक्षर जिले (अवरोही या घटते क्रम में) हैं-


A) रोहतास – मुंगेर – भोजपुर - औरंगाबाद
B) पटना – मुंगेर – भागलपुर - रोहतास
C) पटना – भागलपुर – मुंगेर - नालंदा
D) पटना – नालंदा – भोजपुर - मुंगेर

Answer : A

Description :


रोहतास – 73.37%

मुंगेर – 70.46%

भोजपुर – 70.47%

औरंगाबाद – 70.32%


Related Questions - 1


वेद के किस ग्रंथ में बिहार के विदेह राज्य में आर्यों के आगमन तथा निवास का साक्ष्य विवरण मिलता है ?


A) शतपथ ब्राह्मण
B) ऐतेरेय ब्राह्मण
C) तैतेरिय ब्राह्मण
D) गोपथ ब्राह्मण

View Answer

Related Questions - 2


वह नदियाँ जो बिहार के पश्चिमी भाग से पूर्व की ओर प्रवाहित होते हुए गंगा नदी में मिलती है, सही क्रम दर्शाती है-


A) गंडक-सरयू-बूढ़ी गंडक-बागमती
B) सरयू-गंडक-बूढ़ी गंडक-बागमती
C) सरयू-बूढ़ी गंडक-गंडक-बागमती
D) बागमती-बूढ़ी गंडक-गंडक-कोसी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार कहाँ विस्तृत है?


A) कर्क रेखा के उत्तर में
B) कर्क रखा के दक्षिण में
C) कर्क रेखा के उत्तर तथा दक्षिण में
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


पाटलिपुत्र में स्थित चन्द्रगुप्त का महल मुख्यतः बना था ?


A) ईंटों का
B) पत्थर का
C) लकड़ी का
D) मिट्टी का

View Answer

Related Questions - 5


सिकंदर लोदी ने 1495-96 में किसे बिहार का प्रभारी नियुक्त किया ?


A) इब्राहिम लोदी
B) हसन खाँ
C) बहार खाँ नूहानी
D) दरिया खाँ नूहानी

View Answer