Question :

जनगणना 2011 के अनुसार बिहार के जिले का घटते क्रम में जनसंख्या घनत्व का सही क्रम है-


A) पटना-दरभंगा-वैशाली-बेगूसराय
B) पटना-वैशाली-दरभंगा-सारण
C) दरभंगा-वैशाली-पटना-सारण
D) सारण-वैशाली-दरभंगा-पटना

Answer : A

Description :


वर्ष 2011 के जनगणना के अनुसार घटते क्रम में जनसंख्या घनत्व का सही क्रम है।

 

सही क्रम है

पटना – (1823)

दरभंगा – (1728)

वैशाली – (1717)

बेगूसराय – (1549)


Related Questions - 1


हर्यक वंश का अंतिम शासक कौन था ?


A) उदयिन
B) नागदशक
C) अनिरुद्ध
D) अजातशत्रु

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के प्राचीन व नवीन नगरों के युग्मों में कौन-सा युग्म असत्य है?


A) पाटलिपुत्र (पटना)
B) बज्रासन (बोधगया)
C) वैशाली (भागलपुर)
D) उदन्तपुर (बिहारशरीफ)

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य के किस महिला खिलाड़ी ने अखिल भारतीय महिला बैडमिन्टन चैम्पियनशिप जीता है?


A) सरोजनी गोगटे
B) पूर्णिमा महतो
C) सरोजनी नायडु
D) अर्चना रानी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में किस तिथि को “शिक्षा दिवस” के रुप में मनाया जाता है?


A) 11 नवम्बर
B) 1 दिसम्बर
C) 11 अक्टूबर
D) 12 दिसम्बर

View Answer

Related Questions - 5


1763 ई. में पटना स्थित अंग्रेजों की फैक्ट्री पर किसने अधिकार कर लिया था?


A) नवाब सिराजुद्दौला ने
B) नवाब मीरजाफर ने
C) नवाब मीरकासिम ने
D) शाह आलम द्वितीय ने

View Answer