Question :

जनगणना 2011 के अनुसार बिहार के जिले का घटते क्रम में जनसंख्या घनत्व का सही क्रम है-


A) पटना-दरभंगा-वैशाली-बेगूसराय
B) पटना-वैशाली-दरभंगा-सारण
C) दरभंगा-वैशाली-पटना-सारण
D) सारण-वैशाली-दरभंगा-पटना

Answer : A

Description :


वर्ष 2011 के जनगणना के अनुसार घटते क्रम में जनसंख्या घनत्व का सही क्रम है।

 

सही क्रम है

पटना – (1823)

दरभंगा – (1728)

वैशाली – (1717)

बेगूसराय – (1549)


Related Questions - 1


किस विद्वान के अनुसार चंद्रगुप्त मौर्य ने पालिब्रोथस (पाटलिपुत्रक) उपनाम धारण किया था ?


A) विलियम जॉस
B) प्लूटार्क
C) जस्टिन
D) स्ट्रैबो

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के राजगीर परगना के कौन से स्थानीय नेता ने 1857 के आंदोलन में स्वयं को राजा घोषित किया था ?


A) कुशल सिंह
B) हैदर अली खाँ
C) कुँवर सिंह
D) पीताम्बर शाही

View Answer

Related Questions - 3


किस अंग्रेज अधिकारी ने कुँवर सिंह को मिलने के लिए पटना आमंत्रित किया था?


A) सैमूयल्स
B) आयर
C) टेलर
D) लुगार्ड

View Answer

Related Questions - 4


वर्तमान में बिहार को प्रति व्यक्ति आय सम्पूर्ण भारत के राज्यों में कौन-सा स्थान रखता है।


A) पंद्रहवाँ
B) सोलहवाँ
C) 23वाँ
D) 29वाँ

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, पूरा किस जिले में स्थित है?


A) दरभंगा
B) समस्तीपुर
C) मुजफ्फरपुर
D) भागलपुर

View Answer